सहरसा। जिले में चलाया जाएगा कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान
- एक सत्र स्थल पर कम से कम 150 कोविड- 19 टीका लगाये जाने के निर्देश।
- बनायी गई है सूक्ष्म कार्ययोजना एवं किया जाएगा सघन अनुश्रवण।
-किया जाएगा लाभार्थियों को उत्प्रेरित एवं जागरूक।
सहरसा। जिले में कोविड- 19 टीकाकरण कार्य प्रगति पर है। राज्य सरकार द्वारा 6 माह में 6 करोड़ कोविड- 19 टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा राज्य के सभी जिलों में मंगलवार को कोविड- 19 टीकाकारण का महाअभियान चलाये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। उक्त आदेश के आलोक में जिले में मंगलवार को कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा।
♦️ एक सत्र स्थल पर कम से कम 150 कोविड- 19 टीका लगाये जाने के निर्देश -
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिले में अधिक से अधिक सत्र स्थलों का अयोजन किया गया है| एक सत्र स्थल पर कम से कम 150 कोविड- 19 टीका लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस महाअभियान की सफलता के लिए सूक्ष्य कार्योजना तैयार की गई है । जिसमें इस बात का ध्यान रखा गया है कि सत्र स्थलों पर अधिक से अधिक कोविड- 19 टीके की दूसरी डोज लोग ले पायें। एक साथ बड़े पैमाने पर कोविड- 19 टीकाकरण के इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए ए.एन.एम., जी.एन.एम. एवं सत्यापनकर्त्ताओं की व्यवस्था की गई है। इस महाअभियान को परिणामद्योतक बनाने के लिए इसका अनुश्रवण किये जाने पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने बताया- इस महाअभियान का सघन अनुश्रवण किया जाना भी सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए प्रति 3 सत्र स्थलों पर एक पर्यवेक्षक एवं 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई है।
♦️ 75000 व्यक्तियोंं के टीकाकरण के लिए 260 सत्र स्थल किये गए है आयोजित--
महाअभियान को सफल बनाने के लिए 260 सत्र स्थल आयोजित किये गए है। ज़िले के सभी पंचायतों एव नगर निकाय क्षेत्र में विशेष मेगा टीकाकरण अभियान के तहत 75000 व्यक्तियो के टीकाकरण का लक्ष्य है। तटबंध के अंदर एव बाहर सभी क्षेत्रों में टीकाकरण टीम जाकर टीकाकरण करेगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ज़िलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी सहयोग एव समन्वय के निर्देश दिए गए है। प्रथम डोज के साथ साथ दूसरे डोज की अवधि जिनका पूर्ण हो गया है उनका विशेष रूप में टीकाकरण का निर्देश दियाहै। ज़िलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील किया है कि विशेष मेगा टीकाकरण अभियान के अवसर पर जिन्होंने टीकाकरण नही कराया है वे टीकाकरण अवश्य कराये साथ ही जिन्होंने प्रथम डोज का टीका लिया है और निर्धारित अवधि पूरी हो गईं है वे दूसरे डोज का टीका निश्चित रूप में ले ले। संभावित संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। टीकाकरण करा कर स्वम् सुरक्षित रहे और अपने परिवार, समाज एव ज़िला को भी सुरक्षित करे।
♦️ किया जाएगा लाभार्थियों को उत्प्रेरित एवं जागरूक-
कौशल कुमार ने कहा महाअभियान में एक साथ बड़े पैमाने पर लोगों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा सके इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, पंचायत सदस्य, शिक्षक सहित प्रचार प्रसार के साधनों का भी उपयोग किया जा रहा है। वहीं इस महाअभियान के सफल संचालन के लिए अपेक्षित सहयोग सरकार के सभी हितधारी संस्थानों जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग एवं सहयोगी संस्थाओं जैसे- डब्ल्यूएचओ ., यूनिसेफ, केयर, पिरामल, जे.एस.आई., चाई, पी.एफ.आई, एन.आई.पी.आई. आदि से भी सहयोग लिया जा रहा है। महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि हितधारी संस्था कर्मियों से अपेक्षित सहयोग लेते हुए प्रत्येक पंचायत से कम से कम 500 लाभार्थियों को टीका लगवाना सुनिश्चित करवायेंगे।
♦️ ससमय प्रविष्टि की जाएगी सुनिश्चित-
उन्होंने ने बताया यह महाअभियान सुबह 7 बजे से आरंभ हो जाएगा एवं सत्यापनकर्त्ताओं को निदेश दिये गये हैं कि लाभार्थियों का ससमय प्रविष्टि पोर्टल पर करना सुनिश्चित करेंगे ताकि जिले का आंकड़ा पोर्टल पर ससमय परिलक्षित होने पाये।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक