मधेपुरा। कोविड टीकाकरण महाअभियान : 100 से ज्यादा केंद्रों पर लगाए गए 6 हजार से ज्यादा डोज, दूसरा डोज समय से लगवाना महत्वपूर्ण : सिविल सर्जन

 -जिले में अबतक लगाए जा चुके करीब 4 लाख 90 हजार डोज,  

-दूसरा डोज समय से लगवाना महत्वपूर्ण : सिविल सर्जन

मधेपुरा । कोविड टीकाकरण को लेकर जिले में सोमवार को भी महाअभियान जारी रहा।  100 से ज्यादा सेशन साइट पर लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए ।  टीकाकरण केंद्र पर दिनभर वैक्सीन लेने वालों की भीड़ दिखी। स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी जागरूकता अभियान का परिणाम है कि सोमवार को जिले के शहरी वार्ड सहित प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि पर आयोजित कोविड-19 टीकाकरण अभियान में 100 से अधिक केंद्रों के माध्यम से 6 हजार से ज्यादा डोज लगाए गए ।

🔼दूसरा डोज समय से लगवाना महत्वपूर्ण : सिविल सर्जन

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाना हर किसी के लिए सबसे प्रबल सुरक्षा कवच माना जा रहा है। बावजूद इसके अभी भी कई लोग  दोनों डोज लेने से किसी न किसी कारण से वंचित हैं। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है| इसको ले तमाम तरह के प्रयास भी किये जा रहे  हैं । सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही कहते हैं कि दूसरे डोज से वंचित लोगों को चिह्नित  कर टीका का डोज देने का आदेश दिया गया है। इसके लिए जिले में विशेष रूप से अभियान चलाकर दूसरे डोज से वंचित लोगों को टीका लगाया लगाया जा रहा है।  दूसरे डोज से वंचित लाभार्थियों को टीकाकरण कराने के लिए प्रखंड के सभी चिकित्सा प्रभारियों को कार्य योजना बनाकर डोज लगाना सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना रोधी टीके के पहले डोज के बाद दूसरा डोज समय से लगवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। दूसरे डोज के 14 दिनों बाद शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण हो चुका होता है इसके बाद व्यक्ति का शरीर कोरोना संक्रमण से जुड़ी किसी तरह की चुनौतियों से निपटने में 95 फीसदी तक सक्षम होता है| लिहाजा उनके संक्रमित होने का खतरा काफी कम होता है।

🔼टीकाकरण की राह  बनाई जा रही है आसान -

सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही कहते हैं कि कोविड टीकाकरण को लेकर जिले को दिए गए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक क्लस्टर एप्रोच अपनाकर एवम् माइक्रो प्लान तैयार कर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है | वैक्सीनेशन सेंटर में इन दिनों टीका लेने के लिए आ रहे लोगों में मुख्य रूप से प्रचार-प्रसार के लिए पंचायत स्तर पर आशा कर्मी, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका, धर्मगुरुओं एवं ग्रामीण चिकित्सों के द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर टीकाकरण की राह आसान बनाई जा रही है।

🔼जिले में प्रथम डोज लेने वाले 4 लाख 17 हजार के पार -

उल्लेखनीय है कि जिले के कितने लोगों को टीका लगाया जाना है इसकी सूची सूबे के सभी जिलों को जारी की गई थी। मधेपुरा के लिए जारी सूची के अनुसार 26,93,648 लोगों को टीका लगाया जाना है। कोविन पोर्टल के अनुसार सोमवार शाम तक 4.88 लाख से ज्यादा डोज लगाया जा चुका है। जिसमें प्रथम डोज लेने वाले कुल लाभुकों की संख्या 4.17 लाख के पार चली गई है। वहीं दूसरे डोज लेने वालों की संख्या लगभग 71 हजार से अधिक है। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर लाभुकों को कोविशील्ड का डोज दिया जा रहा है।

🔼ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार :

- एक साथ 2 मास्क का करें प्रयोग ।

- आंतरिक स्थानों पर वायु संचार करें सुनिश्चित।

- एक दूसरे से एक निश्चित दूरी बनायें रखने का हरसंभव करें  प्रयास।

- साबुन एवं हैंड सैनिटाइजर से नियमित करें हाथ साफ़।

-  कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें।

- सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां