सहरसा। जिले की गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा कोविड टीका: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

सहरसा। वैश्विक महामारी कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए  आवश्यक दिशा-निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्गत किये गये हैं। जो नेशनल टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ऑन टीकाकरण की अनुशंसाओं पर आधारित है। जिसमें गर्भवती महिलाओं के कोविड- 19 टीकाकरण के लिए पूर्व में जारी किये गये अनुशंसाओं में आंशिक संशोधन करते हुए जारी किये गये हैं। विशेषज्ञों की राय में गर्भवती महिलाओं को कोविड- 19 टीकाकरण से होने वाले फायदे उससे होने वाले नुकसानों से कहीं अधिक हैं । इसलिए गर्भवती महिलाओं को कोविड- 19 का टीका उनसे बात-चीत कर, उनकी सहमति के बाद ही लगाया जाना है। 

इसके लिए खासकर फ्रंटलाइन वर्कर की मुलाकात जब गर्भवती महिलाओं से गृहभ्रमण या अन्य कार्यों के संपादन के दौरान होने पर गर्भवती महिलाओं से सीधी बात करते हुए, उनको टीककरण के सभी प्रकार के जोखिमों एवं लाभों से अवगत कराकर उनकी सहमति आवश्यक माना जाएगा। उनकी सहमति पर ही उन्हें कोविड- 19 का टीका लगाया जाना है।

🔼टीकाकर्मियों को किया जाएगा प्रशिक्षित-

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया उक्त दिशा-निर्देश के आलोक में जिले में गर्भवती महिलाओं को कोविड- 19 का टीका लगया जाना है। जिसके लिए टीकाकर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में उन्हें गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण से संबंधित गाइडलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उसका  अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाएगा।

🔼शत् प्रतिशत आच्छादन का रखा गया है लक्ष्य-

डा. कुमार विवेकानंद ने बताया उक्त आलोक में जिले में सभी गर्भवतियों को कोविड- 19 टीकाकारण से आच्छादित  करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके लिए गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए सत्र निर्धारण, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आदि कार्य गर्भवतियों के टीकाकरण के लिए  पूर्व में जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही संपादित किये जाएगें।

गर्भवतियों के कोविड- 19 टीकाकरण से पूर्व उनसे बातचीत के कर्इ अवसर स्वास्थ्य कर्मियों को प्राप्त हैं, जिनका उपयोग उनके द्वारा गर्भवतियों के कोविड- 19 टीकाकरण के बारे में उनकी राय लेने में वे कर सकते हैं। जैसे- प्रसव पूर्व जांच, आउटरीच टीकाकरण सत्र, ग्राम स्वास्थ्य दिवस, पोषण दिवस आदि। इस दौरान गर्भवतियों को कोविड- 19 टीका के प्रति उनमें जागरूकता लाने का भी काम किया जाना है। ताकि वे इसके प्रति सजग होकर कोविड- 19 टीका ले सकें। उनकी सहमति के बाद उन्हें उनके निकटतम टीका सत्र स्थल की जानकारी देते हुए उनका टीकाकरण करना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया देश में उपलब्ध कोविड- 19 टीकों से जुड़े जोखिमों और लाभों के साथ-साथ संक्रमण के संबंध में गर्भवतियों को दी गई जानकारी के आधार पर किसी भी गर्भवती महिला के पास टीका लेने का विकल्प होगा।

रिपोर्ट : डेस्क बिहार न्यूज लाइव।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां