मधेपुरा। मोहब्बत का पैगाम देने वाला मुहर्रम का त्योहार कोरोना काल में प्रशासन के निर्देश से घरों में मनाई जाएगी शांतिपूर्ण
🔼"जान है तो जहां में सब कुछ है।"
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।
हसन एवं हुसैन के शहादत की याद को ताजा करने के लिए प्रति वर्ष मोहर्रम के मौके पर यजीदियों को ललकारते हुए मुस्लिम अकीदतमंदों द्वारा ताजिया एवं अस्त्र-शस्त्र के साथ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया जाता है। लेकिन पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जहां पूर्व में विभिन्न त्यौहार बेहद ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया है। वहीं मोहब्बत का पैगाम देने वाला मोहर्रम पर्व भी कोरोना गाइडलाइन के कारण शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है।
मालूम हो कि इस समय होने वाले मोहर्रम को लेकर हर साल जहां बकरीद त्योहार के बाद से ही लोग इसकी तैयारियों में जुट जाते थे। वहीं वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के कारण इस बार भी मोहर्रम को लेकर लोगों मे ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। कोरोना गाइडलाइन के बीच इस बार मुस्लिम समुदाय के लोग सादगीपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाएंगे। हजारों की लागत से बनने वाले मनमोहक ताजिया भी इस बार नहीं बनाए जा रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण विश्व स्तर पर आज भी त्राहिमाम की स्थिति बनी है। हमें अपने परिवार,समाज,देश एवं दुनिया को बचाने के लिए शारीरिक दूरियों का पालन करना है। ऐसे में भीड़-भाड़ के बीच मुहर्रम पर्व मनाना महामारी को बढ़ावा देना साबित होगा। मालूम हो कि मुहर्रम के अवसर पर विभिन्न राज्यों से लोग परिवार के साथ मातम मनाने घर पहुंचते थे। लेकिन इस बार भी हालात कुछ और ही है। कोरोना गाइडलाइन्स के साथ पर्व मनाए जाने की स्थिति में विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोग भी घर नहीं आ रहे हैं। प्रशासनिक स्तर से भी घर में ही पर्व मनाने के लिए लगातार थाना एवं पंचायत स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों को दिशा-निर्देश दी जा रही हैं। ऐसे में एक से बढ़कर एक करतब दिखाने वाले जंगियों का पूर्वाभ्यास भी वंचित है। मोहर्रम के अवसर पर ग्रामीण महिलाओं की टोली बनाकर गाए जाने वाली झझिया गीत भी इस बार सुनने को नहीं मिल रही है। प्रखंड अंतर्गत औराय पंचायत के मोहर्रम कमेटी सदस्य सह पूर्व मुखिया मो.मुश्ताक,सरपंच प्रतिनिधि मो.पप्पू,नरदह के पूर्व मुखिया मो.मोबीन,गणेशपुर पंचायत के मुखिया मो.वाजिद,योगीराज के अताऊल रहमान,बंशगोपाल के मो.शहाबुद्दीन,पुरैनी के मो.सुद्दी,मो.अफरोज,जुबेर आलम आदि ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी सरकारी गाइडलाइन का पालन कर कोरोना महामारी से लड़कर पहले उसे हराना है। फिर अगले वर्ष धूमधाम से पर्व मनाएंगे।
रिपोर्ट : अनिल महाराज।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक