मधेपुरा। कृष्णाष्टमी-मंदिर का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।
अनुमंडल के पुरैनी प्रखंड अंतर्गत सपरदह पंचायत के कड़ामा एवं मकदमपुर पंचायत के कहरटोली स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में हर वर्ष कृष्णाष्टमी के मौके पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेला सोमवार की मध्य रात्रि में भगवान् श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के साथ शुरू हो गयी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपरांत आम श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया । मंगलवार से शुरू होने वाले मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर जहाँ आसपास के क्षेत्र के लोगों सहित ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना से चहुँओर भक्तिमय वातावरण कायम होने लगा है।
इस अवसर पर सोमवार की मध्य रात्रि में विद्वान पंडित के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव काफी भक्ति भावना के साथ की गयी।जन्मोत्सव के उपरांत मंदिर का पट खुलते ही अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर परिसर में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। साथ ही दोनों जगहों पर पूजा-अर्चना में भी विशेष एहतियात बरती जा रही है। आयोजन समिति द्वारा मंदिर परिसर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मास्क का प्रयोग कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा-अर्चना करने की सलाह दी जा रही है। मौके पर दो दिवसीय मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति ने जहाँ मंदिर परिसर में धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सहित समुचित पेयजल,रोशनी, ठहरने की व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए है। वहीं महिला व पुरूष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।जबकि मेला परिसर में चाय-पान, खिलौने,सौन्दर्य प्रसाधन,डिजनीलैंड आदि की दुकानें उपलब्ध कराये स्थानों पर सजकर तैयार है।वहीं मेला में पहुंचने वाले आसपास के क्षेत्रों के बच्चों एवं महिलाओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले,नागिन डांस,जादूगर के स्टाॅल अब शूरू ही होने वाली है।
मालूम हो कि शताब्दी पूर्व संतान की प्राप्ति के लिए कड़ामा गांव निवासी नेवालाल झा ने भगवान कृष्ण की आराधना कर संतान प्राप्ति की मन्नत मांगी थी।मन्नत पूरी होने के उपरांत उन्होंने अपने दरवाजे पर भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर जन्माष्टमी में पूजा-अर्चना की शुरुआत की थी।तब से आजतक लगातार उन्हीं के वंशजों द्वारा साल दर साल पूजा-अर्चना का आयोजन किया जा रहा है। कहरटोली मंदिर के आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य सह श्रीकृष्ण युवा संगठन के संचालक इंजिनियर जेपी सिंह, अध्यक्ष विशाल चंद्रवंशी,शंभू मेहरा,बटेश्वर मेहरा,धनिक लाल मेहरा,सिकंदर मेहरा,रंजीत यादव,विकाश,दयानंद,बेचन,मंटू,श्रीकांत,प्रमोद,प्रदीप,मनोज,जवाहर,श्रवण,रवित,गुरुदेव,पप्पू,रमेश,बिपीन,संतोष आदि ने बताया कि आज से शुरू होने वाले मेला में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।उन सभी ने यह भी बताया कि मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में जहां स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि एव ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।वहीं मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम की विधि-व्यवस्था एवं सफलतापूर्वक संचालन के लिए स्थानीय युवाओं की अलग-अलग टीम गठित कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात कर दी गयी है।
रिपोर्ट : अनिल महाराज।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक