सहरसा। ई-संजीवनी एप का उठायें लाभ : डीसीएम
🔼एक साथ कई परेशानियों से बच सकते हैं।
🔼सामुदायिक स्तर पर किसी से ले सकते हैं सहयोग।
सहरसा। जिले सहित राज्य के अन्य जिलों में भी ई-संजीवनी एप द्वारा लोग अपना इलाज करवा रहे हैं। इस एप के माध्यम से जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सरकारी चिकित्सकों से मुफ्त में अपना इलाज करवा रहे हैं। इस एप का उपयोग किये जाने में कहीं कोई कठिनाई नहीं है। बस गूगल के प्ले-स्टोर से इस एप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने भर की देरी है। उसके बाद चरणबद्ध तरीके से आप अपने आप को ई-संजीवन एप पर पंजीकृत कर निपुण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह ले सकेंगे।
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर ने बताया जिले की दूर-दराज क्षेत्रों में खासकर अभी के समय जब बरसात के कारण यातायात की सुविधा दुर्गम हो जाती है। घरेलु कार्यों के निष्पादन में अधिक समय लग रहा है। फसलों की देखभाल में अधिकांश ग्रामीण पुरुष एवं महिलायें लगी हुई हैं। वहीं चिकित्सीय सलाह लेने के लिए यातायात पर होने वाला व्यय भी परेशानी का सबब बना हुआ है। इन सभी परेशानियों से निजात पाने के लिए सरकार द्वारा एक सरल उपयोग के तौर इ-संजीवनी एप की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया इस एप के संचालन में स्थानीय स्तर से किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो इसके लिये आशा कार्यकर्त्ता, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत प्रतिनिधियों, जीविका दीदि यों आदि से आप सहयोग लेते हुए अपना इलाज अवश्य करवायें। आपके आसपास किसी ने भी यदि इस सुविधा का लाभ उठाया है तो उनसे संपर्क कर जानें कि उन्होंने किस प्रकार इस सुविधा का लाभ उठाया है।
🔼एक साथ कई परेशानियों से बच सकते हैं-
डीसीएम राहुल किशोर ने कहा इस एप के माध्यम से आप चिकित्सकों से अपनी बात खुलकर कर कह सकते हैं। जिले में कार्यरत चिकित्सक आपकी बात सुन और समझकर आपके समस्याओं की जानकारी लेते हुए आपसे भी सवाल पूछकर आपका समुचित इलाज कर रहे हैं। इस सुविधा का लाभ लेने से आप कई तरह की परेशानियों से बच पाते हैं। जैसे- अभी के समय में बारिश के कारण आवागमण एक गंभीर समस्या है। यातायात पर होने वाले व्यय से भी आप बच जाते हैं। चिकित्सकों से मिलने के लिए लंबी लाइनों में आपको लगना नहीं पड़ता है। यही नहीं आपके चिकित्सक आपका फॉलोअप भी कर सकते हैं। यानि दूसरी बार चिकित्सक से इस एप के माध्यम से बात कर अपनी समस्या के बारे में फिर से सलाह ले पाते हैं। यदि चिकित्सक द्वारा किसी प्रकार की जांच की बात कही गई है तो आप अपनी जांच रिपोर्ट भी इस एप पर अपलोड कर चिकित्सक से अपनी दवाइयाँ लिखवा सकते हैं।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक