मधेपुरा। देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।

अनुमंडल के पुरैनी थाना अंतर्गत अंबेडकर चौक से धनेशपुर जाने वाली सड़क में रायल एचपी ग्रामीण गैस वितरक एजेंसी के समीप संध्या गश्ती के दौरान पुरैनी थाना पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया  है। गिरफ्तार अपराधी को कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जेल भेज दिया गया।

इस बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष दीपकचंद्र दास ने बताया कि एएसआई भरत राम पुलिस बलों के साथ संध्या गश्ती पर उक्त सड़क की ओर निकले थे । उसी समय पुलिस को देखकर उक्त अपराधी भागने लगा। पुलिस को शंका होने पर उसका पीछा कर उसे धर दबोचा। बाद में तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी मो.बबलू के 19 वर्षीय पुत्र ।.राहुल के रूप में की गई है। उन्होंने यह भी बताया गिरफ्तार अपराधी के पिछले अपराधिक गतिविधि का भी पता लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट : अनिल महाराज ।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां