मधेपुरा। शिक्षा समिति का किया गया गठन

आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। 

आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के महमूदा प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को शिक्षा समिति का गठन किया गया। विद्यालय के पोषक क्षेत्र में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से विभागीय निर्देशानुसार प्रधानाध्यापक मनोज राम पर्यवेक्षक अमरेश कुमार राम के पर्यवेक्षण में एवं संकुल समन्वयक रजनीश कुमार सिंह की  उपस्थिति में सदस्यों का चुनाव हुआ। 

जिसमें पिछड़ा कोटि की दो सदस्य सूर्यकला कुमारी, प्रीतम देवी व अति पिछड़ा वर्ग के दो सदस्य जानकी देवी, बबीता देवी तथा  अनुसूचित वर्ग के दो सदस्य बिंदु दवी माला देवी एवं सामान्य वर्ग शून्य का चयन किया गया इसके अलावा भूमि दाता बाल संसद सदस्यों तथा शिक्षा समिति सदस्यों ने श्रीमती प्रिया सिंह पति अरुण कुमार सिंह को सचिव पद के लिए चुना गया l मौके पर शिक्षा समिति अध्यक्ष रूबी रानी पति अजय कुमार सिंह माधव सिंह महेंद्र चौधरी लालू राम गणेश प्रसाद सिंह (पूर्व अध्यक्ष) दीना मुनी प्रमोद चौधरी एवं बतीश मुनि सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे l 

रिपोर्ट : अनिल महाराज।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां