मधेपुरा। कोविड टीकाकरण : जिले के युवा वैक्सीन लेने में सबसे आगे

 -18 से 44 के उम्र वालों को लगाए गए 2 लाख 4हजार से ज्यादा डोज।

-शनिवार को भी जारी रहा टीकाकरण अभियान, लगाए गए 5000 से ज्यादा डोज।

मधेपुरा। जिले में अब तक 3 लाख 80 हजार के करीब लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। वहीं दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 64 हजार के आस पास है। सभी उम्र के लोगों को मिलाकर जिले में अबतक कुल 4 लाख 42 हजार से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। टीका लेने में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है। अबतक कोविड टीके की 2 लाख 4 हजार से ज्यादा डोज युवाओं को लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से टीकाकरण की संख्या में काफी बढ़त हुई है। जिले में सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही कहते हैं कि राज्य स्तर से वैक्सीन की खेप लगातार जिले को उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कारण पिछले एक सप्ताह में जिलें अधिकतर टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण अभियान का आयोजन कर टीका लगाया जा रहा है।

🔼पिछले पांच दिन में टीकाकरण की संख्या 40 हजार से ऊपर -

भारत सरकार के कोविन पोर्टल के अनुसार जिले में जारी अभियान में पिछले पांच दिन में 40878 डोज लगाए गए हैं। पिछले पांच दिनों की आंकड़ों की बात की जाय तो 3 अगस्त को 1067 डोज, 4 अगस्त को 8284 डोज, 5 अगस्त को 20136 डोज तथा 6 अगस्त को 11931 डोज लगाए गए हैं। शनिवार को भी जिले के 56 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से 5 हजार से अधिक डोज लगाए गए।

🔼वैक्सीनेशन को लेकर जिले के युवाओं में उत्साह-

प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता कहते हैं कि प्रशासन स्तर से हर प्रखंड में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसमें 18 से 44 वर्ष वालों में टीका लगवाने को लेकर खासा जोश दिखाई पड़ रहा है। जिले में में 2 लाख से ज्यादा डोज युवाओं को लगाया गया है। उन्होंने बताया बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के कड़े निर्देश हैं कि टीकाकरण अधिक से अधिक कराया जाएं| जिसमें जिले के युवाओं में टीका लगवाने के लिए सबसे अधिक उत्साह है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग हर वर्ग के पात्र लाभुकों के शत प्रतिशत टीकाकरण पर जोर दे रहा है।

🔼वैक्सीन लगवाना हर किसी के लिए सबसे प्रबल सुरक्षा कवच -

जिलें प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता कहते हैं कि कोरोनावायरस की तीसरे लहर की संभावित आशंका एवम् कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाना हर किसी के लिए सबसे प्रबल सुरक्षा कवच माना जा रहा है। हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक खतरा था| इसलिए सरकार ने इन्हें सबसे पहले टीकाकृत करने की मुहिम शुरू की थी। बावजूद इसके अभी भी कई फ्रंटलाइन वर्कर व हेल्थ केयर वर्कर्स टीका की दोनों डोज लेने से किसी न किसी कारण से वंचित हैं। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है| इसको ले तमाम तरह के प्रयास भी किये जा रहे हैं । अन्य सभी वर्गों के लाभुकों को क्लस्टर अप्रोच अपनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराने पर स्वास्थ्य विभाग पुरजोर कोशिश कर रहा है। डाॅ गुप्ता कहते हैं कि चुकी वायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोगों को इसे लेकर लापरवाह नहीं होना चाहिए।

🔼ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार--

- एक साथ 2 मास्क का करें प्रयोग ।

- आंतरिक स्थानों पर वायु संचार करें सुनिश्चित।

- एक दूसरे से एक निश्चित दूरी बनायें रखने का हरसंभव करें प्रयास।

- साबुन एवं हैंड सैनिटाइजर से नियमित करें हाथ साफ़।

- कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें।

- सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां