सहरसा। कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान: बारिश के बावजूद लोगों में दिखा उत्साह

 - किया गया सघन निरीक्षण, 262 सत्र स्थल पर टीकाकरण : सिविल सर्जन।

- तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित।

- जिलाधिकारी द्वारा किया जा रहा था सतत् अनुश्रवण।


सहरसा । जिले में मंगलवार को कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। जिसमें 262 टीकाकरण सत्र स्थलों का आयोजन करते हुए 75 हजार लोगों को एक दिन में कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। साथ ही इसकी सफलता के लिए सभी स्तरों पर निरीक्षण किया जाना भी सुनिश्चित किया गया था। इसी क्रम में सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार द्वारा भी जिले में चलाये जा रहे कोविड- 19 टीकाकरण के महाअभियान का निरीक्षण किया गया । साथ ही स्वास्थ्य विभाग से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कायर्क्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक सहित सहयोगी संस्थानों डब्लू.एच.ओ., यूनिसेफ, केयर इंडिया, पाथ आदि के कार्यकर्त्ताओं भी महाअभियान को सफल बनाने के लिए सघन निरीक्षण एवं लोगों को कोविड- 19 टीकाकरण के प्रति जागरूक एवं उत्प्रेरित करते देखे गए तथा तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कि गई है जिसमे जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कंचन कुमारी, यूएनडीपी के भीसीसीएम मो. मुमताज खालिद एवं केयर इंडिया के केशव कुमार के द्वारा पोर्टल संबंधित तकनीकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

🔼हितधारी संस्थाओं द्वारा निभायी गई अहम भूमिका--

सिविल सर्जन डा.अवधेश कुमार ने बताया जिले में बांध के भीतर इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न दलों को सुबह से भेजा जाना आरंभ कर दिया गया था। दिन में कुछ स्थानों पर हुई वर्षा से टीकाकरण कुछ प्रभावित हुआ लेकिन लोगों के उत्साह को देखते हुए संवाद लिखे जाने तक जिले में 25977 से अधिक कोविड- 19 के टीके लोगों को दिये जा चुके थे। जिले के अधिकांश सत्र स्थलों का निरीक्षण हो सके इसके लिए प्रखंडों के विकास पदाधिकारी को भी जिलाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया था। अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुँचने के लिए लोगों को उत्प्रेरित एवं जागरूक करने की जिम्मेदारी जिले के सभी हितधारी संस्थानों को दी गई थी। इसके अनुपालन में आई.सी.डी.एस. के पदाधिकारी सहित आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मियों ने अपनी अहम भूमिका निभायी।

🔼अधिक से अधिक लोगों को दूसरा डोज देने पर दिया गया जोर-

सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया इस महाअभियान के दौरान सभी सत्र स्थलों पर अधिक से अधिक लोगों को दूसरा डोज लेने के लिए उत्साहित एवं प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया सरकार द्वारा राज्य में 6 माह में 6 करोड लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

🔼जिलाधिकारी द्वारा किया जा रहा था सतत् अनुश्रवण-

इस महाअभियान के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा सतत अनुश्रवण किया जाता रहा। समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश जिलाधिकारी द्वारा कर्मियों को दिये जाते रहे।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां