मधेपुरा। शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2 विद्यालय) खाड़ा का अपनी हालत पर रोने से छात्र-छात्राएँ हो रहे परेशान
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।
शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) उदाकिशुनगंज प्रखंड का खाड़ा पंचायत का एक अतिविशिष्ट संस्था में से एक है।
सुने जाते हैं कि पूर्व में 80 की दशक में ऐसी पढाई शिक्षकों द्वारा दी जाती थी की सभी ग्रामीणों को अपने बच्चों को अध्ययन के लिए किसी भी ट्यूटर के पास नहीं भेजना पड़ता था।
समय बदलता रहा इसी के साथ 2020 में विद्यालय को एनडीए की बिहार सरकार ने +2 का दर्जा दिया।
बिना शिक्षक नियुक्ति एवं +2 भवनों,शौचालयों,भवन मरम्मती,आने-जाने के रास्तों,पेयजल,चहारदीवारी सहित एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के विद्यालय में +2 में नामांकन भी शुरु हो गया और अब पहली बार +2 का फार्म भी भरा जाना शुरु है।
वर्तमान समय 16 अगस्त 2021 से कोरोना गाइड लाइन्स के साथ सरकार ने विद्यालय में पठन-पाठन कुछ शर्तों के साथ शुरु करने की अनुमति दी है।
वर्षा के मौसम में वर्तमान समय की बात की जाय तो शिक्षक, छात्र-छात्रा जहाँ विद्यालय तक पहुँचने में कीचड़युक्त पानी होकर आने-जाने को मजबूर है। वहीं अपनी बाइक सड़क पर लगाने को भी विवश हैं। इससे शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की गाड़ी की चोरी होने की आशंका और सड़क पर जाम की समस्या भी उत्पन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
छात्र- छात्राओं और शिक्षकों ने बताया कि शौचालय में एक टंकी ,पानी पीने हेतु फिल्टर,आने-जाने हेतु विद्यालय तक एक 10 फीट चौड़ी सड़क (जो मुख्य सड़क से जुड़ी हो) की जरुरत है।
तत्काल अभी 10वीं का रजिस्ट्रेशन और 12वीं का फार्म भी भराया जा रहा है।
खाड़ा शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय सह +2 विद्यालय खाड़ा की वास्तविक समस्याएँ :-
1) वर्षा के मौसम में शिक्षक, छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक कीचड़मय स्थिति में आने-जाने को मजबूर। आने-जाने हेतु मुख्य सड़क से स्कूल परिसर तक कम से कम 10 फीट चौड़ी सड़क की हो व्यवस्था ।
2) छात्र-छात्राओं को शौचालय ,पंखे आदि की मुकम्मल व्यवस्था हो।
3) पीने योग्य पानी के लिए चापाकल के साथ फिल्टर की व्यवस्था हो जिससे बीमारी से बचा जा सके।
4) पुराने भवनों की मरम्मती की आवश्यकता।
5) विद्यालय प्रांगण में इंडोर गेम्स,दौड़-धूप(क्रीड़ा) व सुरक्षा के लिए मिट्टी भराई / समतलीकरण व चहारदीवारी की आवश्यकता।
समस्या से संबंधित विडियो देखने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें--
उपरोक्त सभी आवश्यकताएँ बच्चे व शिक्षक की मूलभूत व जरुरी सुविधाएँ हैं।
जिस ओर विभागीय पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को ध्यान देने की जरुरत है।
इस सारी सम्सयाओं पर शिक्षक पारस प्रसाद मेहता,संजीव कुमार,अविनाश कुमार,पवन कुमार सुमन,अजय पासवान,अखिलेश पासवान,अमर कुमार ने बताया कि विद्यालय ने कई बार वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया है पर अबतक कार्यवाई नहीं हो सकी है। शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अगर तात्कालिक इस ओर ध्यान दें तो समस्या का हद तक समाधान हो सकता है।
वहीं पूर्व पं.स.स. जितेन्द्र पंडित,रमण कुमार सिंह,पंकज कुमार पासवान, उमाकान्त सिंह,तपन कुमार सिंह,मुन्ना सिंह आदि ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी से इसे प्रमुखता से लेकर विद्यालय की समस्याओं को हल करने की ओर ध्यान आकृष्ट करने को कहा है।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक