मधेपुरा। स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी माधुरी देवी को स्वतंत्रता दिवस पर किया गया सम्मानित

आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा) ।

राष्ट्र के 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले कोसी के जांबाज सेनानी एवं पुरैनी के लाल स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय नरसिंह राय की धर्मपत्नी माधुरी देवी को प्रशासनिक स्तर से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने उनके गणेशपुर स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय नरसिंह राय की धर्मपत्नी माधुरी देवी को बुके एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर माधुरी देवी ने जहां केन्द्र व राज्य सरकार सहित स्थानीय प्रशासन के अलावे आमजनों के प्रति आभार व्यक्त की। वहीं राष्ट्र की एकता,अखंडता एवं स्वतंत्र भारत को अक्षुण्ण बनाये रखने की अपील आमजनों से की। मौके पर सरपंच उमेश सहनी,प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर उर्फ दीपक कुमार,राजेश रौशन,विलास शर्मा,नारायण चौधरी, विनय राय,गौरव राय,मिल्टन राय,मानस राय,कल्याण राय सहित उनके सभी स्वजन उपस्थित थे। 

रिपोर्ट : अनिल महाराज ।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां