मधेपुरा । नल जल योजना के रखरखाव का दिया गया प्रशिक्षण
आलमनगर ग्रमीण (मधेपुरा)।
अनुमंडल के पुरैनी प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के डुमरैल स्थित पंचायत सरकार भवन में आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में पंचायत विकास के बाबत विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों को नल जल योजना के रखरखाव का प्रशिक्षण दिया गया।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देशानुसार मॉडल नागरिक चार्टर के क्रियान्वयन के लिए बीते 01 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले मेरी पंचायत मेरा अधिकार,जन सेवा है हमारे द्वार अभियान कार्यक्रम के तहत आमसभा का आयोजन किया गया। मुखिया मु. वाजिद की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में अधिकांश वार्ड सदस्यों के अलावे सभी कर्मी एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। आमसभा में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों,कर्मियों,वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों को जानकारी देते हुए मुखिया मु.वाजिद ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में आरटीपीएस के माध्यम से संपादित होने वाले सभी पंचायत स्तरीय कार्य अब पंचायत सरकार भवन स्थित नवनिर्मित आरटीपीएस कांउटर से होने लगा है। इसके लिए वार्ड स्तर पर पंचायत वासियों को जागरूक करने की आवश्यकता है। ताकि अपने विभिन्न कार्यों के संपादन के लिए अब प्रखंड कार्यालय में अनावश्यक भाग-दौड़ से उन्हें बचाया जा सके। इसके अलावे बीते वर्षों के सात निश्चय योजनांतर्गत सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही 15वें वित्त आयोग की राशि से संचालित होने वाले योजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श करते हुए उसे पारित किया गया। तत्पश्चात पीएचईडी के कनीय अभियंता पवन कुमार की देखरेख में प्रशिक्षक विवेकानंद कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को नल-जल योजना की महत्ता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उसके समुचित रखरखाव के बाबत गहन प्रशिक्षण दिया। आमसभा में किसान सलाहकार जय कुमार ज्योति,सरपंच पप्पू मिस्त्री, रूपेश झा,गणेश मंडल,निलेश कुमार,चंदन कुमार,वार्ड सदस्य अब्बास राही,गोनर ऋषिदेव,सुनील कुमार,रविंद्र कुमार सिंह,मु.तैय्यब,सुनील कुमार,जलीशा खातून,सबीला खातून,रेनू देवी,अभिलाषा देवी सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट : अनिल महाराज ।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक