सहरसा। संभावित कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर दिया गया प्रशिक्षण: सिविल सर्जन

🔼सहरसा जिले की आशा, एएनएम, आरबीएसके टीम, आरकेएसके पीर एडुकेटर, काउन्सलर, बीसीएम, डीसीएम को प्रशिक्षित किया गया।

सहरसा। संभावित कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के प्रबंधन के लिय सामुदायिक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से राज्य में जारी है। इसी कड़ी में 16 अगस्त को सहरसा जिले की  आशा, एएनएम, आरबीएसके टीम, आरकेएसके पीर एडुकेटर, काउन्सलर, बीसीएम, डीसीएम को प्रशिक्षित किया गया।

🔼संभावित कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए हानिकारक

सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आयेगी तो उसमें बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने की संभावना  अधिक है। इसलिए संभावित कोरोना की तीसरी लहर से पहले बच्चों की  देखभाल एवं प्रबंधन के लिए सामुदायिक स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्त्ताओं जैसे- आशा, एएनएम, आरबीएसके टीम, आरकेएसके पीर प्रशिक्षक एवं काउन्सलर, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक आदि को वचुर्अल प्रशिक्षण दिया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के बीच सामुदायिक स्तर पर कोविड- 19 प्रबंधन की समझ विकसित करना, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं आशा/एएनएम को खतरे के संकेत और बीमार बच्चे को कब रेफर करना है इसके बारे में शिक्षित किया जाना है। इसलिए आज कोविड- 19 बाल चिकित्सा मामलों के समुदाय आधारित प्रबंधन पर राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत जिले के संबंधितों कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।

🔼तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में लगा हुआ

उन्होंने बताया कोरोना की दूसरी लहर के समय से ही कोविड टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। जो विभिन्न चरणों से गुजरते हुए अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दिया जा रहा है। वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र के बहुत से लोग कोविड- 19 का टीका लगवा चुके हैं। किन्तु अभी तक 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन नहीं आयी है। इसलिए संभावना व्यक्त की जा रही है। यदि कोरोना की तीसरी लहर आयेगी तो यह 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के लोगों को आसानी से संक्रमित कर पायेगी। ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेते हुए संभावित कोरोना की तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। इससे पूर्व  भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कई तरह के प्रशिक्षण खासकर बच्चों के संक्रमित होने की संभावनाओं को लेकर दिये जा चुके हैं और आगे भी कई प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाने हैं।

🔼टीका ले चुके लोगों को कोरोना की तीसरी लहर अधिक परेशान नहीं कर पायेगी-

सिविल सर्जन ने बताया इस बीच जिले में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। प्रतिदिन लोग  कोविड का टीका लगवा रहे  हैं। कुछ तो अपनी  दूसरी डोज भी ले चुके हैं । वहीं संभावित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जरूरी है कि जो अब तक कोरोना का टीका नहीं लिये हैं, अपने नजदीकी टीका केन्द्र पर जाकर टीका अवश्य लें एवं वैसे लोग जिनका कोविड- 19 टीका का दूसरा डोज लेने का समय आ चुका है वे अपना दूसरा डोज जरूर लें। कोविड- 19 टीका ले चुके लोगों को कोरोना की तीसरी लहर अधिक परेशान नहीं कर पायेगी। संभावित परेशानियों से बचने के लिए कोविड का टीका अवश्य लगवायें।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां