मधेपुरा। आंगनबाड़ी केन्द्र में नए योग्य लाभुकों के पंजीकरण एवं लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु एक विशेष कैम्प का होगा आयोजन
मधेपुरा। विभागीय निदेशानुसार मधेपुरा जिला अंतर्गत सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में नए योग्य लाभुकों के पंजीकरण एवं लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु दिनांक-5 अगस्त से 15 अगस्त 2021 एक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है ।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मधेपुरा, मो. कबीर द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती/ धातृ महिला को सशर्त तीन किस्तो में 5000/- रुपये तक की सहायता देने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ लेने हेतु योग्य लाभुक को अपना आधार कार्ड, लाभुक के नाम से खाता, लाभुक के पति का आधार कार्ड, एमसीपी कार्ड, टीकाकरण कार्ड एवं जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ-साथ विहित पपत्र में आवेदन संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र या संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा करना होगा ।
सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को उक्त दोनों योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर योग्य लाभुकों को पंजीकरण कराने का निदेश दिया गया है।
वहींं दूसरी ओर जिला कार्यक्रम सहायक, श्री राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ प्रथम दो कन्या शिशु तक देय है। इस योजना अंतर्गत कन्या शिशु के जन्म पर 0-1 वर्ष तक शिशु के माता के खाते में 2000/- रुपये तथा कन्या शिशु के 01 वर्ष के होने तथा शिशु के आधार पंजीकरण के बाद पुनः माता के खाता में 1000/- रुपये देने का प्रावधान है । इस योजना का लाभ लेने हेतु 0-1 वर्ष तक के लिए विहित पपत्र में आवेदन, शिशु के माँ का आधार, माता के नाम से खाता, शिशु ओर माँ के साथ संयुक्त फ़ोटो तथा 0-2 वर्ष के लिए उपरोक्त कागजात के साथ बच्चे का आधार पंजीकरण एवं जन्म प्रमाणपत्र आवयश्यक है । कन्या उत्थान योजना का लाभ लाभुक घर बैठे www.icdsbih.gov.in पर दिए गए लिंक के माध्यम के ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकते है । इसी कड़ी में बुधवार को मधेपुरा सदर परियोजना अंतर्गत मनरेगा भवन में सभी सेविका एवं महिला पर्यवेक्षिका के साथ सेक्टर बैठक कर बैठक में विश्व स्तनपान दिवस,पोषक राशि, पोष्टिक युक्त लडडू, टिकाकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं पोषाहार हेतु OTP प्रणाली पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिला जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार, प्रखंड समन्यवक आशीष कुमार, प्रखंड परियोजना सहायक आशु कुमार, महिला पर्यवेक्षिका आभा कुमारी ,निभा कुमारी के साथ साथ परियोजना के सभी सेविका उपस्थित थी।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक