Posts

Showing posts from July, 2021

सुपौल । कोविड टीकाकरण में सुपौल आगे: क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक

Image
-3.72  लाख से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका लगा सुपौल सबसे आगे। -कोविड प्रोटोकॉल का करें अनुपालन। सुपौल। कोरोना की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है। कोविड संक्रमण के नये मामलों का मिलना जारी है| वहीं कोशी प्रमंडल के तीनों जिलों में तेजी से कोविड टीकाकरण जारी है। 16 जनवरी से आरंभ कोविड टीकाकरण विभिन्न चरणों से होते हुए आज 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दिया जा रहा है। कोशी प्रमंडल के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों सहित, पंचायत एवं ग्रामीण स्तरों पर कोविड टीकाकरण दल पहुँच रहा है और  लोगों को टीका लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है । सभी जिलों के सुदूर गांवों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच  कर लोगों का कोविड- 19 टीकाकरण कर रही है। 🔼3.72 लाख से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका लगा सुपौल सबसे आगे- क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कोशी प्रमंडल के तीनों जिलों में सुपौल कोविड-19 टीकाकरण में 3 लाख 72 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाकर सबसे आगे है| वहीं 3 लाख 43 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाकर सहरसा दूसरे स्थान पर है। जहां तक कोविड वैक्सीन की  दू...

सहरसा। जिले में टीका लेने वालों में 18 से 44 साल युवाओं की संख्या सबसे अधिक

Image
-1 लाख 76 हजार से ज्यादा युवाओं ने लिया  कोरोना रोधी टीका । -जिले में लगाए गए कुल डोज का आंकड़ा 4.04 लाख  के पार। -लगभग 60 हजार लाभार्थियों को लगायी  जा चुकी  है वैक्सीन की दोनों डोज । सहरसा। वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध जिले में सुचारू टीकाकरण के कार्य लगातार किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग एवम् जिला प्रशासन द्वारा शहरी एवम् ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर पात्र लाभुकों को वैक्सीन लगायी  जा रही है। जिले में कोरोना वैक्सीन लेने वालों का आंकड़ा 4 लाख 4 हजार के पार हो चुका है। जिले के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम फील्ड में लगातार कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीका लगा रही है। जिले में अबतक 4 लाख से ज्यादा डोज लगायी जा चुकी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवम् कर्मचारी तथा टीकाकर्मी बधाई के पात्र हैं। 🔼लगभग 60 हजार लाभार्थियों को लगायी  जा चुकी  है वैक्सीन की दोनों डोज - जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत से  बुधवार तक क लगभग ...

मधेपुरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर में परिवार नियोजन के तहत किया गया महिला बंध्याकरण

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।  आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की शाम 5 महिलाएं सहित 88 महिलाओं का परिवार नियोजन के तहत सफल बंध्याकरण किया गया। आलमनगर सीएचसी में किया गया महिला बंध्याकरण जबकि इससे पूर्व 83 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया था। जिसमें सभी मरीजों की स्थिति सामान्य बतायी गई। बंध्याकरण में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ए.के.मिलन के साथ-साथ ए.एन.एम शर्मिला कुमारी, रीता कुमारी, बबीता कुमारी आदि  बंध्याकरण अभियान टीम में शामिल रही। 🔼11 जुलाई से शुरु है बंध्याकरण कार्यक्रम-- बी.एच.एम नाजिर हुसैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 11 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाली परिवार नियोजन अभियान के तहत महिलाओं का बंध्याकरण कार्यक्रम के चौदहवें दिन रविवार की शाम 5 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। जबकि पहले दिन रविवार की शाम 11 महिलाएं,सोमवार की शाम 9 और मंगलवार की शाम 16 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। जिसमें सभी मरीजों का स्वास्थ्य सामान्य स्थिति में हैै। रिपोर्ट : अनिल महाराज ।

मधेपुरा। खाड़ा पंचायत के सुखासिनी गांव निवासी पूर्व नक्सली कमांडर कामरेड भोला साह की गोली मारकर हत्या, प्रशासनिक छानबीन जारी

Image
🔼कामरेड भोला दास नक्सल की दुनियाँँ छोड़ आ चुके थे समाज की मुख्यधारा में वापस। 🔼पूर्व में कामरेड भोला दास रह चुके थे नक्सल के कमांडर। 🔼भोला साह सुखासिनी गांव के ही महेन्द्र पासवान हत्या मामले में जा चुके थे जेल। 🔼अज्ञात अपराधियों ने कामरेड भोला साह को मारी तीन गोली, हुई मौके पर मौत। 🔼मंदिर प्रांगण में कामरेड भोला के साथ सोते थे मंदिर के पूजारी टुनटुन चौधरी और एक सेवानिवृत चौकीदार। मधेपुरा।   नक्सल  शब्द ही लोगों को अपने आप में अलग दहशत करा जाता है। जानकारी से  नक्सल की उत्पत्ति जहां पश्चिम बंगाल के छोटे से गाँव नक्सलबाड़ी से हुई वहीं धीरे-धीरे इनका पैर पूरे देश में फैल गया बताया जाता है। सर्वविदित नक्सली के कार्य समाज, प्रशासन और सरकार के विपरीत गतिविधि किए जाने का रहा है। दर्जनों  नक्सली समाजिक मुख्यधारा से अलग होकर कार्य करने के जुर्म में प्रशासनिक एनकाउन्टर में मारे जा चुके हैं तो कई हथियार डाल समाजिक मुख्यधारा से जुड़कर अमनचैन की जिंदगी की राह पर है तो दर्जनों गिरफ्तार कर प्रशासन द्वारा जेल भेजे भी सुने जा रहें हैं।  इसी परिपेक्ष्य में जहाँ भारतीय...

मधेपुरा जिलाधिकारी की जिलावासियों से बकरीद और सावन को लेकर एक अपील

Image
मधेपुरा जिलाधिकारी की जिलावासियों से बकरीद और सावन को लेकर एक अपील मधेपुरा जिलाधिकारी की जिलावासियों से बकरीद और सावन को लेकर एक अपील।

सहरसा। कैशियर के अभाव में वर्षों से चल रहा है उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, खाताधारकों को होती है परेशानी

Image
🔼मामला-जमा निकासी बैंक बन कर रह गया महुआ बाजार उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक। सोनवर्षा (सहरसा) । सोनवर्षाराज प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत महुआ बाजार में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक प्यून और मैनेजर के भरोशे वर्षों से चलता आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 2020 के सितम्बर माह में लॉकडाउन के क्रम में निवर्तमान कैशियर अशोक पंडित के स्थानांतरण के बाद अब तक महुआ बाजार के यूबीजीबी बैंक में उनके जगह पर दूसरे स्टाफ़ को पदस्थापित नही किया जाना सम्बंधित विभाग की लापरवाही को दर्शाता है।  जिस वजह से बैंक खताधारकोंं समेत बैंक मित्रों को भी बैंक सम्बंधित कामकाज में भाड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक में सैंकड़ों खाताधरकों के खाता का केवाईसी नही होने से खाताधारकों को बैंक से लेनदेन करने में परेशानी हो रही है। कई बार उपभोक्ता इसकी शिकायत वर्तमान में पदस्थापित बैंक प्रबंधक मदन कुमार को कर चुके है। लेकिन अश्वासन के अलावा कुछ नहींं मिलता। महुआ बाजार यूबीजीबी शाखा में सिर्फ जमा,निकासी की सुविधा किसी तरह उपलब्ध हो पा रही है। उसमें भी स्टाफ की कमी के कारण रूपये जमा तो किये जाते हैं लेकिन खाते ...

मधेपुरा । एनएच निर्माण को लेकर सड़क की अतिक्रमित जमीन को स्वेच्छा से लोगों ने की खाली

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा) । बिहपुर से वीरपुर जाने वाली एनएच 106 सड़क के उदाकिशुनगंज से फुलौत तक सड़क निर्माण की कवायद संवेदक एवं प्रशासनिक स्तर से तेज कर दी गई है। प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी चौक से तिरासी तक सड़क के दोनो किनारे बसे लोगों एवं दुकानदारों को सड़क की जमीन खाली करने के लिए प्रशासनिक स्तर से नोटिस तामिल कराया गया है। सड़क किनारे बसे लोगों एवं दुकानदारों ने प्रशासनिक पहल को सरआंखों पर लेते हुए स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकान एवं घरों को खाली करने में जुट गए है। मालूम हो कि जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के निर्देश पर स्थानीय अधिकारियों ने प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी चौक से लेकर तिरासी चौक तक सड़क किनारे बसे लोगों एवं दुकानदारों को नोटिस तामिला कर सड़क की जमीन को पूर्ण रूपेण खाली करने का निर्देश दिया है।  निर्देश प्राप्त होते ही कुरसंडी चौक,पेट्रोल पंप चौक,कड़ामा चौक,सपरदह चौक एवं तिरासी चौक स्थित चाय,पान, नाश्ता,मिठाई,सैलून सहित अन्य दुकानदारों एवं घर बनाकर रह रहे लोगों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकान एवं घरों को हटाना शुरू कर दिया है। साथ ही अपनी-अपनी दुकानों को एनएच के बगल से दूसरे स्थानो...

मधेपुरा। बढ़ती महँगाई के विरोध में राजद ने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन

Image
 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। डीजल पैट्रोल की बढती कीमतोंं एवं अन्य वस्तुओं की महँगाई को लेकर राजद के द्वारा प्रखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर रविवार को प्रखंड मुख्यालय के डुमरैल चौक पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष आनंदी मंडल की अध्यक्षता में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की गई। आनंदी मंडल ने कहा की डीजल पेट्रोल व अन्य घरेलू उपयोग में लाने वाली वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से आम जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। अगर सरकार के द्वारा इन वस्तुओं की कीमतों को घटाया नहीं जाता है तो पार्टी के द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। वहीं राजद के युवा प्रदेश सचिव कुंदन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स बढ़ाकर सरकार कीमतों को आसमान तक पहुंचा दिया है, जिसके कारण खाद्य पदार्थ की कीमत भी दोगुनी हो गई है। इस वजह से गरीब जनता बिल्कुल पस्त है और सरकार आम जनता की चिंता छोड़ अपनी पॉकेट भरने में मस्त है। विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर अविनाश यादव, बैजनाथ यादव, इंद्र कुमार ईलू...

सहरसा। संभावित कोरोना की तीसरी लहर हमारे व्यवहार पर निर्भरः सिविल सर्जन

Image
🔼कोरोना उचित व्यवहार के अनुपालन में लापरवाही नहीं बरतें । 🔼टीका अवश्य लगवायें। 🔼टीका लगवाने के बाद भी कोविड नियमों का पालन करना जरूरी। सहरसा। कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। नये कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है। हालांकि कोरोना के नये मामलों की संख्या लगातार कम पायी जा रही है। कम मिलते मामलों के बीच प्रतिबंधों में सरकार द्वारा छूट दी गई। कुछ प्रतिबंधों के साथ दूकानें एवं उच्चतर शिक्षण संस्थान खुलने लगे हैं। सार्वजनिक गतिविधियों में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। शादी-विवाह के कार्यक्रम आये दिन आयोजित किये जा रहे हैं। इन सभी के बीच लोगों द्वारा कोरोना उचित व्यवहार के अनुपालन में लापरवाही बरती जा रही है, जो संभावित कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रित करने के बराबर है। 🔼संभावित कोरोना की तीसरी लहर प्रकृति से ज्यादा हमारी प्रवृत्ति पर निर्भर- सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने कहा जिस प्रकार से लोगों द्वारा कोरोना नियमों के पालन में लापरवाही बरती जा रही है। बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। सार्वजनिक वाहनों के उपयोग में भी कोविड नियमों की अनदेखी की जा रही  है। उन्होंने कहा कोरोना की ती...

सहरसा। जिले में बनाये जा रहे हैं 40 मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र; जिलाधिकारी

Image
 🔼अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन कार्य का किया निरीक्षण। सहरसा। जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत सिमरी में मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के उदघाटन कार्यक्रम में भाग लिया।  इस प्रकार के 40 मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण जिले में किया जाना है। जिसमें यह पहला मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र है जो बनकर तौयार हुआ और आज इसका उदघाटन स्थानीय मुखिया द्वारा किया गया। साथ ही अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वे अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर भी गये जहाँ ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन संबंधी कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधितों से इसे जल्द पूरा कराने का निदेश दिये। आंगनबाड़ी उदघाटन के मौके पर उपविकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, जिला प्रोगाम पदाधिकारी आईसीडीएस कुमारी अनुपमा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर धीरेन्द्र कुमार, रोजगार सेवक, अन्य विभागीय कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 🔼बच्चों का हो पायेगा समुचित विकास-- मॉडल आंगनबाड़ी केन्द...

मधेपुरा। बदलते मौसम में अधिक सावधान रहने की जरूरत, बच्चों का रखें विशेष ख्याल : डा.डी.पी.गुप्ता

Image
🔼साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान, मास्क और शारीरिक दूरी के नियम का करते रहें पालन। मधेपुरा । जिले में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच लगातार बदल रहें मौसम के कारण तरह- तरह की मौसमी बीमारी के होने की संभावना भी काफी बढ़ गई है। इसीलिए कोरोना के साथ ही इससे भी बचने के लिए हमें और अधिक सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान बच्चों के साथ ही किशोर व युवाओं को भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सही पोषण का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि सही पोषण से ही लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है जो कोरोना संक्रमण से बचने के साथ ही मौसमी बीमारियों से हमें बचाने में भी संजीवनी साबित होगी । इसके साथ ही अभी भी लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी के नियम का पूरी सावधानी के साथ पालन करना आवश्यक है। 🔼इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार का करें सेवन:- सदर अस्पताल मधेपुरा के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. डी.पी. गुप्ता के ने बताया, बदलते मौसम में कई तरह की मौसमी बीमारियों के होने की भी संभावना काफी बढ़ जाती है। जैसे कि एलर्जी, सर्दी-खाँसी, बुखार सहित अन्य वायरल टाइप की बीमारियों की भी चपेट मे...

सहरसा। CSC दिवस पर वीएलई सदस्यों ने जिला प्रबन्धक को पुष्प देकर किया सम्मानित

Image
सोनवर्षा (सहरसा)। सोनवर्षाराज प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत मंगवार बाजार में भारतीय सूचना मंत्रालय के उपक्रम कॉमन सर्विस सेंटर  CSC दिवस पर शुक्रवार को केक काट कर धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर ज़िले  के ग्राम पंचायतों में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर को फूल और गुब्बारों से सजाकर आम जनमानस को आमंत्रित किया गया और उन्हें CSC के द्वारा किये जा रहे विभिन्न सरकारी सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।इस अवसर पर CSC जिला प्रबंधक अभिनव कुमार मंगवार बाजार के वीएलई सोसाइटी पॉइंट पर पहुँचकर क्षेत्र के सभी सीएससी पॉइंट के वीएलई के साथ सीएससी दिवस मनाया।  सभी वीएलई सदस्यों ने जिला प्रबंन्धक को पुष्प देकर सम्मानित किया। जिसके बाद जिला प्रबन्धक अभिनव कुमार ने CSC के द्वारा आम जनमानस को दी जानेवाली सुविधा जैसे PMFBY/PMJAY/इलेक्शन सर्विस इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक अभिनव कुमार व जिला समन्वयक त्र्यम्बकेश्वर दुबे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज़िले के सभी CSC सेंटर पे CSC दिवस धूमधाम से मनाया गया है। नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं ...

मधेपुरा। विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन

Image
 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी के राज्यव्यापी आह्वान पर प्रखंड कार्यालय परिसर में भाकपा माले एवं अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले बढती महंगाई,पेट्रोल-डीजल की बढती कीमत एवं विभिन्न स्थानीय समस्या को लेकर गुरूवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र,राज्य सरकार सहित स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध जमकर हल्ला बोला। पार्टी के प्रखंड संयोजक कामरेड संजय मंडल की देखरेख एवं कामरेड गजेन्द्र राम के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन में काफी संख्या में किसान,मजदूर एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कामरेड गजेन्द्र राम ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र व राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। आमलोगों को राहत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने गरीब परिवारों का कोरोना काल के बिजली बिल माफ करने,गरीब एवं मजदूर परिवारों को दस हजार रूपए प्रति माह कोरोना भत्ता देने, कोरोना काल में प्रति परिवार को 10 किलो खाद्यान्न के साथ ...

सहरसा । कालाजार उन्मूलन अभियान शुरू,जागरुकता रथ को सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

Image
 🔼कालाजार की जांच एवं उपचार सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त उपलब्ध : सिविल सर्जन । 🔼कालाजार उन्मूलन के लिए सिंथेटिक पायरेथॉयराइड का छिडकाव जरूरी। 🔼छिडकाव दल का करें सहयोग। 🔼केयर इंडिया कर रहा है सहयोग। सहरसा। जिले में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम के तहत जिले में कालाजार उन्मूलन सघन अभियान चलाया जा रहा है। लोगों में कालाजार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में 5 जागरुकता रथ को सिविल सर्जन डा0 अवधेश कुमार ने हरी झंडी दिखा गुरुवाार को रवाना किया। इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा0 रवीन्द्र कुमार, डीपीएम विनय रंजन, डीसीएम राहुल किशोर, केयर इंडिया डीपीओ नसरीन बानो, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी प्रवीण कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार राजेश कुमार, डीईओ अशफाक उल्लाह सहित छिडकाव कर्मी मौजूद थे। यह जागरुकता रथ प्रखंडों में घूम-घूम कर लोगों को कालाजार के प्रति जागरूक करेगी। इस अभियान में केयर इंडिया भी सहयोग कर रहा है । 🔼कालाजार की जांच एवं उपचार सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त उपलब्ध- इस अवसर पर सिविल सर्जन डा0 अवधेश कुम...

मधेपुरा। जिले में 2 लाख 60 हजार से अधिक लोगों को प्रथम डोज एवं लगभग 40 हजार लोगों को गुरूवार तक लगाई गई दूसरी डोज, कुल डोज 3 लाख के पार

Image
 🔼मधेपुरा को मिली कोविड-19 वैक्सीन की 12,000 डोज। 🔼ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर लगाया गया टीका। 🔼जिले में कुल डोज 3 लाख के पार। मधेपुरा। जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में कोई रुकावट पैदा ना हो लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा बुधवार की रात मधेपुरा को वैक्सीन की 12000 डोज उपलब्ध करायी गयी । वैक्सीन की प्राप्ति के उपरांत जिले के शहरी एवम् ग्रामीण इलाकों में स्थाई टीकाकरण केंद्र एवम् टीका एक्सप्रेस के माध्यम से गुरुवार को अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया । उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के उपरांत लाभुकों का डाटा तत्काल कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जाना आवश्यक है। पोर्टल के अनुसार गुरुवार तक जिले में कुल डोज 3 लाख के पार हो गया है। जहां एक ओर 2 लाख 60 हजार से अधिक लोगों को प्रथम डोज दिया गया वहीं दूसरी ओर लगभग 40 हजार लोगों को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। 🔼संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी : डीआईओ जिले के प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को जिले के सभी स्थाई टीका...

मधेपुरा। भैंस चराने गए 16 वर्षीय किशोर की पोखर में डूबने से मौत

Image
 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। प्रखंड अंतर्गत पुरैनी पंचायत के अम्भो बासा से औराय जाने वाली सड़क के मध्य स्थित भुवनेश्वर चौर स्थित पानी से लबालब भरे पोखर में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद जहां मृतक के घर कोहराम मच गया। वहीं स्वजनों के चित्कार से आसपास का माहौल काफी गमगीन हो गया। मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के औराय पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 09 निवासी नंदकिशोर सिंह के 16 वर्षीय पुत्र अजय कुमार रोजाना की भांति अपने भैंस को चराने के लिए उक्त बहियार की ओर गया था। भैंस चराते-चराते वह पोखर के पास चला गया। पोखर के मेड़ पर चर रहे भैंस को लौटाने के क्रम में पैर फिसलने से वह पानी से लबालब भरे पोखर में जा गिरा। अजय को तैरना नहीं आता था। पोखर में अत्यधिक पानी होने की वजह से डूबने के क्रम में वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग जब तक वहां पहुंचकर अजय को निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पोखर में गोताखोर एवं आमलोगों के घंटो मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पाते ही स्वजनों के बीच कोहराम मच गया। 🔼प...

मधेपुरा। अर्धनिर्मित पुस्तकालय भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के वार्ड नंबर चार कुरसंडी दियारा में स्थानीय विधायक मद से बीते चार वर्षों से निर्माणाधीन कबीर पुस्तकालय भवन का आज तक निर्माण कार्य पूरा नही किया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही कबीर पुस्तकालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर उसे सुसज्जित नही किया गया तो निर्माण कार्य में जुटे संवेदक की जिला पदाधिकारी से शिकायत कर उसके विरूद्ध जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मालूम हो कि उक्त टोले में वर्ष 2018 में स्थानीय विधायक नरेन्द्र नारायण यादव मद के लगभग 14 लाख की लागत से कबीर पुस्तकालय भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में जुटे संवेदक सुदर्शन कुमार उर्फ पप्पू शर्मा विधायक के काफी नजदीकी एवं जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता बताए जा रहे हैंं। निर्माण कार्य की स्थिति यह है कि संवेदक के द्वारा जहाँ आजतक ग्रामीणों को न तो प्राक्कलन की कोई जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। और न ही योजना से संबंधित कार्य स्थल पर बोर्ड ही लगाया है। 🔼क्या कहते है भूदाता -- भूदाता मसोमात मायावती देवी,पुत्र राजो ऋषिदेव ...

मधेपुरा। आईसीडीएस सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए कार्यपालक सहायक को दिया गया प्रशस्ति पत्र

Image
 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा) आईसीडीएस सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय पुरैनी में पदस्थापित कार्यपालक सहायक को अंचलाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भविष्य में भी विभागीय निर्देशानुसार अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की सलाह दी गई। अंचलाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रामावतार यादव ने कार्पालक सहायक राजनंदन कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त प्रशस्ति पत्र प्रभारी सीडीपीओ के स्थानांतरण के उपरांत कार्यालय परिसर के सभागार में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान दी गई। मालूम हो कि समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय पुरैनी में पदस्थापित कार्यपालक सहायक राजनंदन कुमार द्वारा आईसीडीएस सेवाओं के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,जन्म-मृत्यु पंजीकरण, सीएफएमएस एवं एनएनएम कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। साथ ही कार्यपालक सहायक अपने दैनिक कार्यों के अलावे सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न यो...

मधेपुरा। एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ़्तार

Image
 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। पुरैनी थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक एस एच 58 से रॉयल गैस एजेंसी चंदा धनेशपुर मार्ग पर बीते रात आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में कुछ अपराधिक तत्व के जमावड़ा की सूचना पाकर फौरन हरकत में आई पुरैनी पुलिस ने मौके वारदात से तीन युवक को धर दबोचा । पुरैनी थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से एक देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी अनुसार उक्त मार्ग पर कई बार अज्ञात अपराधियोंं द्वारा लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है और रॉयल एचपी गैस एजेंसी के कर्मी से भी दिन दहाड़े लाखो की लूट की घटना को पूर्व में अपराधियोंं द्वारा अंज़ाम दिया जा चुका है। उक्त मार्ग से होकर पुरैनी के अंभोवासा,सिन्हकुंड टोला और चंदा जाने वाले राहगीर में हमेशा भय का माहौल रहता है। इधर कुछ माह से उक्त मार्ग में रात्रि के समय में हमेशा मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम देने की सूचना से पुरैनी पुलिस भी परेशान थी। सोमवार की रात्रि को जैसे ही पुलिस को सूचना मिली की उक्त मार्ग में गैस एजेंसी से पहले कुछ युवक द्वारा मार्ग पर बांस का डंडा लगाकर बीच सड़...

मधेपुरा। हाइवा-मोटरसाईकिल की आमने-सामने की टक्कर से मोटरसाईकिल चालक की मौके पर हुई मौत

Image
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। अनुमंडल के पुरैनी प्रखंड अंतर्गत एनएच 58 पर नयाटोला चौक से पूरब रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की अज्ञात हाईवा की ठोकर से मौत हो गई। सड़क दुर्घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय सुभाष यादव के घर के निर्माण का कार्य चल रहा था। देर रात वह अपने राज मिस्त्री को छोड़ने के लिए अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुरैनी आया और वहां से पुनः घर की ओर जा रहा था। रात के 10 बजकर 45 मिनट पर थाना क्षेत्र के नरदह पंचायत अंतर्गत योगीराज चौक से 100 मीटर पश्चिम की ओर मुख्य सड़क पर ही उदाकिशुनगंज की दिशा से आ रहे एक हाइवा ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद मौके पर ही सुभाष यादव की मौत हो गई। जैसे ही सड़क दुर्घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों को लगी तो वहां पर लोगों का जमावड़ा लगने लगा। मृतक के पास पड़े मोबाइल के माध्यम से पता लगाया गया कि उक्त व्यक्ति उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का निवासी सुभाष यादव है। पुरैनी थाना अध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि रात में ही शव को कब्...

सहरसा। विश्व जनसंख्या दिवस पर रवाना किये गये 10 परिवार नियोजन जागरूकता रथ

Image
🔼11 से 15 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंडों में घूम-घूम कर लोगों को करेंगी जागरुक। 🔼11 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा- जिला सामुदायिक उत्प्रेरक। 🔼बढ़ती जनसंख्या के दबाव से प्रभावित होंगे सभी प्रकार के संसाधन- सिविल सर्जन। सहरसा । आज विश्व जनसंख्या दिवस है। तेजी से बढ़ती आबादी एक गंभीर समस्या है। इस तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए जरूरी है कि लोग परिवार नियोजन के बारे में अच्छी तरह जानें और इसकी आवश्यकता को समझें। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान मनाया गया पिछला विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस पर यह महसूस किया गया कि परिवार नियोजन के बारे में लागों को जागरूक करने की दिशा में इसके लिए बड़े पैमाने पर एडवोकेसी  जरूरी है। इसे देखते हुए इस वर्ष र् मनाया जा रहा विश्व जनसंख्या दिवस दो चरणों में आयोजित किया गया। इसके पहले चरण यानि 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा के तौर पर मनाया जा चुका है, वहीं दूसरे चरण यानि 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तौर मनाये जाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। जनसंख्या स्थिरीकरण का सीधा संबंध परिवार नियोजन ...

पटना। गोला रोड में मगध कैंसर सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में बोले स्वास्थ्यमंत्री, बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी कार्य किए जा रहे

Image
 🔼बीमारी की पहचान शुरू में हो जाने पर इलाज संभव : विधानसभा अध्यक्ष। पटना । सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विश्व जनसंख्या दिवस पर रविवार को पटना के गोला रोड में मगध कैंसर सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी कार्य किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य संस्थानों में आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है। अस्पतालों को अत्याधुनिक व महंगे उपकरणों से लैस किया जा रहा है । ग्रामीण क्षेत्रों में भी अस्पतालों की आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान की गई है। 🔼स्वास्थ्य को लेकर कई कल्याणकारी योजनाएं- स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा शहर से लेकर गाँव तक में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बेहतरी लायी जा रहे है। अस्पतालों में अब कई तरह की जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है ।जिससे गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को इलाज में काफी सहूलियत हो गई है। स्वास्थ्य को लेकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं। जिससे गरीब और जरूरतमन्द लोग लाभान्वित हो रह...

मधेपुरा। अलग-अलग मामले में फरार दो अभियुक्त गिरफ्तार,भेजा गया जेल

Image
 आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। पुरैनी पुलिस ने सीएचसी परिसर में चिकित्सक के साथ मारपीट मामले सहित शराब कारोबार मामले में महीनों से फरार एक-एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के नरदह पंचायत के दुहबी- सुहबी निवासी मनोज कुमार उर्फ घोल्टी यादव को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नयाटोला बस स्टैंड चौक से गिरफ्तार किया गया । वे सीएचसी परिसर में चिकित्सक मारपीट मामले के कांड संख्या 82/21 नामजद अभियुक्त था। मालूम हो कि सीएचसी में चिकित्सक के लापरवाही के कारण बीते मई माह में दुहबी-सुहबी निवासी एक महिला की सर्पदंश के इलाज के दौरान मौत हो गई थी। तत्पश्चात मृतक महिला के आक्रोशित स्वजनों एवं ग्रामीणों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट कर हो-हंगामा मचाया था । वहीं दूसरी ओर गणेशपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात झारखंड टोला निवासी एक शराब कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि कांड संख्या 36/21 के नामजद अभियुक्त झारखंड टोला निवासी छुतहरू सहनी के 30 वर्षीय पुत्र भोला सहनी काफी द...

सहरसा। जिले में ई-संजीवनी ओपीडी सेवा संचालित- डीसीएम

Image
🔼मंगल, बुध व शुक्रवार को जिले में दी जाएगी ई-संजीवनी एप  से सेवाऐं। सहरसा। कोरोना संक्रमण काल में जब लोग अस्पतालों में जाने और संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करवाने से घबरा रहे थे। इसके देखते हुए सरकार द्वारा ई-संजीवनी एप द्वारा रोगियों को घर बैठे चिकित्सकों का मुफ्त परमर्श उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। यह एक टेली-मेडिसीन प्रणाली है, जिसके जरिए लोग अपने मोबाइल का उपयोग कर जिले के अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों को अपनी परेशानी बताते हुए उचित परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए मरीजों को अपने मोबाइल में ई-संजीवनी एप्लिकेशन अपलोड करना होगा। वहीं जिले के चिकित्सक भी इसमें पंजीकृत करेंगे। 🔼जिले के लोग घर बैठे अपने मोबाइल पर चिकित्सकों से सीधे परामर्श ले पायेंगे- जिला सामुदायिक मोबलाइजर राहुल किशोर ने बताया इस एक एप  के उपयोग से लाभुक को अस्पताल नहीं जाना होगा। वे घर बैठे अपने मोबाइल पर चिकित्सकों से सीधे परामर्श ले पायेंगे। इससे पहले जब भी किसी मरीज को चिकित्सीय परामर्श लेने की आवश्यकता पड़ती थी तो वे पहले अस्पताल जाते थे, लाइन में लगते थे या फिर चिकित्सक स...

मधेपुरा। जिले के विभिन्न केंद्रों पर शुक्रवार को 9690 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका ,अन्य दिन की अपेक्षा अधिक टीकाकरण

Image
🔼 कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, केंद्रों पर पहुंचकर लगवाए टीके। 🔼शहरी वार्ड एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न जगहों पर शिविर में निर्भिक होकर लिया टीका। मधेपुरा । कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। जागरूकता अभियान का परिणाम है कि शुक्रवार को जिले के शहरी वार्ड सहित प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि पर अभियान चलाकर 9690 लोगों ने कोरोना का टीका लिया। शुक्रवार को आयोजित टीकाकरण अभियान में विभिन्न केंद्रों पर अन्य दिनों के अपेक्षा काफी भीड़ देखी गई। जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही कहते हैं कि शहरी क्षेत्र में जीविका समूह की महिलाओं, आशा एवं ग्रामीण क्षेत्र में जीविका तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा लाभुकों को टीकाकरण के लिए मोबिलाइज करने का सराहनीय कार्य किया गया है । कोविड टीकाकरण को लेकर वर्तमान में क्लस्टर एप्रोच अपनाकर एवं प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है । वैक्सीनेशन सेंटर में इन दिनों टीका लेने के लिए आ रहे लोगों में मुख्य...

सहरसा । हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षक का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक

Image
सहरसा। महिषी प्रखण्ड अन्तर्गत नहरवार पंचयात के वार्ड संख्या 07 में बीते मंगलवार की देर रात स्थनीय नीवासी नवल किशोर राय का आकस्मिक निधन हो गया।मिली जानकारी के अनुसार 53 वर्षीय नवल किशोर राय कुशेस्वर स्थान के सुगराइन गांव में राजकीय अनंत प्रशाद उच्च विद्यालय में सहायक शिक्षक पद पर वर्षों से कार्यरत थे।  अचानक तबियत खराब होने तथा हृदयगति रुकने से उनका आकस्मिक देहान्त हो गया। नवल किशोर राय बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ कुशेस्वर के प्रखण्ड सचिव भी थे। उनके निधन की खबर सुनते ही शिक्षक संघ समेत उनके परिजनों में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। अचानक देहान्त होने से परिवार के सभी सदस्य का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मालूम हो की नवल किशोर राय अपने पैतृक गांव नहरवार में लोगों के बीच एक अगल पहचान रखते थे। तथा वो सरल स्वभाव व मिलनसार वैक्तित्व के धनी इंसान कहे जाते थे। निधन की खबर मिलते ही शिक्षक संघ के सभी  सदस्यों ने उनके आवास पर आकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त किये। तथा परिवार के लोगों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।वर्तमान समिति गुलशन राय,पूर्व समिति नयन तारा देवी, प्रगति क्लासेज के ...

पटना। डिजिटल मीडिया आचार संहिता का उदेश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखना - विक्रम सहाय

Image
पटना। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा डिजिटल मीडिया आचार संहिता 2021 का उद्देश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखते हुए ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली सामग्री के गुणवत्ता को बनाये रखना है। पत्र सूचना कार्यालय (पटना, लखनऊ, रांची एवं देहरादून) द्वारा डिजीटल मीडिया आचार संहिता 2021 पर एक विशेष ई-बैठक को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री विक्रम सहाय ने यह बात कही। इस ई-बैठक में आचार संहिता के भाग-3 से जुड़े प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए श्री सहाय ने बताया कि आचार संहिता का उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं है। उन्होंंने बताया कि पिछले कुछ वर्षो में डिजिटल मीडिया की भूमिका काफी बढ़ी है और पिछले 6 वर्षो में इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल 43 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। उन्होंने बताया कि ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित की जाने वाली सामग्री को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके मद्देनजर डिजिटल मीडिया आचार संहिता बनायी गयी है। इसके तहत न्यूज पोर्टल या ओटीटी प्लेटफार्म पर काम कर रहे लोगों के बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सामान्य जानकारी एकत्रित क...

मधेपुरा। बुधामा ओपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लुटेरा गिरोह का अबतक तीन बदमाश धराया अन्य की पुलिस को है तलाश

Image
  🔼पुलिस ने लूट मामले में एक की पुन: की आज मंगलवार को गिरफ्तारी, अबतक कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। 🔼तीन जिंदा कारतूश,एक खाली कारतूश और मोबाईल जब्ती के साथ दो अपराधियों को सोमवार को ही भेजा जा चुका जेल। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। राह चलते राहगीर, व्यावसायिक वाहन चालक अथवा निजी कंपनी के एजेंट हों या अन्य, बदमाशों या लुटेरों द्वारा छिनतई का नाम सुनते ही लोगों का परेशान हो जाना स्वाभाविक है। सुशासन सरकार में लगभग हर जिले से  ऐसे उचक्के,छुटभय्ये और बदमाशों के कारगुजारी को लगाम लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यवाई तिव्रगति से  जारी है। कहीं शराब बनाने या बेचने का मामला हो या कहीं शराब पियक्कड़ों पर शामत आ जाने की बात हो अथवा लूटपाट का मामला हो। शराब कारोबारियों, पियक्करों और अपराधियों को पकड़कर दर्जनों के भाव में प्रशासन द्वारा अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। लूट के संदर्भ में उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा ओपी पुलिस बल को लगातार कई दिनों से हथियार संग अपराधियों के गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी मिल रही है। मिली सुत्रों की जानकारी से सोमवार की रात करीब 1 बज...

सहरसा । जिले के सभी कोल्ड चेन हैण्डलर को दी गई वैक्सीन के बेहतर प्रबंधन व रखरखाव को लेकर ट्रेनिंग

Image
 🔼आईएलआर में रखा जा रहा टीका। 🔼यूएनडीपी के अधिकारियों द्वारा दिया गया प्रशिक्षण। सहरसा । भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ई-विन कार्यक्रम (इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) के तहत जिले के कोल्ड चेन हैंडलर को दिया गया प्रशिक्षण । कोल्ड चेन हैंडलरों का प्रशिक्षण शिविर सोमवार को जिला के सदर अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया। यूएनडीपी के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियरंजन झा तथा यूएनडीपी के भीसीसीएम् मोहम्मद मुमताज खालिद एवं पंकज कुमार की देख-रेख में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोल्ड चेन हैंडलर्स को वैक्सीन के रखरखाव, तापमान निगरानी, वैक्सीन स्टॉक, वैक्सीन वेस्टेज रोकने आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। यूएनडीपी के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियरंजन झा ने कहा प्रशिक्षण के बाद जहां वैक्सीन की बर्बादी में कमी आएगी, वहीं प्रबंधन की गड़बड़ी से किसी प्रखंड में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित नहीं होने पाएगा। बताया ईविन के उपयोग से जिले में किसी वैक्सीन की कोई कमी नहीं होती है। जिससे टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चलता रहता है। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटव...