सुपौल । कोविड टीकाकरण में सुपौल आगे: क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक

-3.72 लाख से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका लगा सुपौल सबसे आगे। -कोविड प्रोटोकॉल का करें अनुपालन। सुपौल। कोरोना की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है। कोविड संक्रमण के नये मामलों का मिलना जारी है| वहीं कोशी प्रमंडल के तीनों जिलों में तेजी से कोविड टीकाकरण जारी है। 16 जनवरी से आरंभ कोविड टीकाकरण विभिन्न चरणों से होते हुए आज 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दिया जा रहा है। कोशी प्रमंडल के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों सहित, पंचायत एवं ग्रामीण स्तरों पर कोविड टीकाकरण दल पहुँच रहा है और लोगों को टीका लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है । सभी जिलों के सुदूर गांवों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच कर लोगों का कोविड- 19 टीकाकरण कर रही है। 🔼3.72 लाख से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका लगा सुपौल सबसे आगे- क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कोशी प्रमंडल के तीनों जिलों में सुपौल कोविड-19 टीकाकरण में 3 लाख 72 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाकर सबसे आगे है| वहीं 3 लाख 43 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाकर सहरसा दूसरे स्थान पर है। जहां तक कोविड वैक्सीन की दू...