समस्या : नल जल योजना से पेय जल को तरस रहे लोग,कहीं कनेक्शन नहीं तो कहीं आपूर्ति है ठप

🔴 सरकारी नलकूपों से पानी पीने को लालायित हैं लोग। 🔴 सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना है हर घर,नल जल। 🔴 जलमिनार बनीं शोभा की वस्तु,ठप पड़े पेयजल आपूर्ति से ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखण्ड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के कई वार्डों में महीनों से खराब जलमिनार व पाइप के कारण पीने के पानी के लिए लालायित हैं लोग। बताते चलें कि हर घर नल-जल योजना कुछ वार्डों के आधे आबादी को छोड़कर बाकी हर जगह फेल साबित नजर आ रही है। उसमें कहीं कहीं सप्लाई में तो पानी की तीव्रता इतनी कम होती है कि बाल्टी भरते भरते सप्लाई बंद हो जाया करती है और निराश होकर खाली बाल्टी ले वापस हो जाते हैं लोग। इस तरह का मामला खाड़ा के सुखासनी वार्ड संख्या 13,वार्ड नंबर-2 पुरानी बाजार,वार्ड नंबर-5,वार्ड नंबर-4 सहित अन्य जलमीनार से पानी सप्लाई का है। कुछ जगह तो नल-जल योजना से पेयजल आपूर्ति सालों से ठप है। अभी तक जिम्मेदार लोग इसका सुध नहीं ले रहे हैं। इस ओर आगे बात करें तो पीएचईडी विभाग की यह योजना पंचायत के प्रत्येक वार्ड में...