Posts

समस्या : नल जल योजना से पेय जल को तरस रहे लोग,कहीं कनेक्शन नहीं तो कहीं आपूर्ति है ठप

Image
🔴 सरकारी नलकूपों से पानी पीने को लालायित हैं लोग। 🔴 सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना है हर घर,नल जल।  🔴 जलमिनार बनीं शोभा की वस्तु,ठप पड़े पेयजल आपूर्ति से ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखण्ड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के कई वार्डों में महीनों से खराब जलमिनार व पाइप के कारण पीने के पानी के लिए लालायित हैं लोग।  बताते चलें कि हर घर नल-जल योजना कुछ वार्डों के आधे आबादी को छोड़कर बाकी हर जगह फेल साबित नजर आ रही है। उसमें कहीं कहीं सप्लाई में तो पानी की तीव्रता इतनी कम होती है कि बाल्टी भरते भरते सप्लाई बंद हो जाया करती है और निराश होकर खाली बाल्टी ले वापस हो जाते हैं लोग।  इस तरह का मामला खाड़ा के सुखासनी वार्ड संख्या 13,वार्ड नंबर-2 पुरानी बाजार,वार्ड नंबर-5,वार्ड नंबर-4 सहित अन्य जलमीनार से पानी सप्लाई का है। कुछ जगह तो नल-जल योजना से पेयजल आपूर्ति सालों से ठप है। अभी तक जिम्मेदार लोग इसका सुध नहीं ले रहे हैं। इस ओर आगे बात करें तो पीएचईडी विभाग की यह योजना पंचायत के प्रत्येक वार्ड में...

बेपरवाही : सुखासिनी नहर पुलिया पर क्षतिग्रस्त रेलिंग दुर्घटना को दे रहा है आमंत्रण,पदाधिकारी सुस्त

Image
🔴 कई वर्षो पूर्व हुआ था पुलिया निर्माण।  🔴 पुलिया संकीर्ण होने के साथ हो चुका है क्षतिग्रस्त और खतरनाक,पलट चुकी है दर्जनों गाड़ियां। रिपोर्ट:पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में सुखासिनी नहर पर बनी पुलिया वर्षों से क्षतिग्रस्त और खतरनाक हो चुकी  है। दर्जनों गाड़ियां सहित चालक रात के अंधेरे में नहरों में गिरकर गाड़ी क्षतिग्रस्त और खुद घायल हो चुके हैं। बताते चलें कि आलमनगर-माली चौक मुख्य पथ में सुखासनी नहर पर बनी छोटी पुलिया खतरनाक बन चुकी है। नहर पर बनी पुलिया पर बना रेलिंग क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुका है। पुलिया के ऊपर रेलिंग नहीं रहने से गाड़ी चालक हमेशा दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और हमेशा वाहन चालकों के लिए यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बावजूद न तो पथ निर्माण विभाग के विभागीय पदाधिकारी ही गंभीर दिख रहे हैं और न ही सिंचाई विभाग के अधिकारी।  स्थानीय लोगों की मानें तो कई वर्ष पूर्व बने इस पुलिया से हर रोज बड़ी संख्या में भारी और छोटे वाहनों का परिचालन वर्तमान में होता है। इस पुलिया से प्रतिदिन दर्जनों जिलों के लिए...

आग लगने से आधे दर्जन घर जले,झुलसकर मरे कई पशुधन,हुई लाखों की क्षति

Image
🔴 घर में बंधे भैंस,गाय,बछड़ा,बकरी की झुलस जाने से मौके पर मौत हुई। 🔴 राजद के पूर्व विधायक प्रत्याशी नवीन निषाद घटना स्थल पर पहुंचे। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के नयानगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे अचानक भीषण आग लगी। आग से जहां छह परिवारों के छह घर जलकर राख हो गया वहीं पशुपालक का पशुधन बकरी,गाय,भैंस सहित एक बछड़ा की झुलसने से मौत की बातें सामने आई है। जिससे कमोबेश लाखों की क्षति का आकलन किया जा रहा है। आग लगी की घटना में जानकारी से सलिता देवी पति लालतुन शर्मा,छोटू शर्मा पिता लखन शर्मा जिसके पशु के झुलस जाने से जगह पर ही मौत हो गई। वहीं पुष्पा कुमारी पति गोपाल शर्मा,शनिचरी देवी पति अशोक शर्मा, चंपा देवी पति गोविंद कुमार, बबिता कुमारी पति राणा कुमार का घर सहित मवेशी चारा,कपड़ा, बर्तन,फर्नीचर सहित लाखों रुपये की सामग्री जलकर राख हो गया।  बताया जाता है कि आग इतनी तेज थी की ग्रामीणों के द्वारा काफी प्रयास के बाबजूद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। घटना के बाद छह पीड़ित परिवारों के सदस्यों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है। 🔴 प...

आंगनबाड़ी: सेविकाओं को पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत किया गया प्रशिक्षित

Image
🔴 खेल के माध्यम से बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के लिए किया गया सेविकाओं को प्रशिक्षित । रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक/मधेपुरा। मधेपुरा जिला अन्तर्गत बाल विकास परियोजना,शंकरपुर में आयोजित "पोषण भी पढ़ाई भी" प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को सेविकाओं को खेल के माध्यम से बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के बारे में विस्तृत रुप से प्रशिक्षण दिया गया।           🔴 संजय झा ने कहा: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक संजय झा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। इसलिए बच्चों को स्वस्थ होना जरूरी है। बच्चों को पढ़ाने के लिए पहले सेविकाओं को बच्चा बनना पड़ेगा। इसके बाद बच्चे को खेल के माध्यम से पढ़ाने पर बच्चे तुरंत आसानी से सीख जाएंगे। साथ ही मानव जीवन चक्र में पोषण की भुमिका के अलावा कई बिंदु पर विस्तृत रुप से बताया गया। 🔴 प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार ने कहा :        वहीं प्रखंड समन्वक राजेश कुमार द्वारा सभी सेविकाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत आवेदनों को ऑनलाइन करने के लिए प्रोज...

राजनीति : भाजपा कार्यकर्ताओं की बुधामा में बैठक हुई आयोजित,24 फरवरी को भागलपुर जाने को दिया गया आमंत्रण

Image
🔴 23 फरवरी को 11 बजे सुनें प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम और सरल एप पर करें अपलोड। 🔴 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की जनसभा को भी सुनने भागलपुर चलें। रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक/उदाकिशुनगंज। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के 24 फरवरी को भागलपुर जनसभा में आगमन को लेकर तथा 23 फरवरी को मन की बात कार्यक्रम में भागीदारी के निमित्त बुधामा पंचायत में शनिवार को भाजपा नेता सुबोध चौधरी  उर्फ गणगण के दरवाजे पर बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता उदाकिशुनगंज मंडल महामंत्री सुबोध चौधरी गणगण ने किया। बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।  🔴 भाजपा नेता सुबोध चौधरी ने कहा: बैठक में सुबोध चौधरी ने सर्वप्रथम एनडीए की मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया । फिर उसके बाद प्रधानमंत्री जी के 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को हर बूथ पर देखने और फोटो को सरल एप पर अपलोड करने को भी आवश्यक बताया।इसके बाद 24 फरवरी दिन सोमवार को भागलपुर के जनसभा कार्यक्रम में अधिक से अध...

अतिक्रमण : सड़क की जमीन अतिक्रमण से लोगों को परेशानी,अतिक्रमण मुक्त कराए जाने में स्थानीय प्रशासन हो रहे विफल साबित

Image
🔴 कुछ जगहों पर जेसीबी जाने का भी  रास्ता नहीं।  रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। गांव व शहरों में सड़क के किनारे बस रहे कुछ लोगों के द्वारा आम लोगों और आम वाहनों को गुजरने में दिक्कत देकर तत्काल खुश तो नजर आ रहें हैं पर वही अतिक्रमणकारी यदि दूसरे रास्ते पर अतिक्रमण देखता है तो नसीहत देने से बाज नहीं आते हैं। सड़क अतिक्रमण एक समस्या ही नहीं इसे समाज में कोढ़ का संज्ञा दिया जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। अतिक्रमण खाली कराते समय अतिक्रमण किए हुए लोग सरकार और पदाधिकारी को कोसते नजर आ जाते हैं। सरकार जितनी सड़कें चौड़ी कर रही हैं उतने ही लोग सड़क को अतिक्रमण कर रास्ता को छोटा भी करते नजर आ जा रहें हैं।  यह कहानी नहीं अपितु मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र नयानगर पंचायत सहित अन्य क्षेत्रों की आम समस्या है। 🔴 नयानगर तिवारी बासा की सड़क व बिहार सरकार की जमीन है अतिक्रमित:   इधर नयानगर पंचायत के तिबारी बासा तथा नयानगर मंदिर से सटे बिहार सरकार की जमीन व सड़क अतिक्रमण का मामला सामने आ रहा है। जहां सड़क के जमीन को लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। वहीं अति...

बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का उदाकिशुनगंज उर्मिला कुॅंज आगमन पर भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत

Image
🔴 प्रधानमंत्री के भागलपुर आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं से बैठक कर आमंत्रित करने हेतु क्षेत्रीय दौरा पर थी मंत्री। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के भाजपा दक्षिणी मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष अजीत सिंह के उदाकिशुनगंज निवास उर्मिला कुॅंज पर बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बैठक की। मंत्री व नेताओं का उर्मिला कुॅंज में भव्य स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता अजीत कुमार सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह मतस्य एवं पशुपालन मंत्री रेणु देवी एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्री अमोल राय, जिला उपाध्यक्ष द्वय श्री अशोक मेहता,श्री रंजन रवि,जिला मंत्री द्वय श्री विवेकानंद सिंह,योगेन्द्र राम सहित सभी नेताओं का बुके,फूल मालाओं और अंगवस्त्र प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया। 🔴 पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा:  मंत्री रेणु देवी ने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य रुप से यह आगमन और बैठक भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोमवार को भागलपुर आगमन को लेकर मंडलों में भाजपा कार्यकर्ता...

महारूद्र यज्ञ : महारूद्र यज्ञ को ले मंडप भूमि पूजन 24 फरवरी को, श्रद्धालुओं को दिया जा रहा आमंत्रण

Image
🔴 श्रद्धालुओं व विशिष्ट अतिथियों व गणमान्यों को यज्ञ प्रबंधन समिति ने भेजा पहला आमंत्रण। 🔴 24 फरवरी को महारूद्र यज्ञ मंडप भूमि पूजन में श्रद्धालुओं को आने को दिया जा रहा न्योता। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा में मई 2025 में आयोजित होने वाले महारूद्र यज्ञ को लेकर यज्ञ प्रबंधन समिति ने आमंत्रण भेजने की कवायद शुरू कर दी है। बताते चलें कि यज्ञ प्रबंधन समिति ने मई में  प्रस्तावित महारूद्र यज्ञ से पहले 24 फरवरी को मंडप भूमि पूजन में आने के लिए क्षेत्र वासियों,जनप्रतिनिधियों,विभिन्न दल के नेताओं सहित क्षेत्रीय विधायक,सांसद व अन्य गणमान्यों को आमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है। आमंत्रण पत्र में लिखा है कि परमपिता परमेश्वर, जगत जननी आदिशक्ति मां भगवती,मां गंगा एवं गौमाता के असीम अनुकंपा एवं प्रेरणा से हमारे गांव खाड़ा (उदाकिशुनगंज) में वर्ष 2025 के माह मई में दिनांक-02 मई से 12 मई 2025 तक ग्यारह दिवसीय श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का विराट आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचकों द्वारा कथा वाचन (प्रवचन),रासलीला,अखंड राम ध्व...

बदहाली : वर्षों से सुखासनी-बराही सड़क की हालत जर्जर,बरसात में होती है राहगीरों को काफी परेशानी

Image
🔴 वर्षों पूर्व बनाई गई थी ढलाई सड़क। 🔴 जर्जर सड़क से ग्रामीणों के साथ साथ राहगीरों को होती है परेशानी। रिपोर्ट:पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। एनडीए की केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार भले ही ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने की लाख कवायद करती हो,किंतु खाड़ा पंचायत में सुखासिनी गांव की सड़क की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।  मामला मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत सुदूरवर्ती पश्चिमी पंचायत खाड़ा के सुखासिनी से जुड़ा  ग्रामीण सड़क का  है। जो आज इतनी जर्जर हो चुकी है की पैदल चलना भी लोगों का मुश्किल है। खासकर बरसात में तो कीचड़ में पैदल चलने लायक नहीं रह जाता है यह सड़क।  इस विषय में ग्रामीण कहते हैं कि क्षेत्रीय विधायक केवल आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं। जो कई सवालों को जन्म दे रही है।आखिर क्या मामला है जो वर्षों से इस जर्जर सड़क का अब तक कार्य शुरू नहीं किया जा सका है?  ग्रामीणों की मानें तो वे कहते हैं कि पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि व नेता  सुखासिनी के इन सड़कों के निर्माण को लेकर उदासीन नजर आ रहे हैं,इसलिए इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।  बताते चलें...

महारूद्र यज्ञ : युवाओं संग मुखिया ध्रुव ने बाईक रैली निकालकर किया महारुद्र यज्ञ का प्रचार-प्रसार, 24 फरवरी को यज्ञ मंडप भूमि पूजन

Image
🔴 खाड़ा में प्रस्तावित महारूद्र यज्ञ में पूरे पंचायत वासियों की हो भागीदारी: रघुनंदन मिश्र (अध्यक्ष यज्ञ कमिटी) । 🔴काशी से 23 फरवरी को खाड़ा पहूंचेंगे आचार्य ‌। 🔴24 फरवरी को किया जाएगा यज्ञ मंडप भूमि पूजन। रिपोर्ट:पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बुधामा ओपी अंतर्गत खाड़ा में आगामी 2 मई को होने वाले महारूद्र यज्ञ को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रस्तावित यज्ञ को लेकर 16 फरवरी दिन रविवार को युवाओं संग वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने नेतृत्व करते हुए यज्ञ हेतु प्रचार-प्रसार के लिए पंचायत स्तरीय बाइक रैली निकाली। रैली में हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए युवा उत्साहित नजर आ रहे थे। रैली करीब 1 बजे संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण से निकाली गई। बता दें कि बाइक रैली अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय खाड़ा के प्रांगण से पुरानी बाजार,चकलाबासा,बरहकोल, बौकाडीह,खाड़ा,शिनवारा,सुखासिनी सहित सभी जगहों से निकाली गई। इस तरह रैली  पंचायत के कुल 13 वार्डो का भ्रमण करते हुए हर-हर महादेव के जयकारे के साथ वापस  चयनित यज्ञ स्थल में पहूंचकर समाप्त किया गया...

शिक्षा : दसवीं के छात्रों के विदाई समारोह में भावुक हुए छात्र व शिक्षक,छात्रों को किया गया पुरस्कृत

Image
🔴ब्राइट फ्यूचर कोचिंग संस्थान ने आयोजित की 10वीं कक्षा के छात्रों का  विदाई समारोह। 🔴 मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार ने बच्चों को भेंट किया पुरस्कार। रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के सुखासनी में संचालित ब्राइट फ्यूचर कोचिंग सेंटर में वर्ग दशम के विद्यार्थियों का आशीर्वाद सह विदाई समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस विदाई समारोह में संस्थान के  प्रबंधन व छात्रों से सम्मान मिलने के बाद सभी छात्र भावुक हो गए।  बताते चलें कि विदाई समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन ब्राइट फ्यूचर कोचिंग सेंटर के निदेशक मदन कुमार,प्राचार्य राजीव कुमार,वरीय शिक्षक पी कुमार ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद किया।  इस अयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित दैनिक आजतक और प्रातः किरण संवाददाता पुष्पम कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आने वाले बोर्ड परीक्षा में छात्र कैसे बेहतर करे उसके लिए भी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के द्वारा दशम के छात्रा सुल...

महारुद्र यज्ञ: 16 फरवरी को महारूद्र यज्ञ के सफलता हेतु निकाली जाएगी बाइक रैली, मुखिया ध्रुव ने युवाओं को शामिल होने की अपील की

Image
🔴 आगामी 2 मई को आरंभ होने वाले महारूद्र यज्ञ को लेकर पंचायत वासियों को जागरूक करने हेतु निकाली जा रही रैली। 🔴 महारुद्र यज्ञ कमिटी के निर्देशन में यज्ञ को भव्यता दिए जाने को हो रही लगातार बैठक। 🔴 अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय खाड़ा के प्रांगण में होगा महारुद्र यज्ञ। 🔴 रैली संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण से कल सुबह 11 बजे निकलेगी। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के गोठ बस्ती में अवस्थित अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित होने जा रहे यज्ञ को ले 16 फरवरी रविवार को युवाओं द्वारा पंचायत स्तरीय बाइक रैली निकाली जाएगी। मिल रही जानकारी से बाइक रैली का अगुआई ग्राम पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर करेंगे।  🔴 मुखिया ध्रुव ने युवाओं से की अपील: मुखिया ने इस महारुद्र यज्ञ को ले जागरूकता रैली में पंचायत के सभी युवाओं से सम्मिलित होने की अपील है। उन्होंने बताया कि यह बाइक रैली संस्कृत महाविद्यालय के परिसर से दिन के 11 बजे निकलेगी। यह रैली यज्ञ समिति के तत्वावधान में तथा यज्ञ समिति के अध्यक्ष रघुनंदन मिश्र एवं अन्य गणमान्य...

महारूद्र यज्ञ : खाड़ा में प्रस्तावित ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ की तिथि में नवरात्र के कारण बदलाव,यज्ञ अब 2 मई से

Image
🔴 महारुद्र यज्ञ अब 2 मई 2025 से  आरंभ होगी। 🔴 यज्ञ अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित होगी। 🔴 यज्ञ के सफल आयोजन हेतु लिए गए दर्जनों निर्णय। 🔴 सभी जिम्मेदार सदस्यों को प्रतिदिन शाम को 5 बजे यज्ञ स्थल पर पहुंचने का किया गया आग्रह। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में  रधुनन्दन मिश्र की अध्यक्षता में ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ हेतु यज्ञ समिति व आमजन की चौथी बैठक रविवार को 12 बजे दिन में संपन्न हुई। 🔴 यज्ञ के तिथि में बदलाव का आया प्रस्ताव: बैठक में यज्ञ समिति के सचिव दिनेश कुमार झा के द्वारा 30 मार्च 2025 के निर्धारित समय को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया। यह प्रस्ताव इस समय नवरात्र आरंभ होने के कारण दिया गया।  🔴 यज्ञ की तिथि निर्धारित: बैठक में सदस्य के आग्रह प्रस्ताव पर अध्यक्षानुमति से पंडित मोहनानंद झा व अन्य पंडितों ने ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ की तिथि 2 मई से 12 मई तक निर्धारित किए। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से शुक्रवार 2 ...

बिहार में अपराधियों का तांडव दिन पर दिन बढ़ रहा है,मुख्यमंत्री बिल्कुल चेतनाहीन : ई.प्रभाष

Image
🔴 बिहारीगंज में नेतृत्व बदलने और बिहार में सरकार बदलने की जरूरत : ई.प्रभाष। 🔴 राजद द्वारा जनता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में पहुंचे ई.प्रभाष। 🔴 बराही आनंदपुरा में राजद ने आयोजित की जनता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के बराही आनंदपुरा में राजद का जनता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई।  बताते चलें कि बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी ई. प्रभाष ने पंचायत यात्रा के क्रम में विधानसभा अन्तर्गत उदाकिशुनगंज प्रखंड के बराही-आनंदपुरा पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल की मजबूती के लिए जनता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ वीडियो यादव एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राम ने किया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी ई. प्रभाष कुमार ने संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विकास की जरूरत है। बिहारीगंज विधानसभा विकास के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ है। इस क्षेत्र में पक्की...

अपराध : पुजारी के घर डकैती मामले में डाॅग स्क्वाॅड के सहारे नयानगर में कार्रवाई में जुटी पुलिस

Image
🔴 बुद्धवार को हुई डकैती में 4-5 हथियारबंद डकैत गल-मोछी लगा रखा था। 🔴 6 लाख 65 हजार लूटकर गृहस्वामी को कमरे में बंद कर फरार हुआ डकैत। 🔴 इलाके में पूर्व में हुई कई हत्याकांड का मीडिया के सामने अबतक कोई प्रशासनिक खुलासा नहीं। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना के नयानगर पंचायत के नयानगर मंदिर के पुजारी के घर में बुधवार की रात्रि को अज्ञात डकैतों ने भीषण डकैती कर न सिर्फ आम जनता बल्कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी खुली चुनौती दे दी है। भीषण डकैती की 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।   इसी कड़ी में गुरुवार की मध्यरात्रि को कटिहार से घटनास्थल पर डाॅग स्क्वाॅड की टीम व शुक्रवार की सुबह को मधेपुरा से टेक्निकल सेल की टीम पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। गुरुवार की मध्यरात्रि को डॉग स्क्वायड  की मदद से पता चला कि डकैत घटनास्थल से दाहिने तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी तक गया और वहां से फिर मुड़ गया। इससे पुलिस का अनुमान है कि लूटेरों ने इसी रास्ते का इस्तेमाल किया और इसी से फरार हुआ है। वहीं पुलिस प्रशासन बहुत जल्द ही इस घटना का खुलासा करने का दा...

भागलपुर के जदयू सांसद ने पत्रकार से मिलकर माँगी माफी, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने किया स्वागत

Image
🔴 पत्रकारों के साथ सांसद द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने की थी आलोचना। रिपोर्ट: भागलपुर। जदयू के भागलपुर सांसद अजय मंडल ने पत्रकार से मिलकर माफी मांगकर इसे भुलाने को कहा है। बता दें कि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों के साथ कुछ दिन पहले सांसद द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर रोष व  आलोचना करते हुए अपना रूख स्पष्ट पत्रकारों के साथ दिखाया था। 🔴 सांसद ने अस्पताल पहूंचकर पत्रकारों से मांगी माफी: ज्ञात हो कि रविवार को पत्रकारों से पिटाई मामले में सांसद अजय मंडल ने पत्रकार कुणाल शेखर व सुमित से माफी मांगी और आगे ऐसी गलती नहीं होने का वादा किया। सांसद द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट मामले को लेकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने बयान जारी करते हुए इस घटना का खबर प्रकाशित करते हुए विरोध जताया था। इसी परिप्रेक्ष्य में जदयू सांसद द्वारा अस्पताल में जाकर पीड़ित दोनों पत्रकार से हाथ जोड़कर माफी मांगी। जिसका नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने स्वागत करते हुए पत्रकार के हित में इसे पॉजिटिव लेते हुए सांसद के इस घृणित कृत्य को माफ करते हुए आगे बढ़ने की बातें कही है।  सां...

जमीनी विवाद : महिला से मारपीट एवं लूट मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज,जमीन विवाद का है मामला

Image
🔴 पूर्व में बिक्री किए गए जमीन पर अंचल अमीन से मापी कराते समय हुई विवाद। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा पुलिस कैंप अन्तर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-5 निवासी खुशबू देवी पति बिट्टू साह ने भूमि विवाद को लेकर बुरी तरह से मारपीट करने, कपड़ा फाड़ने व लूटपाट करने को लेकर उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।  🔴 प्राथमिकी के अनुसार: थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आवेदिका खुशबू देवी ने कहा है कि दिनांक 30 जनवरी को दिन में गांव से उत्तर शिनवाड़ा जाने वाली सड़क में अपना जमीन सरकारी अमीन के द्वारा गांव के कुछ गणमान्य लोगों के समक्ष नापी करवा रही थी। इतने में नवनीत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह वार्ड नंबर-9, साकिन खाड़ा,थाना उदाकिशुनगंज,अन्य चार सहयोगी के साथ आए और मुझे भद्दी-भद्दी भाषा में गाली-गलौज करने लगे और कहने लगे कि तुम मुझसे बिना पूछे क्यों नापी करवा रहे हो। जिस पर मैं बोली कि यह मेरा जमीन है। इतना कहते ही नवनीत सिंह मेरा बाल पकड़कर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। साथ ही मेरा ब्लाउज कपड़ा फाड़कर बुरी तरह से मारपीट किया। साथ ही मंगलसू...

बुधामा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गांधी जी की मनाई गई पुण्यतिथि

Image
 🔴 कुछ आशा कार्यकर्ताओं ने नहीं ली कार्यक्रम में रूचि,उपस्थिति रहा नगण्य। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में गुरुवार को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम आयोजित की गई। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा फेसिलेटर सबिता कुमारी के नेतृत्व एवं स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम अनुपम कुमारी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में गांधी जी के जीवनी पर भी विस्तृत प्रकाश डाला गया।  इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवनी से सीख लेने का भी वचन लिया गया। कार्यक्रम को लेकर सभी कर्मियों ने अपने स्तर से संबोधन करते हुए गांधी जी के बारे में अन्य विविध जानकारियों से भी लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम में कई आशा कार्यकर्ता ने रुचि नहीं दिखाई। जिस कारण उपस्थित नगण्य रहा। 🔴 सीएचओ ने कहा: वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम में कई आशा कार्यकर्ताओं के भाग नहीं लिए...

महारुद्र यज्ञ : महारुद्र यज्ञ को लेकर खाड़ा संस्कृत महाविद्यालय में 29 जनवरी को किया गया ध्वजारोहण

Image
🔴 महारूद्र यज्ञ से पहले किया गया ध्वजारोहण,यज्ञ 30 मार्च से होगा आरंभ। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में महारुद्र यज्ञ को लेकर बुधवार को ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खाड़ा के सुप्रसिद्ध पंडित मोहनानंद झा द्वारा विधि विधान पूर्वक संपन्न कराया गया। ध्वजारोहण हेतु यजमान के रूप में वार्ड आठ निवासी चन्द्रानन झा का चयन किया गया। चन्द्रानन झा द्वारा  पंडितों की उपस्थिति में यज्ञ आरंभ होने से करीब दो माह पहले चयनित स्थल पर बजरंगबली का ध्वज को वेद मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों भक्त शामिल होकर हर हर महादेव,बजरंग बली की जय के नारे लगाए।  पंडित मोहनानंद झा ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन ध्वजारोहण का कार्य किया गया है। मानव कल्याण के लिए महारुद्र यज्ञ का होना जरूरी है। यज्ञ से मानव जीवन में लाभ मिलता है। यज्ञ हर तबके के लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 मार्च को जो इस मैदान में महारुद्र यज्ञ होगा उसका शुरुआत...

महारूद्र यज्ञ : यज्ञ को लेकर तिथि तय,30 मार्च से यज्ञ शुरू,ध्वजारोहण 29 जनवरी को

Image
🔴 कोषाध्यक्ष के साथ ही उनके दो सहयोगी सदस्यों का भी हुआ चयन। 🔴 यज्ञ स्थल का भी हुआ चयन। 🔴 यज्ञ 30 मार्च से तो ध्वजारोहण 29 जनवरी बुद्धवार को। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा के अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में आगामी 30 मार्च को महारूद्र यज्ञ को लेकर यज्ञ कमिटी सहित ग्रामीणों द्वारा बजरंगबली मंदिर प्रांगण में बैठक रखी गई।  बैठक की अध्यक्षता रघुनंदन मिश्र ने की। बैठक में यज्ञ की तिथि व ध्वजारोहण तथा अन्य दर्जनों विषयों पर विचार विमर्श किया गया। 🔴 यज्ञ 30 मार्च से तथा ध्वजारोहण 29 जनवरी को : युवा का नेतृत्व कर रहे अमीत कुमार झा उर्फ विश्वनाथ ने बताया कि कमिटी की बैठक और पंडितों के निर्णय से यज्ञ हेतु तिथि निर्धारण 30 मार्च 2025 को किया गया है तथा ध्वजारोहण बुधवार 29 जनवरी को संस्कृत महाविद्यालय के परिसर में किया जाएगा। ‌उन्होंने कहा कि पंडितों के द्वारा ध्वजारोहण कर आगे की कार्रवाई को प्रशस्त किया जाएगा। 🔴 24 जनवरी की बैठक में चुना गया था कोषाध्यक्ष:  24 जनवरी 2025 के बैठक में कोषाध्यक्ष चुना गया था। बताते चलें कि खाड़ा में ...

गणतंत्र दिवस : क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

Image
🔴 मनरेगा भवन खाड़ा,पंचायत भवन नयानगर,पंचायत सरकार भवन शाहजादपुर एवं बुधामा पंचायत भवन में मुखिया द्वारा किया गया झंडोत्तोलन । 🔴 एपीएचसी खाड़ा,प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय खाड़ा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बुधामा एवं बुधामा पुलिस कैंप में किया गया झंडोत्तोलन।  रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज । उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों यथा  खाड़ा ,नयानगर,शाहजादपुर एवं बुधामा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। खाड़ा पंचायत में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा बरहकोल वार्ड नंबर 01 स्थित मनरेगा भवन तथा कचरा प्रसंस्करण इकाई के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन करने के बाद मुखिया ने झंडे को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने भारतीय वीरों को याद कर उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। झंडोत्तोलन के अवसर पर पंचायत सचिव माया कुमारी,वार्ड सदस्य रंजीत ठाकुर, राजकिशोर राम,मोनू कुमार,लक्की ठाकुर,बौआ सिंह,दीपक ठाकुर,मनी झा,राजन झा,ललित कुमार,ललित नारायण राम,बेचन मंडल,छब्बू मंडल,छोटी मंडल सहित अन्य मौजूद थे। इधर खाड़ा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ...

जिला बनाने की मांग : उदाकिशुनगंज को जिला बनाए जाने को ले मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र, क्षेत्र के लोगों ने किया समर्थन

Image
🔴 अनुमंडल को जिला बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से की गई मांग। 🔴 छोटे जिले बनने से क्षेत्र का हो सकेगा   विकास। रिपोर्ट:पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज अनुमंडल को जिले बनाने की मांग बराबर अनुमंडल क्षेत्र से उठाई जा रही है। अफसोस यह है कि राजनीतिक और तकनीकी कारणों से अबतक इस पर अमल नहीं हो सका है। स्थानीय प्रबुद्ध लोग समय-समय पर बैठक कर अपनी मांगों को मजबूती से रखते आए हैं। जिले के लिए वर्षों से लोगों की उठ रही मांग सरकारी फाइलों में दबकर दम तोड़ चुकी है। राजनीतिक एवं प्रशासनिक उपेक्षा के  शिकार का यह कारण है। माना जाता है कि भौगोलिक दृष्टिकोण से चार जिलों पूर्णियां, भागलपुर, खगड़िया और सहरसा से सटे  उदाकिशुनगंज को जिला बनाने की दिशा में कोई ठोस पहल किसी भी सांसद, विधायक,नेता अथवा जनप्रतिनिधि के द्वारा नहीं हो रहा है। 🔴 21 जनवरी को भेजा गया मांग पत्र: इसी परिप्रेक्ष्य में उदाकिशुनगंज के सामाजिक कार्यकर्ता बसंत कुमार झा ने 21 जनवरी 25 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल को जिला बनाए जा...