अपराध : पुजारी के घर डकैती मामले में डाॅग स्क्वाॅड के सहारे नयानगर में कार्रवाई में जुटी पुलिस
🔴 बुद्धवार को हुई डकैती में 4-5 हथियारबंद डकैत गल-मोछी लगा रखा था।
🔴 6 लाख 65 हजार लूटकर गृहस्वामी को कमरे में बंद कर फरार हुआ डकैत।
🔴 इलाके में पूर्व में हुई कई हत्याकांड का मीडिया के सामने अबतक कोई प्रशासनिक खुलासा नहीं।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज थाना के नयानगर पंचायत के नयानगर मंदिर के पुजारी के घर में बुधवार की रात्रि को अज्ञात डकैतों ने भीषण डकैती कर न सिर्फ आम जनता बल्कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी खुली चुनौती दे दी है। भीषण डकैती की 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
इसी कड़ी में गुरुवार की मध्यरात्रि को कटिहार से घटनास्थल पर डाॅग स्क्वाॅड की टीम व शुक्रवार की सुबह को मधेपुरा से टेक्निकल सेल की टीम पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। गुरुवार की मध्यरात्रि को डॉग स्क्वायड की मदद से पता चला कि डकैत घटनास्थल से दाहिने तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी तक गया और वहां से फिर मुड़ गया। इससे पुलिस का अनुमान है कि लूटेरों ने इसी रास्ते का इस्तेमाल किया और इसी से फरार हुआ है। वहीं पुलिस प्रशासन बहुत जल्द ही इस घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है। तत्काल घटनास्थल पर तीन चौकीदार की तैनाती कर दी गई है।
🔴 डाका पर एक नजर:
बताते चलें कि बुधवार की रात्रि को 4 से 5 बदमाश हथियार से लैस होकर गल-मोछी लगाकर नयानगर मंदिर के पुजारी अमोल झा के घर घुसा और सपरिवार को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब पांच से दस मिनट के अंदर घर में रखे बक्से से नगद 6 लाख 65 हजार रुपया और सोने की आभूषण लूट लिया और सभी परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया था। उसी दिन से पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार संभावित जगह पर छापेमारी की जा रही है लेकिन अबतक घटना का कोई सुराग का पता नहीं चल पाया है।
🔴 क्षेत्र की घटनाओं पर कहते हैं लोग:
क्षेत्र के लोगों का कहना हैं कि अनुमंडल क्षेत्र में आए दिन हत्याएं लगातार हो रही है। उदाकिशुनगंज अनुमंडल के उदाकिशुनगंज थाना के पश्चिमी क्षेत्र की पूर्व में हुई घटना पर एक नजर दें तो कुछ वर्ष पूर्व खाड़ा पंचायत के सुखासिनी में एक महिला पंच संजो देवी की हत्या,भोला साह की हत्या,चंदन मेहता पर जानलेवा गोलीबारी एवं विजय मेहता की हत्या तथा इसके साथ ही खाड़ा में चंदन झा हत्याकांड,मुन्ना सिंह हत्याकांड से लेकर सिंगारपुर में मो.मुमताज आलम को गोली मारकर हत्या सहित अन्य कई हत्याकांड का मीडिया के सामने अबतक कोई वरीय प्रशासनिक अधिकारी द्वारा खुलासा नहीं किया जा सका है। जिसमें कई मामले में सीआइडी टीम,डॉग स्क्वायड, फांरेंसिक टीम,टेक्निकल सेल टीम सहित अन्य टीम भी पहुंची थी। लेकिन अबतक घटना का उद्भेदन प्रशासन द्वारा मीडिया के समक्ष नहीं हो पाया है। इसी के साथ भैंस चोरी,छिनतई,राहजनी सहित घर में चोरी की घटनाओं के साथ-साथ अब डकैती भी शुरू हो गई है। नयानगर में पुजारी अमोल झा के घर डकैती का नया मामला से क्षेत्र के लोग डरे सहमे हैं।
सवाल उठना लाजिमी है कि नीतिश के नेतृत्व व एनडीए के सुशासन सरकार में यदि घटनाओं से पटाक्षेप नहीं होगा तो कब होगा ?
क्षेत्र के लोगों की मांग है कि घटनाओं व हत्याकांड को लेकर प्रशासन सख्त कार्रवाई करते हुए इसका पटाक्षेप ससमय करें और घटना में शामिल अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाएं जाएं। जिससे क्षेत्र में अपराधियों में कानून का भय व्याप्त हो।
🔴 नयानगर में पंडित के घर डाका पर अपर थानाध्यक्ष कहते हैं कि:
अपर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ठाकुर नयानगर मंदिर के पुजारी अमोल झा के घर डकैती मामले में कहते हैं कि पुलिस प्रशासन के द्वारा हरेक एंगल से जांच पड़ताल जारी है। बहुत जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक