महारूद्र यज्ञ : महारूद्र यज्ञ को ले मंडप भूमि पूजन 24 फरवरी को, श्रद्धालुओं को दिया जा रहा आमंत्रण

🔴 श्रद्धालुओं व विशिष्ट अतिथियों व गणमान्यों को यज्ञ प्रबंधन समिति ने भेजा पहला आमंत्रण।

🔴 24 फरवरी को महारूद्र यज्ञ मंडप भूमि पूजन में श्रद्धालुओं को आने को दिया जा रहा न्योता।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा में मई 2025 में आयोजित होने वाले महारूद्र यज्ञ को लेकर यज्ञ प्रबंधन समिति ने आमंत्रण भेजने की कवायद शुरू कर दी है।

बताते चलें कि यज्ञ प्रबंधन समिति ने मई में  प्रस्तावित महारूद्र यज्ञ से पहले 24 फरवरी को मंडप भूमि पूजन में आने के लिए क्षेत्र वासियों,जनप्रतिनिधियों,विभिन्न दल के नेताओं सहित क्षेत्रीय विधायक,सांसद व अन्य गणमान्यों को आमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है।

आमंत्रण पत्र में लिखा है कि परमपिता परमेश्वर, जगत जननी आदिशक्ति मां भगवती,मां गंगा एवं गौमाता के असीम अनुकंपा एवं प्रेरणा से हमारे गांव खाड़ा (उदाकिशुनगंज) में वर्ष 2025 के माह मई में दिनांक-02 मई से 12 मई 2025 तक ग्यारह दिवसीय श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का विराट आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें देश के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचकों द्वारा कथा वाचन (प्रवचन),रासलीला,अखंड राम ध्वनि के साथ ही भजन-कीर्तन मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।

🔴 24 फरवरी को किया जाएगा मंडप भूमि पूजन:

आमंत्रण पत्र में दिनांक 24 फरवरी दिन सोमवार का पहला आमंत्रण भेजा गया है। जिसमें मंडप भूमि पूजन काशी के महान आचार्य अभिनंदन दूबे जी के द्वारा अनुष्ठान किए जाने को दर्शाया गया है। अनुष्ठान का शुभ मूहूर्त सुबह 7 बजे से 10 बजे तक प्रस्तावित बताया गया है।

आमंत्रण समस्त ग्रामवासियों की ओर से खाड़ा महारूद्र यज्ञ प्रबंधन समिति ने दिया है। 

जिसमें मुख्य रूप से लिखा है कि आपको और आपके माध्यम से सभी धर्मावलंबियों को पधारने के लिए आमंत्रित करते हुए अपार हर्ष के साथ गौरव महसूस कर रहा है।

पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर व  आयोजक यज्ञ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रघुनंदन मिश्र ने सभी श्रद्धालुओं व विशिष्ट अतिथियों से निवेदन कर आमंत्रण देते हुए कहा कि आप सभी इस आमंत्रण को स्वीकार कर सनातन हिन्दू संस्कृति एवं परम्पराओं में अटूट श्रद्धा व विश्वास रखते हुए इस पुनीत आस्था के महायज्ञ अनुष्ठान कार्य में उपस्थित होकर पुण्य के भागीदार बनकर हम खाड़ा वासियों को कृतार्थ करने की महती कृपा करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां