महारूद्र यज्ञ : खाड़ा में प्रस्तावित ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ की तिथि में नवरात्र के कारण बदलाव,यज्ञ अब 2 मई से
🔴 महारुद्र यज्ञ अब 2 मई 2025 से आरंभ होगी।
🔴 यज्ञ अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित होगी।
🔴 यज्ञ के सफल आयोजन हेतु लिए गए दर्जनों निर्णय।
🔴 सभी जिम्मेदार सदस्यों को प्रतिदिन शाम को 5 बजे यज्ञ स्थल पर पहुंचने का किया गया आग्रह।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में रधुनन्दन मिश्र की अध्यक्षता में ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ हेतु यज्ञ समिति व आमजन की चौथी बैठक रविवार को 12 बजे दिन में संपन्न हुई।
🔴 यज्ञ के तिथि में बदलाव का आया प्रस्ताव:
बैठक में यज्ञ समिति के सचिव दिनेश कुमार झा के द्वारा 30 मार्च 2025 के निर्धारित समय को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया। यह प्रस्ताव इस समय नवरात्र आरंभ होने के कारण दिया गया।
🔴 यज्ञ की तिथि निर्धारित:
बैठक में सदस्य के आग्रह प्रस्ताव पर अध्यक्षानुमति से पंडित मोहनानंद झा व अन्य पंडितों ने ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ की तिथि 2 मई से 12 मई तक निर्धारित किए। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से शुक्रवार 2 मई वैशाख शुक्ल पक्ष,पंचमी को 06:06 बजे शाम को संकल्प की तिथि को पारित किया। इस तरह अब सार्वजनिक निर्णयों से यज्ञ की प्रस्तावित तिथि 30 मार्च 2025 से बदलकर 2 मई 2025 हो गई।
🔴 9 फरवरी की बैठक में लिए गए निर्णयों पर एक नजर:
रविवार 9 फरवरी को सचिव दिनेश कुमार ने समिति के समक्ष निम्नलिखित प्रस्ताव को विचार हेतु प्रस्तुत किया ।
जिसमें;
1.पूर्व की बैठक में बचे हुए सभी समितियों का विस्तार किया जाए ।
2. ग्राम पंचायत द्वारा बुनियादी विद्यालय में किये जा रहे निर्माण कार्य को यज्ञ से पूर्व पूर्ण करने का अनुरोध किया जाए ।
3. यज्ञ स्थल पर उपस्थित जीर्ण कुओं का यज्ञ से पूर्व जीर्णोद्धार किया जाए ।
4. सभी समितियों के समक्ष कार्य में आने वाले अवरोधों पर विचार कर उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाए ।
5. यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन सुबह या शाम को सभी सदस्य एकत्रित होने पर विचार किया जाए ।
प्रथम प्रस्ताव के आलोक में श्री राणा झा ने यज्ञ संचालन समिति के गठन का प्रस्ताव दिए। जिसे सभी चयनित सदस्यों तथा बैठक में उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया । गाँव के बुजुर्गों तथा गणमान्य लोगों को यज्ञ संचालन समिति की जिम्मेदारी दी गई। सभी नवचयनित सदस्यों को अध्यक्ष श्री रघुनंदन मिश्र द्वारा पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया इसके साथ ही आयुष तिवारी एवं संजय कुमार सिंह को मैथिल पाग, पुष्पमाला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
🔴 यज्ञ संचालन समिति :
यज्ञ संचालन समिति में पूर्व मुखिया सुनिल प्रसाद सिंह,पूर्व समिति श्री कैलाश मंडल, वरिष्ठ नेता जवाहर मिश्र,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि विनोद मंडल,डीलर मणिकान्त झा,सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाष प्रसाद सिंह,विद्याकर मेहत,अमर प्रसाद सिंह, सजन अग्रवाल,शिवधर झा,अशोक ठाकुर,डाॅ.मुन्ना गुप्ता,रमेश झा,लीलाधर झा,भूटो मंडल,गोपाल झा,रामानंद झा,दिलीप मेहता, सुमन ठाकुर,नंदकिशोर सिंह,डीलर नवलकिशोर सिंह, शिवेन्द्र सिंह उर्फ माधो सिंह व अन्य गणमान्यों को चयन करते हुए कार्य का भार सर्वसम्मति से दिया गया।
🔴 अनुष्ठान समिति :
यज्ञ अनुष्ठान समिति में पंडित श्री चन्द्रकान्त झा,पंडित श्री मोहनानन्द झा,पंडित श्री सुमन झा,पंडित श्री नवकांत झा,पंडित श्री सुधीर झा,पंडित श्री उपेंद्र झा सहित अन्य का नाम प्रस्तावित किया।
🔴 भंडारा संचालन समिति :
भंडारा संचालन समिति में संजय झा, डॉ सच्चिदानंद ठाकुर,शिवशंकर साह,सनोज साह,पिंकू झा सहित अन्य का नाम प्रस्तावित किया।
🔴 पूर्व की बैठक पर एक नजर:
🔴 बनाया गया चंदा संग्रहण समिति:
🔴 मंडप निर्माण समिति व कार्य:
🔴 प्रतिदिन 5 बजे शाम को पहुंचेंगे समिति सदस्य:
अध्यक्ष श्री रघुनंदन मिश्रा ने प्रत्येक दिन शाम 5:00 बजे यज्ञ स्थल पर सभी सदस्यों से उपस्थित होने की गुजारिश की । इधर लागातार अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों पर अध्यक्ष महोदय ने खेद व्यक्त किया तथा अगले बैठक में सक्रिय सदस्यों को जोड़ने का सुझाव भी दिया । उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ व गणमान्य ग्रामीणों को यज्ञ समिति द्वारा सम्मानित करने की भी योजना है।
🔴 अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य पर एक नजर:
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक