महारूद्र यज्ञ : खाड़ा में प्रस्तावित ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ की तिथि में नवरात्र के कारण बदलाव,यज्ञ अब 2 मई से

🔴 महारुद्र यज्ञ अब 2 मई 2025 से  आरंभ होगी।

🔴 यज्ञ अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित होगी।

🔴 यज्ञ के सफल आयोजन हेतु लिए गए दर्जनों निर्णय।

🔴 सभी जिम्मेदार सदस्यों को प्रतिदिन शाम को 5 बजे यज्ञ स्थल पर पहुंचने का किया गया आग्रह।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में  रधुनन्दन मिश्र की अध्यक्षता में ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ हेतु यज्ञ समिति व आमजन की चौथी बैठक रविवार को 12 बजे दिन में संपन्न हुई।

🔴 यज्ञ के तिथि में बदलाव का आया प्रस्ताव:

बैठक में यज्ञ समिति के सचिव दिनेश कुमार झा के द्वारा 30 मार्च 2025 के निर्धारित समय को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया। यह प्रस्ताव इस समय नवरात्र आरंभ होने के कारण दिया गया। 

🔴 यज्ञ की तिथि निर्धारित:

बैठक में सदस्य के आग्रह प्रस्ताव पर अध्यक्षानुमति से पंडित मोहनानंद झा व अन्य पंडितों ने ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ की तिथि 2 मई से 12 मई तक निर्धारित किए। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से शुक्रवार 2 मई वैशाख शुक्ल पक्ष,पंचमी को 06:06 बजे शाम को संकल्प की तिथि को पारित किया। इस तरह अब सार्वजनिक निर्णयों से यज्ञ की प्रस्तावित तिथि 30 मार्च 2025 से बदलकर 2 मई 2025 हो गई।

🔴 9 फरवरी की बैठक में लिए गए निर्णयों पर एक नजर:

रविवार 9 फरवरी को सचिव दिनेश कुमार ने समिति के समक्ष निम्नलिखित प्रस्ताव को विचार हेतु प्रस्तुत किया । 

जिसमें;

1.पूर्व की बैठक में बचे हुए सभी समितियों का विस्तार किया जाए ।

2. ग्राम पंचायत द्वारा बुनियादी विद्यालय में किये जा रहे निर्माण कार्य को यज्ञ से पूर्व पूर्ण करने का अनुरोध किया जाए ।

3. यज्ञ स्थल पर उपस्थित जीर्ण कुओं का यज्ञ से पूर्व जीर्णोद्धार किया जाए ।

4. सभी समितियों के समक्ष कार्य में      आने वाले अवरोधों पर विचार कर उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाए ।

5. यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन सुबह या शाम को सभी सदस्य एकत्रित होने पर विचार किया जाए ।

प्रथम प्रस्ताव के आलोक में  श्री राणा झा ने यज्ञ संचालन समिति के गठन का प्रस्ताव दिए। जिसे सभी चयनित सदस्यों तथा बैठक में उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया । गाँव के बुजुर्गों तथा गणमान्य लोगों को यज्ञ संचालन समिति की जिम्मेदारी दी गई।  सभी नवचयनित सदस्यों को अध्यक्ष श्री रघुनंदन मिश्र द्वारा पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया इसके साथ ही आयुष तिवारी एवं संजय कुमार सिंह को मैथिल पाग, पुष्पमाला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

🔴 यज्ञ संचालन समिति : 

यज्ञ संचालन समिति में पूर्व मुखिया सुनिल प्रसाद सिंह,पूर्व समिति श्री कैलाश मंडल, वरिष्ठ नेता जवाहर मिश्र,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि विनोद मंडल,डीलर मणिकान्त झा,सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाष प्रसाद सिंह,विद्याकर मेहत,अमर प्रसाद सिंह, सजन अग्रवाल,शिवधर झा,अशोक ठाकुर,डाॅ.मुन्ना गुप्ता,रमेश झा,लीलाधर झा,भूटो मंडल,गोपाल झा,रामानंद झा,दिलीप मेहता, सुमन ठाकुर,नंदकिशोर सिंह,डीलर नवलकिशोर सिंह, शिवेन्द्र सिंह उर्फ माधो सिंह व अन्य गणमान्यों को चयन करते हुए कार्य का भार सर्वसम्मति से दिया गया।

🔴 अनुष्ठान समिति :

यज्ञ अनुष्ठान समिति में पंडित श्री चन्द्रकान्त झा,पंडित श्री मोहनानन्द झा,पंडित श्री सुमन झा,पंडित श्री नवकांत झा,पंडित श्री सुधीर झा,पंडित श्री उपेंद्र झा सहित अन्य का नाम प्रस्तावित किया।

🔴 भंडारा संचालन समिति :

भंडारा संचालन समिति में संजय झा, डॉ सच्चिदानंद ठाकुर,शिवशंकर साह,सनोज साह,पिंकू झा सहित अन्य का नाम प्रस्तावित किया।

🔴 पूर्व की बैठक पर एक नजर:

अमीत कुमार झा उर्फ विश्वनाथ झा ने बताया कि महारूद्र यज्ञ समिति के सदस्यों एवं पंचायत के गणमान्य लोगों की पिछले बैठक के प्रत्येक प्रस्ताव को पढ़कर और इसे अमल में लाते हुए कार्य आरंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर व सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह के प्रतिनिधित्व और यज्ञ समिति के नेतृत्व में ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ अनुष्ठान की रूपरेखा तय करने हेतु कार्य आरंभ है। इसी परिप्रेक्ष्य में यज्ञ संचालन  हेतु विभिन्न कमिटियों का विस्तार करते हुए कुछ की जिम्मेदारियों का बंटबारा भी कर दिया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ।
जिसमें चंदा संग्रह समिति,प्रचार समिति,मंडप निर्माण समिति,अनुष्ठान समिति,योजना व समन्वय समिति,मार्गदर्शक मंडल,भंडारा समिति,स्वच्छता समिति,सुरक्षा दल तथा पार्किंग समिति,अनुशासन समिति व निगरानी दल, बुजुर्गों की केन्द्रीय समिति के साथ ही यज्ञ के प्रचार-प्रसार हेतु एक प्रवक्ता का नियुक्ति पर भी विचार विमर्श किया गया।
महारुद्र यज्ञ समिति तथा सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रथम तीन समितियों के गठन तथा प्रारूप पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिया गया।
जिसमें श्री रविन्द्र सिंह ने पिछले बैठक में  त्रिस्तरीय चंदा समिति का सुझाव दिया था। जिसपर उपस्थित सदस्यों द्वारा गहन चर्चा के उपरान्त सर्वसम्मति से इसे पारित किया था।

🔴 बनाया गया चंदा संग्रहण समिति:

चंदा समिति में राज्य के अंदर तथा बाहर चंदा संग्रहण कार्य में अध्यक्ष श्री विनोद मंडल (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि) तथा अन्य  को नियुक्त किया गया।
इसके साथ ही प्रखंड तथा जिला स्तरीय चंदा समिति में अध्यक्ष वर्तमान मुखिया श्री ध्रुव कुमार ठाकुर एवं सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह तथा अन्य सदस्य को दायित्व दिया गया।
तीसरा ग्रामीण चंदा समिति में अध्यक्ष,सचिव तथा हर वार्ड में वार्ड सदस्य तथा पंजीकृत सदस्य दायित्व का निर्वहन करेंगे ऐसा पूर्व के बैठक में सर्वसम्मति से  निर्णय लिया गया।
बैठक में ग्रामिण चंदा समिति के सदस्यों को एक-एक रसीद की फाइल प्रदान की गई। पूर्व की बैठक में ही सेवानिवृत्त शिक्षक सह पंडित श्री चन्द्रकान्त ठाकुर द्वारा मो. 01 लाख (एक लाख) इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानी श्रीमति गायत्री देवी ने 01 लाख (एक लाख) ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ के लिए आर्थिक सहायता दान स्वरूप दिए। 

🔴 मंडप निर्माण समिति व कार्य:

बैठक में मंडप निर्माण हेतु बाँस संग्रह का कार्यभार श्री शिवधर झा तथा श्री मनोहर मेहता एवं महारुद्र यज्ञ समिति खाड़ा के समस्त युवा कार्यकर्ता दीपक कुमार,माधव झा,रितेश कुमार सिंह,प्रमोद पासवान,शंभु झा,सोनू झा,बबली,प्रिंस कुमार सिंह, गोपाल नोनियां,चंद्रानन झा,आदित्य सहित अन्य संभालेंगे। यह कार्य बसंत पंचमी के शुभ दिन से आरंभ कर दिया गया है।
खाड़ा के सुप्रसिद्ध पंडित श्री मोहनानंद झा ने यज्ञ मंडप तथा मुर्ति निर्माण से जुड़े कई सुझाव दिए जिसपर समिति सदस्यों ने  कार्य मे तेजी लाने का भरोसा दिया । जीर्ण कुओं के जीर्णोद्धार के लिए मृत्युंजय कुमार मोना ने भरोसा दिलाया कि यह कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा ।  

🔴 प्रतिदिन 5 बजे शाम को पहुंचेंगे समिति सदस्य:

अध्यक्ष श्री रघुनंदन मिश्रा ने प्रत्येक दिन शाम 5:00 बजे यज्ञ स्थल पर सभी सदस्यों से उपस्थित होने की गुजारिश की । इधर लागातार अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों पर अध्यक्ष महोदय ने खेद व्यक्त किया तथा अगले बैठक में सक्रिय सदस्यों को जोड़ने का सुझाव भी दिया । उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ व गणमान्य ग्रामीणों को यज्ञ समिति द्वारा सम्मानित करने की भी योजना है।

🔴 अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य पर एक नजर:

श्री अशोक झा ने मंडप निर्माण समिति के लिए कारीगर लाने का भार ग्रहण किया ।पंडित श्री सुबोध झा के द्वारा यज्ञस्थल पर ही उपस्थित मूर्तिकार के साथ विस्तृत चर्चा के उपरान्त मुर्तिकार ने 35 मूर्तियों के लिए सामान तथा कारीगरी के लिए बजट तैयार किया। उन्होंने मंगलवार से जनजागरण हेतु नगर किर्तन का सुझाव दिया जिसे सभी युवाओं ने हर, हर महादेव के नारों के साथ नगर किर्तन आरंभ करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर सुनिल कुमार सिंह,अमर सिंह,संजय सिंह,राणा झा,दिलीप मेहता,नवल किशोर सिंह,विद्याकर मेहता,शिवेन्द्र सिंह उर्फ माधो सिंह,अशोक झा,हीरा प्रसाद सिंह,मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना पासवान,अजय सिंह,पंडित सुमन झा,बिनोद झा,अमरनाथ सिंह,दु:खा सिंह, राजकिशोर राम,नागो मेहता,सोहन ठाकुर,अजय झा,चन्द्रानन झा,मिथुन राम,सुनील सिंह,राजीव झा,दिनेश कुमार झा,साहेब झा,अशोक मेहता,शैलेन्द्र राम,शिवदत्त झा,पिंकू झा,पिंकू ठाकुर सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां