महारुद्र यज्ञ: 16 फरवरी को महारूद्र यज्ञ के सफलता हेतु निकाली जाएगी बाइक रैली, मुखिया ध्रुव ने युवाओं को शामिल होने की अपील की

🔴 आगामी 2 मई को आरंभ होने वाले महारूद्र यज्ञ को लेकर पंचायत वासियों को जागरूक करने हेतु निकाली जा रही रैली।

🔴 महारुद्र यज्ञ कमिटी के निर्देशन में यज्ञ को भव्यता दिए जाने को हो रही लगातार बैठक।

🔴 अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय खाड़ा के प्रांगण में होगा महारुद्र यज्ञ।

🔴 रैली संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण से कल सुबह 11 बजे निकलेगी।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के गोठ बस्ती में अवस्थित अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित होने जा रहे यज्ञ को ले 16 फरवरी रविवार को युवाओं द्वारा पंचायत स्तरीय बाइक रैली निकाली जाएगी।

मिल रही जानकारी से बाइक रैली का अगुआई ग्राम पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर करेंगे। 

🔴 मुखिया ध्रुव ने युवाओं से की अपील:

मुखिया ने इस महारुद्र यज्ञ को ले जागरूकता रैली में पंचायत के सभी युवाओं से सम्मिलित होने की अपील है। उन्होंने बताया कि यह बाइक रैली संस्कृत महाविद्यालय के परिसर से दिन के 11 बजे निकलेगी। यह रैली यज्ञ समिति के तत्वावधान में तथा यज्ञ समिति के अध्यक्ष रघुनंदन मिश्र एवं अन्य गणमान्य की उपस्थिति में निकाली जाएगी।

🔴 यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष रघुनंदन मिश्र ने कहा:

यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष रघुनंदन मिश्र द्वारा  सभी युवा एवं पंचायत वासियों से आग्रह किया गया है कि 16 फरवरी के बाइक रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और यज्ञ के सफलता हेतु समिति से जुड़कर यज्ञ में अपनी अहम योगदान देते हुए पुण्य के भागीदार बनें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यज्ञ की सफलता हेतु आगे की सभी  बैठक में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लें। श्री मिश्रा ने कहा कि जबतक पंचायत के सभी वर्गों के लोग एकजुट होकर यज्ञ में शामिल नहीं होंगे और अपना बहुमूल्य समय नहीं देंगे तब तक यज्ञ को सफल नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि आगामी ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ 2 मई 2025 से आरंभ होगा।

🔴 महारुद्र यज्ञ के संयोजक अमित ने कहा :

इधर महारुद्र यज्ञ के संयोजक अमित कुमार झा उर्फ विश्वनाथ ने भी सभी युवाओं से यज्ञ के जागरूकता और अन्य कार्यों में तन-मन-धन से जुड़कर इसे सफल बनाने हेतु आगे आने को कहा है। उन्होंने युवाओं को ससमय संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में उपस्थित होने का आग्रह किया है। अमित ने बताया कि रैली ससमय नियत स्थान से निकली जाएगी इसलिए भारी से भारी संख्या में युवा भाग लें।

बताते चलें कि आगामी महारुद्र यज्ञ के सफल आयोजन हेतु पिछले बैठक में अनेकानेक विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रतिमाओं का निर्माण,मंडप निर्माण, आगंतुक भक्तों हेतु टेंट,काशी से आचार्य मंगाए जाने तथा रासलीला मंडली व अन्य दर्जनों विषयों पर गहन विचार किया गया।जिसमें दर्जनों प्रतिमाओं के निर्माण हेतु कारीगर तथा पंडितों/आचार्यों के आमंत्रण दिए जाने की भी सूचना मिल रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां