अतिक्रमण : सड़क की जमीन अतिक्रमण से लोगों को परेशानी,अतिक्रमण मुक्त कराए जाने में स्थानीय प्रशासन हो रहे विफल साबित
🔴 कुछ जगहों पर जेसीबी जाने का भी रास्ता नहीं।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
गांव व शहरों में सड़क के किनारे बस रहे कुछ लोगों के द्वारा आम लोगों और आम वाहनों को गुजरने में दिक्कत देकर तत्काल खुश तो नजर आ रहें हैं पर वही अतिक्रमणकारी यदि दूसरे रास्ते पर अतिक्रमण देखता है तो नसीहत देने से बाज नहीं आते हैं।
सड़क अतिक्रमण एक समस्या ही नहीं इसे समाज में कोढ़ का संज्ञा दिया जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। अतिक्रमण खाली कराते समय अतिक्रमण किए हुए लोग सरकार और पदाधिकारी को कोसते नजर आ जाते हैं। सरकार जितनी सड़कें चौड़ी कर रही हैं उतने ही लोग सड़क को अतिक्रमण कर रास्ता को छोटा भी करते नजर आ जा रहें हैं।
यह कहानी नहीं अपितु मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र नयानगर पंचायत सहित अन्य क्षेत्रों की आम समस्या है।
🔴 नयानगर तिवारी बासा की सड़क व बिहार सरकार की जमीन है अतिक्रमित:
इधर नयानगर पंचायत के तिबारी बासा तथा नयानगर मंदिर से सटे बिहार सरकार की जमीन व सड़क अतिक्रमण का मामला सामने आ रहा है। जहां सड़क के जमीन को लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। वहीं अतिक्रमण को हटाने हेतु अंचल से कई बार नोटिस भी भेजा गया। खुद अंचलाधिकारी भी कई बार अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए स्थल पर पहुंचे हैं। मगर अतिक्रमण मुक्त अबतक नहीं हो सका है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि दो से तीन माह पहले अधिकारी स्थल पर करीब दो बार पहुंच चुके हैं। लेकिन अतिक्रमणकारियों के विरोध व ज़िद के आगे अधिकारी बैरंग लौटे जाते हैं।
इससे यही समझा जाना चाहिए कि अधिकारियों के उपर अतिक्रमणकारी भारी पर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने कई बार इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अंचल से लेकर जिला तक का चक्कर काट चुके हैं। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अतिक्रमित सड़क के जमीन पर से अतिक्रमण नहीं हट सका। जिससे लोगों को सड़क न होने के कारण परिवारिक जीवन सहित शैक्षणिक,चिकित्सीय, व्यवसायिक व सांस्कृतिक कार्यों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
दूसरी ओर कुछ दिन पहले सहायक समाहर्ता कृतिका मिश्रा,सीओ हरिनाथ राम तथा बुधामा सीएचओ मो.शकील अख्तर और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा के मौजूदगी में सीएचसी निर्माण को लेकर अंचल अमीन सदानंद कुमार ने मौके पर मापी कर सभी जगहों को दर्शाया था। जिसमें पुराने निर्मित स्वास्थ्य केंद्र भवन को भी स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर इसमें अपना वास स्थान बना लिया पाया गया था।
🔴 2 फरवरी को पांच स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री ने किया था शिलान्यास:
जबकि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आलमनगर विधानसभा के विधायक सह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव की उपस्थिति में 5 फरवरी 2025 को 5 स्वास्थ्य केन्द्र बलिया, चंदसारा,अभिया टोला,नयानगर एवं कुरसंडी का शीलान्यास मधेपुरा के चौसा आगमन पर किया था। लेकिन आज तक स्वास्थ केन्द्र भवन निर्माण को लेकर स्थल को अतिक्रमणमुक्त नहीं किया जा सका है।
इस तरह देखा जाए तो अतिक्रमण के कारण विकास बाधित नजर आ रहा है।स्थानीय लोगों ने वरीय पदाधिकारी से अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग की है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक