महारूद्र यज्ञ : युवाओं संग मुखिया ध्रुव ने बाईक रैली निकालकर किया महारुद्र यज्ञ का प्रचार-प्रसार, 24 फरवरी को यज्ञ मंडप भूमि पूजन

🔴खाड़ा में प्रस्तावित महारूद्र यज्ञ में पूरे पंचायत वासियों की हो भागीदारी: रघुनंदन मिश्र (अध्यक्ष यज्ञ कमिटी) ।

🔴काशी से 23 फरवरी को खाड़ा पहूंचेंगे आचार्य ‌।

🔴24 फरवरी को किया जाएगा यज्ञ मंडप भूमि पूजन।

रिपोर्ट:पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बुधामा ओपी अंतर्गत खाड़ा में आगामी 2 मई को होने वाले महारूद्र यज्ञ को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रस्तावित यज्ञ को लेकर 16 फरवरी दिन रविवार को युवाओं संग वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने नेतृत्व करते हुए यज्ञ हेतु प्रचार-प्रसार के लिए पंचायत स्तरीय बाइक रैली निकाली। रैली में हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए युवा उत्साहित नजर आ रहे थे। रैली करीब 1 बजे संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण से निकाली गई।

बता दें कि बाइक रैली अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय खाड़ा के प्रांगण से पुरानी बाजार,चकलाबासा,बरहकोल, बौकाडीह,खाड़ा,शिनवारा,सुखासिनी सहित सभी जगहों से निकाली गई। इस तरह रैली  पंचायत के कुल 13 वार्डो का भ्रमण करते हुए हर-हर महादेव के जयकारे के साथ वापस  चयनित यज्ञ स्थल में पहूंचकर समाप्त किया गया। रैली द्वारा युवाओं ने धार्मिक अनुष्ठान सह महारूद्र यज्ञ में भारी से भारी संख्या में पहुंचने, प्रवचन सुनने और पूजा-अर्चना करने को भी प्रचार-प्रसार किया।

🔴 मुखिया ध्रुव ने कहा:

इसी परिपेक्ष में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में रैली  समापन के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि काशी के आचार्य श्री अभिनंदन जी महाराज के अनुसार यज्ञ मंडप भूमि पूजन मुहूर्त 24 फरवरी 25 दिन सोमवार को सुबह प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि आचार्य जी 23 को खाड़ा पहूंचेंगे। मंडप हेतु भूमि पूजन में सभी युवा,पंचायत के सभी धर्मावलंबी तथा यज्ञ कमिटी के सभी सदस्य इसमें अवश्य भाग लें। इससे पहले मुखिया ने युवाओं से सभी आवश्यक कार्यों को ससमय कर लेने की अपील की है।

🔴 यज्ञ कमिटी अध्यक्ष ने कहा:

इधर महारूद्र यज्ञ के अध्यक्ष समाजसेवी रघुनंदन मिश्र ने कहा आगामी महारूद्र यज्ञ हेतु सभी लोगों की भागीदारी अत्यंत अपेक्षित है। यज्ञ कार्यक्रम की सफल आयोजन सुनिश्चित करने एवं पंचायत वासियों की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु बाइक रैली निकाली गई जो सफल रहा। उन्होंने कहा कि महारुद्र यज्ञ हेतु इस जागरूकता सह प्रचार-प्रसार रैली के लिए सभी युवाओं और कमिटी के सदस्यों को धन्यवाद देते हैं। श्री मिश्रा ने आगामी 24 फरवरी को यज्ञ मंडप भूमि पूजन हेतु आवश्यक कार्य करने में तन-मन धन से कमिटी के सदस्य और युवाओं को लग जाने को भी कहा।

जागरूकता सह प्रचार-प्रसार रैली में मुख्य रूप से अमित कुमार झा उर्फ विश्वनाथ,माधव झा,सुमित कुमार झा, दिनेश कुमार झा,मन्नु झा,शंभु झा, रितेश कुमार सिंह,पियुष कुमार झा,दीपक कुमार झा,प्रमोद पासवान,सोनू झा सहित दर्जनों युवा व धर्मावलंबी सम्मिलित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां