शिक्षा : दसवीं के छात्रों के विदाई समारोह में भावुक हुए छात्र व शिक्षक,छात्रों को किया गया पुरस्कृत
🔴ब्राइट फ्यूचर कोचिंग संस्थान ने आयोजित की 10वीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह।
🔴 मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार ने बच्चों को भेंट किया पुरस्कार।
रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के सुखासनी में संचालित ब्राइट फ्यूचर कोचिंग सेंटर में वर्ग दशम के विद्यार्थियों का आशीर्वाद सह विदाई समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस विदाई समारोह में संस्थान के प्रबंधन व छात्रों से सम्मान मिलने के बाद सभी छात्र भावुक हो गए।
बताते चलें कि विदाई समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन ब्राइट फ्यूचर कोचिंग सेंटर के निदेशक मदन कुमार,प्राचार्य राजीव कुमार,वरीय शिक्षक पी कुमार ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद किया।
इस अयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित दैनिक आजतक और प्रातः किरण संवाददाता पुष्पम कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आने वाले बोर्ड परीक्षा में छात्र कैसे बेहतर करे उसके लिए भी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के द्वारा दशम के छात्रा सुलोचना कुमारी,मौसम कुमारी,अपर्णा कुमारी,सुनीति कुमारी और छात्र में मुरारी कुमार,नीतिश कुमार,शिवम कुमार, राणा कुमार सहित करीब 25 से 30 बच्चों को उपहार स्वरूप कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।
इधर प्राचार्य ने अपने संबोधन में बच्चों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने एवं जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी। कार्यक्रम में बच्चों को परीक्षा में बेहतर करने के लिए जरुरी टिप्स भी दिया गया। छात्रों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं की ओर से प्रस्तुत विदाई गीत सुनकर उपस्थित सभी लोगों के आंखों में आंसू भर आए।
कोचिंग संस्थान के प्रबंधन की ओर से बच्चों को प्रोत्साहित करने व इस पल को यादगार बनाने के लिए आशीर्वाद स्वरुप भेंट भी प्रदान किया गया। मौके पर संस्थान के एमडी मदन कुमार बताते है की वर्ष 2019 से लगातार हमारी संस्थाएं बोर्ड जैसी परीक्षा में एक से बढ़कर एक टॉपर दिए हैं।
पिछले साल भी ब्राइट फ्यूचर कोचिंग संस्थान में मनीष कुमार के द्वारा कुल प्राप्तांक 500 में 427 अंक ला कर संस्थान सहित गांव का नाम रौशन किया था।
इधर डायरेक्टर पी कुमार अपने संबोधन में छात्र छात्राओं से कहा कि अगर कोई छात्र या छात्रा के द्वारा किसी एक विषय में कुल 100 में 97 अंक प्राप्त होता है, तो ऐसे छात्र या छात्रा को संस्थान की ओर से सैमसंग कम्पनी का एक टैबलेट उपहार स्वरुप प्रदान की जाएगी।
इस छात्र विदाई समारोह के मौके पर संदीप कुमार, प्रीतमकुमार,नीतिश कुमार, उदाकिशुनगंज के जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष रूपेश मेहता, वार्ड पंच अनिता देवी सहित ब्राइट फ्यूचर कोचिंग संस्थान के छोटे-बड़े सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक