भागलपुर के जदयू सांसद ने पत्रकार से मिलकर माँगी माफी, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने किया स्वागत

🔴 पत्रकारों के साथ सांसद द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने की थी आलोचना।

रिपोर्ट: भागलपुर।

जदयू के भागलपुर सांसद अजय मंडल ने पत्रकार से मिलकर माफी मांगकर इसे भुलाने को कहा है।

बता दें कि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों के साथ कुछ दिन पहले सांसद द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को

लेकर रोष व  आलोचना करते हुए अपना रूख स्पष्ट पत्रकारों के साथ दिखाया था।

🔴 सांसद ने अस्पताल पहूंचकर पत्रकारों से मांगी माफी:

ज्ञात हो कि रविवार को पत्रकारों से पिटाई मामले में सांसद अजय मंडल ने पत्रकार कुणाल शेखर व सुमित से माफी मांगी और आगे ऐसी गलती नहीं होने का वादा किया। सांसद द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट मामले को लेकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने बयान जारी करते हुए इस घटना का खबर प्रकाशित करते हुए विरोध जताया था।
इसी परिप्रेक्ष्य में जदयू सांसद द्वारा अस्पताल में जाकर पीड़ित दोनों पत्रकार से हाथ जोड़कर माफी मांगी। जिसका नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने स्वागत करते हुए पत्रकार के हित में इसे पॉजिटिव लेते हुए सांसद के इस घृणित कृत्य को माफ करते हुए आगे बढ़ने की बातें कही है। सांसद अजय मंडल ने कहा "एक घरो के बर्तन ढनमन करै छय,आगू ऐहेन गलती नाय होथों।" उन्होंने पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार के साथ हुई मारपीट के मामले में अस्पताल में जाकर माफी मांगी। सांसद ने कहा कि वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे और इस तरह की घटना को दोहराया नहीं जाएगा। सांसद अजय मंडल ने माफी मांगते हुए कहा, मैं समझता हूं कि जो हुआ वह बिल्कुल गलत था। पत्रकारों के साथ हुई घटना में कोई भी गलतफहमी हो सकती है, लेकिन यह कोई तरीका नहीं था। एक ही घर के बर्तन ढनकने की तरह मामला था, लेकिन ऐसा अब नहीं होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना से उन्हें सीखने का मौका मिला है।

🔴 राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता कहते हैं:

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसद की माफी पर कहा कि  उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया और माफी मांगकर पत्रकार की गरिमा को बरकरार रखा है।

🔴 प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर कहते हैं:

वहीं प्रदेश अध्यक्ष अवोध ठाकूर ने भी सांसद को अपनी ग़लती स्वीकार करने और पत्रकार से माफी मांगने का स्वागत किया है।

🔴 प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा:

इधर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा कि एनजेए पत्रकारों के हितों के लिए लड़ती है। पत्रकारों के साथ सांसद से हुई इस घटना का कोई भी संगठन ने सवाल नहीं उठाया लेकिन एनजेए ने इसे प्रमुखता से लेते हुए खबर प्रकाशित कर सरकार से इसपर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी थी। इसी का परिणाम है कि आज जदयू सांसद अजय मंडल को पत्रकारों से माफी मांगना पड़ा। वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा ने पत्रकारों से अपील की है कि आप सभी एकजुटता के साथ एनजेए में कदम से कदम मिलाकर चलें संगठन आपके हितों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर है और रहेगी।

🔴 जिलाध्यक्ष अरुण भारती ने कहा:

वहीं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के भागलपुर जिलाध्यक्ष अरुण भारती ने कहा सांसद अजय मंडल ने जिस प्रकार अस्पताल में जाकर पीड़ित पत्रकार से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए दोनों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगकर इस प्रकरण को शांत किया। सांसद को अपनी गलती का एहसास हुआ और वो पत्रकारों के साथ हुए गलत व्यवहार पर झुके इससे उनकी इज्ज़त और बढ़ गई है।


सांसद द्वारा पत्रकारों से माफी मांगे जाने पर एनजेए के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन,प्रदेश सचिव राजीव कुमार सिंह,धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा,कोशी प्रमंडल अध्यक्ष शंकर कुमार,जिलाध्यक्ष मधेपुरा सुलेन्दु कुमार,उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह,उदाकिशुनगंज अनुमंडल के वर्तमान अध्यक्ष मो.इमदाद आलम, दिलीप दीप,अरुण कुमार कुशवाहा, रजनीकांत ठाकुर,गौरव कबीर,विनोद विनीत,मो.वसीम अख्तर, अभिषेक आचार्य,संजीव कुमार कश्यप,पवन कुमार झा,सुमन कुमार सिंह,गंगेश झा,गुड्डू कुमार ठाकुर,पुष्पम कुमार, महिला प्रदेश अध्यक्षा पूजा कुमारी , प्रदेश सचिव प्रियंका कुमारी सहित दर्जनों पत्रकारों ने इस कदम को अच्छा बताया और उन्हें धन्यवाद दिया।


Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां