Posts

लोजपा रामविलास ने कार्यकर्ताओं को प्रदान किया प्रशस्ति पत्र,कार्यकर्ताओं में खुशी

Image
🔴 लोजपा ने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने हेतु प्रदान किया प्रशस्ति पत्र। रिपोर्ट:-पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा मधेपुरा संसदीय क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिन्होंने संसदीय चुनाव में मधेपुरा जिला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उन्हें सम्मानित किया है। समारोह मधेपुरा अतिथि गृह में 25 जुलाई 2024 दिन- गुरुवार को संपन्न हुई। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार पासवान ने की। सम्मान समारोह में लोकसभा चुनाव में एनडीए समर्थित प्रत्याशी सांसद दिनेश चंद्र यादव की जीत एवं कार्यकर्ताओं द्वारा करवाए गए विशिष्ट मतदान तथा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में अहम योगदान को सराहा। इसी कड़ी में पार्टी एवं चुनाव कार्य हेतु उत्कृष्ट योगदान के लिए दर्जनों कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।  जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार पासवान ने बताया कि लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी,प्रधान महासचिव संजय पासवान और कार्यक्रम प्रभारी सह  प्रदेश चुनाव अभियान प्रमुख सुरेन्द्र विवेक द्वारा हस्ताक्षरित दर्जनों प्रशस्ति पत्र कार्यकर्ताओं को प्रदान कर सम्मानित कि...

दो दिन विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, उपभोक्ता कर लें आवश्यक कार्य

Image
🌑 19 और 20 जूलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगातार 6 घंटा रहेगी बिजली बाधित। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के शाहजादपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार और शनिवार को बाधित रहेगी। इस आशय की जानकारी मीडिया को सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज  विजय कुमार ने दी है।  उन्होंने कहा कि सहायक अभियंता ट्रांसमिशन सब डिवीजन मधेपुरा के अनुरोध पर 132 के• वी• डी• सी• उदाकिशुनगंज-मुरलीगंज ट्रांसमिशन लाइन के कार्य करने हेतु 33 के०वी० शहजादपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति दिनांक 19.07.24 तथा 20.07.24 को  सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक बंद रहेगी।  (सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति  अवर प्रमंडल, उदाकिशुनगंज) इसके कारण शहजादपुर पावर हाउस के सभी 11 हज़ार क्रमशः बुधामा फीडर तथा सिंगारपुर फीडर की  विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ता से आग्रह किया है कि सभी आवश्यक कार्य जैसे पानी भरने,मोबाइल चार्ज करने आदि जैसे मूलभूत आवश्यकता कार्य विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पहले कर लें।

खाड़ा के एक ही वार्ड से निकली एक साथ दो अर्थी, दो लड़के की पोखर में डूबने से हुई थी मौत

Image
🌑 खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर -6 से एक साथ बुधवार की सुबह निकली दो अर्थी। 🌑 दोनों की मंगलवार को पोखर में डूबने से हुई थी मौत। 🌑 करण 16 वर्ष का तो पुष्कर 11 वर्ष का था। 🌑 आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव बराबर लेते रहे हाल-चाल। रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में पोखर में डूबने से खाड़ा के ही दो परिवार के दो लड़के की मौत हो गई।  वाकया 16 जूलाई मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे (01:30) की है। खाड़ा वार्ड नंबर-6 निवासी श्याम सिंह का पुत्र करण सिंह उम्र करीब-16 वर्ष एवं प्रेमकांत ठाकुर का पुत्र-पुष्कर कुमार उम्र करीब 11 बर्ष शौच के लिए घर से एक साथ निकला था। गांव में संचालित खाड़ा के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के करीब 200 मीटर उत्तर नहर से सटे पूर्व बने अमोद सिंह के निज पोखर में दोनों लड़के का शव बरामद किया गया। बताया जाता है कि दोनों लड़के का शौच के क्रम में पोखर में डूबकर मौत हुई है।  आसपास खेत में घान की रोपनी कर रहे मजदूरों का कहना है कि दोनों लड़का शौच के बाद पोखर में नहाने के लिए अंदर घुसा। दोनों नहाते-नहाते करीब-करीब 20 फीट गड्ढे वाली ...

एसटीएफ ने 75 हजार के इनामी ज्ञानेश पाठक को किया गिरफ्तार,

Image
🌑 एसटीएफ ने रखा था 75 हजार का इनाम,ज्ञानेश पाठक हुआ गिरफ्तार। 🌑 पटना,भागलपुर,बांका,झंझारपुर, आरा,बक्सर,गया,अरवल,कहलगांव एवं बिहार के अन्य जिलों में भी था शाखा। 🌑 बिहार के करोड़ों लोग हुए हैं जेकेवी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के ठगी के शिकार। रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क/पटना। बिहार समेंत कई प्रदेश के लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले 75 हजार रुपये के इनामी ग्राम-ततारगंज,थाना-घूरपुर, प्रयागराज के रहने वाले ज्ञानेश पाठक को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने बुधवार को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया।  आरोपी पर कोतवाली,किला थाना में पांच-पांच ठगी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर बरेली पुलिस ने 25 हजार और उत्तराखंड पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ की फील्ड इकाई प्रयागराज की टीम काफी समय से आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित की गई।  टीम को सूचना मिली कि आरोपी ज्ञानेश महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र में है। टीम ने बुधवार को आरोपी को नागपुर में इंद्रप्रस्थ नगर स्थित साई मंदिर ...

आखिर कब मिलेगी नवगछिया को जिले की मान्यता

Image
रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क। भागलपुर जिले का नवगछिया अनुमंडल को जिला बनाने की मांग वर्षों से की जाती रही है । कई राजनेताओं के द्वारा नवगछिया को जिला बनाने का वादा तो कर दिया गया पर वादा तो जैसे तोड़ने के लिए हीं जाने जाते हों । नवगछिया अनुमंडल खगड़िया और कटिहार जिले के बीचों बीच बसा शहर हैं जिसका जिला भागलपुर है । नवगछिया को लोगों को जिला कार्यालय से काम पड़ने पर गंगा पुल पार कर जाना पड़ता है। कई गाँव ऐसे हैं जिसकी दूरी पचास किलोमीटर से अधीक है। जन आन्दोलन और बढते अपराध के नियंत्रण के लिए वर्षों पहले पुलिस जिला की मान्यता दी जा चुकी है । जिले की मान्यता नही होने से कई खेल एवं सांस्कृतिक प्रतिभाएँ सूचना एवं दूरी के अभाव में दम तोड़ रही है। नवगछिया अन्तर्गत कुल सात प्रखंड और 15 थाना है । कई बार नवगछिया को जिले की मान्यता को लेकर जन आन्दोलन भी किया गया पर जन आन्दोलनों पर केवल और केवल राजनीतिक रोटीयाँ हीं सेंकी गई । सूत्र बताते हैं की नवगछिया को जिला घोषित करने के लिए सारी फाईलें मंत्रालय में तीन चार वर्षों से धूल फांक रही हैं। अनुमंडल के अन्तर्गत दो विधानसभा बिहपुर और गोपालपुर आते हैं। बिहप...

खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम में किसानों को दी गई आधुनिक खेती की जानकारी

Image
🌑 खाड़ा एवं बुधामा पंचायत में खरीफ किसान चौपाल 2024 आयोजित। 🌑 खेतों में वर्मी कंपोस्ट एवं गोबर खाद उपयोग करने को प्राथमिकता पर दिया जोर। 🌑 फसल अवशेष प्रबंधन पर दी गई प्रमुख जानकारी। रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के खाड़ा बाजार स्थित दूर्गा मंदिर प्ररिसर में 10 जूलाई बुधवार को दोपहर 12 बजे आयोजक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण "आत्मा" मधेपुरा द्वारा खरीफ फसल किसान चौपाल 2024 कार्यक्रम आयोजित की गई।  आयोजित कार्यक्रम में उदाकिशुनगंज के कृषि समन्वयक मनीष कुमार तथा किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह व अन्य दर्जनों किसानों की उपस्थिति में कार्यक्रम आरंभ की। मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता की।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुखिया श्री ठाकुर ने किसानों को सब्जी की खेती तथा अन्य खेती में भी गोबर खाद,वर्मी कंपोस्ट आदि खादों का उपयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि खेतों में वर्मी कंपोस्ट खाद उपयोग करने से लोग भविष्य में अनेक बीमारियों से बच सकते हैं। मुखिया ने अपने-अपने घरों...

सर्पदंश से बालिका की मौत

Image
रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क। सोमवार की रात अपने घर में सो रही बिहपुर प्रख्ंड के मड़वा पंचायत के वार्ड नंबर चार में 14 वर्षीय बच्ची कविता कुमारी को सांप ने काट लिया। जिसके तुरंत बाद ईलाज के लिए परिजन व ग्रामीण द्वारा भागलपुर मायागंज अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उक्त बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मामला भागलपुर जिला के बिहपुर प्रखंड के मड़वा का है।             (मृतक का फाइल फोटो) इधर सरपंच प्रतिनिध्रि मनोहर चौधरी ने बताया कि मृतक छात्रा अपने चार बहन व एक भाई में चौथे नंबर पर थी। वहीं इस घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। सभी परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। वहीं मृतक बच्ची की मां पुतुल देवी व पिता लालबहादुर साह ने बताया कि उसकी पुत्री मध्य विद्यालय  मड़वा में कक्षा छह की छात्रा थी।

एनएचएम कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ

Image
रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क। भागलपुर जिला के बिहपुर सीएचसी परिसर में अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया।कर्मियों ने एप एटेंडेंस का विरोध करते हुए सामान कार्य-सामान वेतन लागू करने की बातें कही। वहीं मंगलवार को इस धरना प्रदर्शन के कारण सीएचसी में गर्भवती महिलाओं  की जांच जो प्रत्येक माह की 9 तारीख को की जाती है वो जांच आज एक भी महिलाओं की नहीं की गई। ओपीडी सेवा भी ठप कर दिया गया।बच्चों का टीकाकरण क्षेत्र में नहीं हो पाया। टेली मेडिसिन सहित ऑनलाइन सुविधा भी पूरी तरह से बंद रहा। बताया जा रहा है कि इस हड़ताल को लेकर एनएचएमकर्मी सामान्य परिषद द्वारा विभाग को पूर्व में आवेदन देकर सूचित कर दिया गया है। धरना का संचालन स्टाफ नर्स सोनम जायसवाल ने किया।  इस धरना में एएनएम आर वर्षारानी, पुष्पांकर प्रिया,खुशबू कुमारी,पूजा कुमारी,शांति कुमारी,प्रियंका कुमारी,उषा कुमारी,संगीता कुमारी,प्रीति कुमारी समेत अन्य कई मौजूद थी।

बिहपुर में उपमुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत,की बूथों के कार्यों की समीक्षा

Image
🌑 उपमुख्यमंत्री ने बूथों के कार्यों की भी समीक्षा की और इसे सराहा। रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क। सोमवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का सोमवार को बिहपुर पहुंचने पर विधाननसभा एनडीए कार्यालय में विधायक ई.शैलेंद्र के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य अभिनंदन किया। यहां विधायक के अलावा प्रखंड जदयू सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज कुमार लाल ने डिप्टी सीएम को अंगवस्त्र व बुके भेंटकर उनका अभिनंदन किया।  इधर बिहपुर विधानसभा एनडीए कार्यालय में विधानसभा के बूथों की हो रही समीक्षा के कार्य का भी उपमुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान डिप्टी सीएम ने यहां खरीक प्रखंड के चोरहर व तेलघी के बूथों की खुद से समीक्षा भी किया। उन्होंने यहां हो रही बूथों की समीक्षा कार्य की सराहना की। वहीं उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कार्य सूबे के सभी विधानसभा क्षेत्र में होना चाहिए।मालूम हो कि  उपमुख्यमंत्री रूपौली विधानसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन वहां से प्रचार एवं जनसंपर्क करने के बाद बिहपुर पहुंचे थे।यहां डिप्टी सीएम ने कहा कि रूपौली विधानसभा में एनडीए के प्रत्या...

किसान चौपाल कार्यक्रम में किसानों को बताए गए आधुनिक खेती के गुर

Image
🌑 नयानगर एवं पीपरा करोती में आयोजित की गई खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम। रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के नयानगर पंचायत अंतर्गत सिंगारपुर पंचायत भवन तथा पीपड़ा करौती पंचायत के सामुदायिक भवन में 9 जूलाई मंगलवार को आयोजक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण "आत्मा मधेपुरा" द्वारा खरीफ फसल किसान चौपाल 2024 आयोजित की गई। किसान चौपाल कार्यक्रम नयानगर पंचायत के सिंगारपुर पंचायत भवन कार्यालय में  मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा की अध्यक्षता में खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उदाकिशुनगंज के कृषि समन्वयक मनीष कुमार तथा किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने खरीफ फसल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।  श्री पाठक ने किसानों से किसान सम्मान निधि हेतु पंचायत कृषि कार्यालय में किसान सलाहकार से मिलकर अपना आधार सीडिंग एवं खाता की जानकारी अपडेट कराने की भी अपील की है। इस मौके पर उपस्थित कृषि समन्वयक मनीष कुमार के साथ सहायक तकनीकी प्रबंधक चंदन कुमार ने उपस्थित किसानों को मोटे अनाज की खेती पर विशेष जानकारी प्रदान की। ...

शोकाकुल परिवार से मिले भाजपा नेता,दी श्रद्धांजलि

Image
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा एवं खाड़ा पंचायत में भाजपा नेता ने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मालूम हो कि बुधामा के भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष स्व.श्रींगेश झा की पत्नी अरुणा देवी का 29 जून की रात्रि को निधन हुआ था तथा खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर 2 निवासी भाजपा के पंचायत प्रमुख ललित नारायण ठाकुर की धर्मपत्नी संचिता देवी  का 4 जूलाई के सुबह निधन हुआ था।  दो  भाजपा परिवार से हुई इस दु:खद निधन के समाचार ने स्वजनों सहित शुभचिंतकों को झकझोर कर रख दिया। इनके निधनोपरांत परिवारजनों से उनके बुधामा स्थित निवास स्थान तथा खाड़ा में सोमवार 08 जूलाई को मिलकर भाजपा नेताओं ने दुःख व्यक्त करते हुए स्वजनों को सांत्वना दी। भाजपा नेताओं ने इस दुख की घड़ी में स्वजनों को भगवान से सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की और परिवार जनों हेतु मंगलकामनाएं की। भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि स्व.श्रींगेश बाबू बुधामा ही नहीं उदाकिशुनगंज मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़कर इसे मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। श्री सिंह ने क...

वन महोत्सव के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण

Image
🌑 खाड़ा एपीएचसी परिसर में मुखिया, सरपंच व अन्य ने लगाया फलदार वृक्ष। 🌑 नयानगर पंचायत भवन परिसर में मुखिया प्रतिनिधि व अन्य ने लगाया  फलदार वृक्ष। 🌑 शाहजादपुर में भी मुखिया प्रतिनिधि ने लगाया फलदार वृक्ष। रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत के पंचायत भवन,खाड़ा पंचायत के एपीएचसी परिसर में तथा शाहजादपुर में मुखिया प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सोमवार 8 जूलाई को वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण किया गया। जिसमें नयानगर पंचायत के पंचायत भवन के परिसर में मुखिया प्रतिनिधि रूपेश कुमार झा ने पीआरएस संतोष कुमार, मुकेश झा, वार्ड सदस्य अरविंद मंडल,नरेश दास, कैलाश मंडल,शिवजी मंडल एवं अन्य के मौजूदगी में वृक्षारोपण कर इसके महत्व पर प्रकाश डाला।  इस अवसर पर रुपेश झा ने कहा कि धरती को हरा भरा रखने हेतु वृक्षारोपण जरूरी है। वृक्ष के कटने और वृक्षारोपण में कमी पर्यावरण असंतुलन का मुख्य कारण है। साथ ही वातावरण में आक्सीजन की कमी के कारण जीव-जंतु हेतु खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक पौधे लगाएंगे तो हमें अधिक बारिश व शुद्ध हवा मिलेगी। सा...

विन्ध्वासिनी देवी मंदिर खाड़ा में लगाया गया बेल का वृक्ष, भक्तजनों में हर्ष

Image
🔴 बेल का वृक्ष भक्तों के लिए बेहद उपयोगी एवं धर्मस्थल हेतु शुभ : मुन्नी देवी (सरपंच,खाड़ा)। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी सुदूरवर्ती क्षेत्र खाड़ा पंचायत के खाड़ा चौक स्थित विन्ध्वासिनी मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट द्वारा तृतीय स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्य किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के तृतीय स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 6 जूलाई 2024 शनिवार को दोपहर संपन्न किया गया। सरपंच मुन्नी देवी ने कहा कि खाड़ा चौक स्थित विन्ध्वासिनी मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण का यह शुभ कार्य यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि बेल का वृक्ष भक्तों के लिए उपयोगी और धर्मस्थल के लिए शुभ है। शनिवार को समय करीब एक बजे दिन में खाड़ा की वर्तमान सरपंच मुन्नी देवी एवं मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पंडित व अन्य सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति में मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के बिहार प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह,प्रदेश प्रवक्ता प्रतीक सिंह, प्रखंड अध्यक्ष हीरा प्रसाद सिंह,प्रखंड मीडिया प्रभारी चंदन कुमार झा, प्रखंड उपाध्यक्ष...

भाजपा नेता की धर्मपत्नी का निधन,लोगों ने जताया शोक

Image
🌑 बुधामा निवासी भाजपा नेता स्व.श्रृगेश झा की धर्मपत्नी का बिहार के गया में निधन। 🌑 खाड़ा निवासी भाजपा नेता ललित नारायण ठाकुर की धर्मपत्नी का पटना एम्स में हुआ निधन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी सूदूरवर्ती पंचायत बुधामा के भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष स्व.श्रींगेश झा की पत्नी अरुणा देवी (उम्र करीब 60 वर्ष) का लंबे समय से बीमार रहने के कारण शनिवार 29 जून की रात्रि पौने 11 बजे बिहार के गया में निधन हो गया।  उनका निधन उनके ज्येष्ठ पुत्र पिंटू झा के निवास स्थान पर गया में हुआ। इनके दो पुत्रों में कनिष्ठ पुत्र मोती झा अमेरिका में जॉब करते हैं तथा ज्येष्ठ पुत्र अपना व्यवसाय। पिंटू ने बताया कि दाह संस्कार बिहार के गया में ही हुआ। श्राद्ध कार्यक्रम बुधामा में 9 और 10 जूलाई को संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि माता-पिता के आशीर्वाद से ही आज हमलोग आगे बढ़ें हैं। अरूणा अपने पीछे दो पुत्र,पुत्रवधू तथा पौत्री एवं पुत्री से भरा-पूरा परिवार को छोड़ पंचतत्व में विलीन हो गयी,जो अब स्मृति शेष हो गई। इधर खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर 2 निवासी भाजपा के पंचायत प्रमुख सह ए...

खाड़ा की खुशी ने मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में मारी बाजी,लोगों ने सराहा

Image
🔴 मां बिषहरा कोचिंग सेंटर खाड़ा के संचालक राजन कुमार झा ने मिठाई खिलाकर खुशी का हौसला अफजाई की। 🔴 दादी-दादा एवं माता-पिता ने भी खुशी को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज । मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-2 स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय की छात्रा खुशी कुमारी को कक्षा-8 की राज्य स्तरीय राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा की छात्रा खुशी कुमारी "मां बिषहरा कोचिंग सेंटर खाड़ा" के संचालक राजन कुमार झा के सानिध्य में रहकर राष्ट्रीय छात्रवृति परीक्षा की तैयारी की थी। जिसमें सामान्य वर्ग से खुशी नें क्वालिफाई की है। खुशी की माता काजल देवी एवं पिता रितेश कुमार सिंह उर्फ लड्डू ने बताया कि मेरी  बेटी खुशी राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में 180 में 110 अंक (61.11%) लाकर रैंक-1 हासिल कर विद्यालय,परिवार और गांव का नाम रौशन की है। इधर दादी नीरा देवी एवं दादा अमरनाथ सिंह ने भी खुशी जाहिर करते हुए बता...

मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर निर्माण का एसडीएम एसजेड हसन ने कराया रास्ता साफ,, मंदिर चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू

Image
🔴 अनुमंडल पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद हुआ रास्ता साफ। 🔴 एसजेड हसन ने विवादित स्थल पर पहुंचकर कराया मामला शांत। 🔴 ग्रामीणों ने बैठक कर बनाया मां विंध्यवासिनी मंदिर निर्माण संघर्ष समिति। 🔴 मंदिर में चहारदीवारी निर्माण कार्य रविवार से शांतिपूर्ण तरीके से किया गया शुरु। रिपोर्ट : दैनिक आजतक डेस्क । उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर ग्रामीण युवाओं और जनप्रतिनिधियों समेत वयोवृद्ध तक संयुक्त रूप से दो सप्ताह से ज्यादे समय से पुनः संघर्ष कर रहे हैं। मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर के चहारदीवारी निर्माण कार्य के लिए आखिरकार अनुमंडलाधिकारी ने स्थल पर आकर बनाया दोनों पक्षों का सहमति। इससे ग्रामीण सहित भक्तजनों में काफी हर्ष व्याप्त है। 🔴 मामला क्या है ? बताते चलें कि मां विंध्यवासिनी स्थान के जमीन का खाता नंबर -1002 खेसरा नंबर-1452 की 5 डीसमल अतिक्रमित जमीन को उच्च न्यायालय पटना द्वारा 2005 में जिलाधिकारी ने अतिक्रमण मुक्त कराया था। इसके बाद गांव के ही स्व.नरेश कुंवर ने डेढ़ डीसमल जमीन खाता संख्या 638,खेसर...

खाड़ा चौक स्थित मां विन्ध्वासिनी की जमीन की पैमाइश शांतिपूर्ण संपन्न

Image
🔴 अंचल अमीन गजेन्द्र कुमार ने की मां विंध्यवासिनी की जमीन की मापी। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर -9 में खाड़ा चौक के समीप स्थापित मां विंध्यवासिनी मंदिर के जमीन का पैमाईश सोमवार को करीब 9 बजे सुबह अंचल अमीन द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। मंदिर के जमीन का पैमाईश अंचल अमीन गजेन्द्र कुमार अपने सहयोगी मनोज कुमार के साथ-साथ बुधामा पुलिस कैंप के पुलिस बल और कैंप प्रभारी जिउत राम की मौजूदगी में किया।  जिसमें मां विंध्यवासिनी मंदिर का खेसरा नंबर-1452 में 5 डिसमिल एवं 1449 में डेढ़ डिसमिल जमीन को खतियान और केवाला को देखते हुए मापी कर दोपहर करीब 12 बजे  चारों ओर मौके पर साल-खूंटा गड़वाया गया। जमीन का मापी सैकड़ों ग्रामीणों,स्थानीय प्रशासन और चौहद्दी से सटे पक्षों की मौजूदगी में की गई। वहीं इस मौके पर उपस्थित अंचल अमीन गजेन्द्र कुमार ने कहा कि मां विंध्यवासिनी मंदिर का जमीन का मापी कर मौके पर साल-खूंटा गड़वा दिया गया है। अमीन अंचलाधिकारी को मापी का रिपोर्ट समर्पित करेंगे।...

शिक्षाविद बचनेश्वर झा के निधन से शोक

Image
🔴 समाज ने खोया एक शिक्षाविद एवं विद्वान,सरल और सौम्य शिक्षक : सुभाषचंद्र झा । रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-2 निवासी शिक्षाविद बचनेश्वर झा उम्र करीब-57 वर्ष के निधन से खाड़ा सहित पश्चिमी क्षेत्र के निजी शिक्षण क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है। वो खाड़ा पंचायत सहित पश्चिमी क्षेत्र के करीब दस पंचायतों के छात्रों को उच्च शिक्षा देने वाले एकमात्र ऐसे शख्सियत थे जो निजी   शिक्षण के क्षेत्र में अहम योगदान देकर समाज में एक अलग पहचान बनाई और शिक्षा के महत्व को समाज में फैलाने में सहायक सिद्ध हुए और शिक्षा प्रदान कर अलख जगाया।  चंदन कुमार झा ( मृतक का भतीजा) ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके पिता चार भाई थे। जिसमें बचनेश्वर झा उनके सबसे छोटे चाचा थे। कुछ माह से चाचा बीमार चल रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका निधन 1 जून शनिवार की रात करीब सवा 9 बजे दरभंगा में निज आवास पर हुई। चंदन ने कहा कि चाचा जी अपनी माध्यमिक शिक्षा खाड़ा शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय से पूरी की थी। जिसमें वो विद्यालय के टॉपर छात्र रहें थे और राष्ट्र...

बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव के निजी सचिव के भाई को मारी गोली,मौत

Image
🔴  बाला टोल निवासी  विनोद यादव के भाई प्रमोद यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या। रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक/उदाकिशुनगंज। मधेपुरा जिला अन्तर्गत उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर विधानसभा के जेडीयू विधायक सह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के निजी सचिव विनोद यादव के भाई प्रमोद यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामला उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना क्षेत्र के कुरसंडी पंचायत स्थित वार्ड संख्या-10 बाला टोल गांव का है।  मृतक प्रमोद यादव कुरसंडी पंचायत के बाला टोल गांव निवासी दुखहरण यादव के पुत्र और आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव के निजी सचिव विनोद यादव के सगे भाई बताए जाते हैं। मिल रही जानकारी से मृतक प्रमोद यादव मंगलवार रात्रि करीब 9 बजे डेयरी फॉर्म से दूध देकर अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने रास्ते में गोली मार दी। बताया जा रहा है कि मृतक के कमर में गोली लगी थी। गोली चलने की आवाज ग्रामीणों ने भी सुनी। जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोग पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रमोद ...

पत्रकार को खुले आम जान से मार देने की धमकी व अभद्रता करने वाला युवक गिरफ्तार

Image
🔴 भागलपुर के बरारी टीओपी पुलिस द्वारा आल्टो कार पर भारी मात्रा में शराब बरामदगी में युवक फरारी भी था। रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क/सहरसा। सहरसा जिला के बसनही थाना पुलिस द्वारा बुधवार की शाम महुआ बाजार से पत्रकार को जान से मारने की धमकी समेत रंगदारी माँगने वाला युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार युवक बसनही थाना क्षेत्र के बलेठा गांव निवासी राजकिशोर यादव का पुत्र अमरदीप यादव है। उक्त बाबत बसनही थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार निराला ने बताया कि स्थानीय दैनिक समाचारपत्र के पत्रकार राज आर्यन गुड्डू द्वारा सोसल मीडिया पर जान से मारने की धमकी समेत रंगदारी मामले में आवेदन दिया गया था। जिसमे त्वरित कार्रवाई करते हुए बसनही कांड सँख्या-158/23 दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था जिस क्रम में बुधवार की शाम महुआ बाजार में चाय दुकान से गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में भी बसनही थाना से शराब पीने के जुर्म में दो बार जेल जा चुका है। तथा बीते वर्ष भागलपुर जिले के बरारी टीओपी क्षेत्र अन्तर्गत गिरफ्तार अमरदीप यादव की उजला रंग की आल्टो कार में भाड़ी मात्रा में शराब बरामदगी कर कोतवाली बरारी में कांड सँख्य...

अक्षय तृतीया के ही दिन जन्मे थे परशुराम, मनाई गई जयंती

Image
🔴 हर्षोल्लास के साथ खाड़ा में मनाई गई परशुराम जयंती। 🔴 परशुराम जयंती पर ब्राह्मणों ने दिखाई एकजुटता। 🔴 प्रत्येक वर्ष ब्राह्मण एकता के मिशाल के तौर पर मनाया जाएगा परशुराम जयंती। रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक/मधेपुरा। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में (10 मई 2024) दिन शुक्रवार को समय 11 बजे वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के आवास पर परशुराम जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता  अशोक झा उर्फ साहेब झा ने की।  जयंती समारोह में सभी उपस्थित ब्राह्मण सदस्यों ने जहां बारी-बारी से भगवान परशुराम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की वहीं खाड़ा सहित विभिन्न पंचायतों के ब्राह्मण सदस्यों द्वारा सभी लोगों के लिए सुख-शांति व समृद्धि की कामना की गई।  समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल प्रवक्ता सह मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि अक्षय तृतीया का दिन साल का सर्वश्रेष्ठ दिन होता है। आज ही के दिन महर्षि जगदमनी के पांचवें पुत्र के रूप में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम ने जन्म लिया था। भगवान परशुराम माता के गर्भ से जन्म लेने वाले पहले अवत...

खाड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच मुन्ना पासवान के निधन से शोक, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Image
 🔴 उदाकिशुनगंज की वर्तमान प्रमुख अनोखा देवी के ससुर पूर्व सरपंच सह शिक्षक मुन्ना पासवान के निधन से क्षेत्र का माहौल गमगीन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच सह शिक्षक मुन्ना पासवान के निधन से पंचायत में शोक व्याप्त है। बताते चलें कि खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-2 पुरानी बाजार निवासी उदाकिशुनगंज प्रखंड की वर्तमान प्रमुख अनोखा देवी के ससुर और सेवा निवृत्त शिक्षक दुर्बल पासवान के ज्येष्ठ पुत्र पूर्व सरपंच सह शिक्षक मुन्ना पासवान जिनका उम्र करीब-43 वर्ष था का आकस्मिक निधन हो गया।   बताया जा रहा है कि मुन्ना पासवान पंचायत चुनाव में वर्ष 2006 में सरपंच चुनें गए थे, जो 2011 तक खाड़ा का युवा सरपंच बने रहे। इसके उपरांत उन्हें 2012 में शिक्षक की नौकरी मिली थी। जिसमें प्रथम योगदान उन्होंने मधेपुरा के तुनियाही मध्य विद्यालय में दिया था। मृतक का छोटा भाई पंकज कुमार ने बताया कि भैया पूरे परिवार के साथ उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के वार्ड संख्या-5 में अपने आवास में रहते थे। यकायक इन्होंने छाती में दर्द होने की बात कही। जब तक चिकित्सक क...