बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव के निजी सचिव के भाई को मारी गोली,मौत
🔴 बाला टोल निवासी विनोद यादव के भाई प्रमोद यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या।
रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक/उदाकिशुनगंज।
मधेपुरा जिला अन्तर्गत उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर विधानसभा के जेडीयू विधायक सह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के निजी सचिव विनोद यादव के भाई प्रमोद यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मामला उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना क्षेत्र के कुरसंडी पंचायत स्थित वार्ड संख्या-10 बाला टोल गांव का है। मृतक प्रमोद यादव कुरसंडी पंचायत के बाला टोल गांव निवासी दुखहरण यादव के पुत्र और आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव के निजी सचिव विनोद यादव के सगे भाई बताए जाते हैं।
मिल रही जानकारी से मृतक प्रमोद यादव मंगलवार रात्रि करीब 9 बजे डेयरी फॉर्म से दूध देकर अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने रास्ते में गोली मार दी। बताया जा रहा है कि मृतक के कमर में गोली लगी थी। गोली चलने की आवाज ग्रामीणों ने भी सुनी। जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोग पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रमोद को भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख बेहतर इलाज हेतु भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल,मायागंज (भागलपुर) रेफर कर दिया। यहां भी चिकित्सकों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर,पटना रेफर कर दिया। पटना जाने के क्रम में ही प्रमोद यादव ने रास्ते में हीं दम तोर दिया।
घटना की सूचना पाते ही पुरैनी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश प्रारंभ कर दी।
हत्या मामले में प्रभारी एसडीपीओ वासुदेव रॉय ने कहा कि तफ्तीश की जा रही है। तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पीड़ित परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुई है आवेदन प्राप्त होते हीं प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक