पत्रकार को खुले आम जान से मार देने की धमकी व अभद्रता करने वाला युवक गिरफ्तार

🔴 भागलपुर के बरारी टीओपी पुलिस द्वारा आल्टो कार पर भारी मात्रा में शराब बरामदगी में युवक फरारी भी था।

रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क/सहरसा।

सहरसा जिला के बसनही थाना पुलिस द्वारा बुधवार की शाम महुआ बाजार से पत्रकार को जान से मारने की धमकी समेत रंगदारी माँगने वाला युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार युवक बसनही थाना क्षेत्र के बलेठा गांव निवासी राजकिशोर यादव का पुत्र अमरदीप यादव है।

उक्त बाबत बसनही थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार निराला ने बताया कि स्थानीय दैनिक समाचारपत्र के पत्रकार राज आर्यन गुड्डू द्वारा सोसल मीडिया पर जान से मारने की धमकी समेत रंगदारी मामले में आवेदन दिया गया था। जिसमे त्वरित कार्रवाई करते हुए बसनही कांड सँख्या-158/23 दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था जिस क्रम में बुधवार की शाम महुआ बाजार में चाय दुकान से गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व में भी बसनही थाना से शराब पीने के जुर्म में दो बार जेल जा चुका है। तथा बीते वर्ष भागलपुर जिले के बरारी टीओपी क्षेत्र अन्तर्गत गिरफ्तार अमरदीप यादव की उजला रंग की आल्टो कार में भाड़ी मात्रा में शराब बरामदगी कर कोतवाली बरारी में कांड सँख्या-565/23 दर्ज किया गया।

जिसमें एक पुलिस जवान को चोटिल कर फरार चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में सहर्षा भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां