एनएचएम कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ

रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क।

भागलपुर जिला के बिहपुर सीएचसी परिसर में अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया।कर्मियों ने एप एटेंडेंस का विरोध करते हुए सामान कार्य-सामान वेतन लागू करने की बातें कही।

वहीं मंगलवार को इस धरना प्रदर्शन के कारण सीएचसी में गर्भवती महिलाओं  की जांच जो प्रत्येक माह की 9 तारीख को की जाती है वो जांच आज एक भी महिलाओं की नहीं की गई। ओपीडी सेवा भी ठप कर दिया गया।बच्चों का टीकाकरण क्षेत्र में नहीं हो पाया। टेली मेडिसिन सहित ऑनलाइन सुविधा भी पूरी तरह से बंद रहा।

बताया जा रहा है कि इस हड़ताल को लेकर एनएचएमकर्मी सामान्य परिषद द्वारा विभाग को पूर्व में आवेदन देकर सूचित कर दिया गया है। धरना का संचालन स्टाफ नर्स सोनम जायसवाल ने किया। 

इस धरना में एएनएम आर वर्षारानी, पुष्पांकर प्रिया,खुशबू कुमारी,पूजा कुमारी,शांति कुमारी,प्रियंका कुमारी,उषा कुमारी,संगीता कुमारी,प्रीति कुमारी समेत अन्य कई मौजूद थी।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां