दो दिन विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, उपभोक्ता कर लें आवश्यक कार्य
🌑 19 और 20 जूलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगातार 6 घंटा रहेगी बिजली बाधित।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के शाहजादपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार और शनिवार को बाधित रहेगी। इस आशय की जानकारी मीडिया को सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज विजय कुमार ने दी है।
उन्होंने कहा कि सहायक अभियंता ट्रांसमिशन सब डिवीजन मधेपुरा के अनुरोध पर 132 के• वी• डी• सी• उदाकिशुनगंज-मुरलीगंज ट्रांसमिशन लाइन के कार्य करने हेतु 33 के०वी० शहजादपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति दिनांक 19.07.24 तथा 20.07.24 को सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक बंद रहेगी।
(सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, उदाकिशुनगंज)
इसके कारण शहजादपुर पावर हाउस के सभी 11 हज़ार क्रमशः बुधामा फीडर तथा सिंगारपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ता से आग्रह किया है कि सभी आवश्यक कार्य जैसे पानी भरने,मोबाइल चार्ज करने आदि जैसे मूलभूत आवश्यकता कार्य विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पहले कर लें।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक