खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम में किसानों को दी गई आधुनिक खेती की जानकारी

🌑 खाड़ा एवं बुधामा पंचायत में खरीफ किसान चौपाल 2024 आयोजित।

🌑 खेतों में वर्मी कंपोस्ट एवं गोबर खाद उपयोग करने को प्राथमिकता पर दिया जोर।

🌑 फसल अवशेष प्रबंधन पर दी गई प्रमुख जानकारी।

रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के खाड़ा बाजार स्थित दूर्गा मंदिर प्ररिसर में 10 जूलाई बुधवार को दोपहर 12 बजे आयोजक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण "आत्मा" मधेपुरा द्वारा खरीफ फसल किसान चौपाल 2024 कार्यक्रम आयोजित की गई। 

आयोजित कार्यक्रम में उदाकिशुनगंज के कृषि समन्वयक मनीष कुमार तथा किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह व अन्य दर्जनों किसानों की उपस्थिति में कार्यक्रम आरंभ की।

मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुखिया श्री ठाकुर ने किसानों को सब्जी की खेती तथा अन्य खेती में भी गोबर खाद,वर्मी कंपोस्ट आदि खादों का उपयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि खेतों में वर्मी कंपोस्ट खाद उपयोग करने से लोग भविष्य में अनेक बीमारियों से बच सकते हैं। मुखिया ने अपने-अपने घरों,दालानों,छत एवं आवासीय परिसर में सब्जी लगाकर रासायनिक खाद के उपयोग के बिना आहार में शामिल कर स्वस्थ जीवनयापन करने की भी बातें बताई और इस खेती पर जोर देने को भी कहा।

कृषि समन्वयक मनीष कुमार ने कार्यक्रम के आरंभ में किसानों को संबोधित करते हुए खरीफ फसल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित किसान को कृषि से अधिक पैदावार कर अधिक से अधिक लाभ उठाने की गुर भी बताया । उन्होंने उपस्थित किसानों को मोटे अनाज की खेती पर विशेष जानकारी प्रदान की। जबकि खेतों में रासायनिक खाद का उपयोग कम करने, वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने सहित अरहर,मक्का,ज्वार, बाजरा,मड़ुवा,सॉवा, कोदो,चीना,काकुन सहित अन्य फसलों के व्यावसायिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मौसम के बदलते परिवेश में धान की श्रीविधि से सीधी बुआई,अरहर की उन्नत खेती,मत्स्य पालन सहित कई तकनीकी जानकारी से किसानों को विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए मुनाफे कमाने हेतु प्रेरित किया। 

इधर किसान सलाहकार अनील कुमार पाठक ने मत्स्य पालन हेतु तालाबों का प्रबंधन,तालाब निर्माण,मिश्रित मत्स्य पालन,फसल अवशेष प्रबंधन आदि पर विशेष चर्चा किए। उन्होंने  किसानों से रूके हुए किसान सम्मान निधि हेतु पंचायत कृषि कार्यालय में किसान सलाहकार से मिलकर अपना आधार सीडिंग एवं खाता की जानकारी अपडेट कराने की भी अपील की है।

इस अवसर पर किसान उमाकांत सिंह, शिवेंद्र कुमार सिंह,मंजय प्रसाद सिंह, कुमार राजेश रंजन, रंजीत ठाकुर,चंदन कुमार झा,संजीव कुमार कश्यप, गुड्डू कुमार ठाकुर,अंकज कुमार शर्मा, विनोद शर्मा,छोटेलाल साह,रामवरण शर्मा, सहित अन्य किसान मौजूद थे। 

वहीं बुधामा पंचायत के सामुदायिक भवन में मुखिया पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा कृषि तकनीकी सहायक प्रबंधक चंदन कुमार व किसान सलाहकार परमानंद मंडल की मौजूदगी में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में एटीएम चंदन कुमार और किसान सलाहकार परमानंद मंडल द्वारा किसानों को मोटे अनाज,मत्स्य पालन,फसल अवशेष प्रबंधन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई । किसान सलाहकार श्री मंडल ने किसान चौपाल के बारे में किसान को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर वार्ड सदस्य मीणा देवी,मनीर आलम एवं अन्य दर्जनों किसान उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां