बिहपुर में उपमुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत,की बूथों के कार्यों की समीक्षा

🌑 उपमुख्यमंत्री ने बूथों के कार्यों की भी समीक्षा की और इसे सराहा।

रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क।

सोमवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का सोमवार को बिहपुर पहुंचने पर विधाननसभा एनडीए कार्यालय में विधायक ई.शैलेंद्र के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य अभिनंदन किया।

यहां विधायक के अलावा प्रखंड जदयू सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज कुमार लाल ने डिप्टी सीएम को अंगवस्त्र व बुके भेंटकर उनका अभिनंदन किया। 

इधर बिहपुर विधानसभा एनडीए कार्यालय में विधानसभा के बूथों की हो रही समीक्षा के कार्य का भी उपमुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान डिप्टी सीएम ने यहां खरीक प्रखंड के चोरहर व तेलघी के बूथों की खुद से समीक्षा भी किया। उन्होंने यहां हो रही बूथों की समीक्षा कार्य की सराहना की। वहीं उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कार्य सूबे के सभी विधानसभा क्षेत्र में होना चाहिए।मालूम हो कि  उपमुख्यमंत्री रूपौली विधानसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन वहां से प्रचार एवं जनसंपर्क करने के बाद बिहपुर पहुंचे थे।यहां डिप्टी सीएम ने कहा कि रूपौली विधानसभा में एनडीए के प्रत्याशी कलाधर मंडल की जीत जनता के आशीर्वाद से सुनिश्चित है। ज्ञात हो की यह दूसरा मौका है जब उपमुख्यमंत्री अपने कार्यकाल में बिहपुर पहूँचे हैं।

इस मौके पर दिनेश यादव,प्रो.गौतम, लालमोहन कुमार,सिंटूमंडल, कमलरंजन,कैलाश साह,मुकेश मंडल व बिक्की चौधरी सहित बडी संख्या में एनडीए नेताओं-कार्यकर्ता शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां