सर्पदंश से बालिका की मौत

रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क।

सोमवार की रात अपने घर में सो रही बिहपुर प्रख्ंड के मड़वा पंचायत के वार्ड नंबर चार में 14 वर्षीय बच्ची कविता कुमारी को सांप ने काट लिया। जिसके तुरंत बाद ईलाज के लिए परिजन व ग्रामीण द्वारा भागलपुर मायागंज अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उक्त बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मामला भागलपुर जिला के बिहपुर प्रखंड के मड़वा का है।

            (मृतक का फाइल फोटो)

इधर सरपंच प्रतिनिध्रि मनोहर चौधरी ने बताया कि मृतक छात्रा अपने चार बहन व एक भाई में चौथे नंबर पर थी। वहीं इस घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। सभी परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। वहीं मृतक बच्ची की मां पुतुल देवी व पिता लालबहादुर साह ने बताया कि उसकी पुत्री मध्य विद्यालय  मड़वा में कक्षा छह की छात्रा थी।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां