सर्पदंश से बालिका की मौत
रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क।
सोमवार की रात अपने घर में सो रही बिहपुर प्रख्ंड के मड़वा पंचायत के वार्ड नंबर चार में 14 वर्षीय बच्ची कविता कुमारी को सांप ने काट लिया। जिसके तुरंत बाद ईलाज के लिए परिजन व ग्रामीण द्वारा भागलपुर मायागंज अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उक्त बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मामला भागलपुर जिला के बिहपुर प्रखंड के मड़वा का है।
(मृतक का फाइल फोटो)इधर सरपंच प्रतिनिध्रि मनोहर चौधरी ने बताया कि मृतक छात्रा अपने चार बहन व एक भाई में चौथे नंबर पर थी। वहीं इस घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। सभी परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। वहीं मृतक बच्ची की मां पुतुल देवी व पिता लालबहादुर साह ने बताया कि उसकी पुत्री मध्य विद्यालय मड़वा में कक्षा छह की छात्रा थी।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक