वन महोत्सव के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण

🌑 खाड़ा एपीएचसी परिसर में मुखिया, सरपंच व अन्य ने लगाया फलदार वृक्ष।

🌑 नयानगर पंचायत भवन परिसर में मुखिया प्रतिनिधि व अन्य ने लगाया  फलदार वृक्ष।

🌑 शाहजादपुर में भी मुखिया प्रतिनिधि ने लगाया फलदार वृक्ष।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत के पंचायत भवन,खाड़ा पंचायत के एपीएचसी परिसर में तथा शाहजादपुर में मुखिया प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सोमवार 8 जूलाई को वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण किया गया। जिसमें नयानगर पंचायत के पंचायत भवन के परिसर में मुखिया प्रतिनिधि रूपेश कुमार झा ने पीआरएस संतोष कुमार, मुकेश झा, वार्ड सदस्य अरविंद मंडल,नरेश दास, कैलाश मंडल,शिवजी मंडल एवं अन्य के मौजूदगी में वृक्षारोपण कर इसके महत्व पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर रुपेश झा ने कहा कि धरती को हरा भरा रखने हेतु वृक्षारोपण जरूरी है। वृक्ष के कटने और वृक्षारोपण में कमी पर्यावरण असंतुलन का मुख्य कारण है। साथ ही वातावरण में आक्सीजन की कमी के कारण जीव-जंतु हेतु खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक पौधे लगाएंगे तो हमें अधिक बारिश व शुद्ध हवा मिलेगी। साथ ही श्री झा ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान है। पर्यावरण की वजह से हम जीवित है। समय रहते हम नहीं सुधरे तो इसके और गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसलिए हम सभी को हमेशा प्रयास करना चाहिए कि जब मौका मिले तब एक-एक पेड़ जरुर लगाए ताकि पर्यावरण संतुलित और सुरक्षित रहे।  

वहीं खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के द्वारा वन महोत्सव के तहत खाड़ा एपीएचसी परिसर में पांच आम का वृक्ष तथा दो बेल का वृक्ष लगाया गया। मुखिया ध्रुव ने कहा कि वृक्षारोपण मानव जीवन ही नहीं पर्यावरण संरक्षण हेतु जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब भी मौका मिले लोगों को सरकारी,मठ-मंदिरों और निजी जमीन पर या खेतों में फलदार या छायादार वृक्ष जरुर लगाएं। मुखिया ने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण को हरा-भरा तथा मानव जीवन और जीव-जंतु हेतु जीवन दायिनी कहा गया है। ध्रुव कुमार ने ये भी कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है। साथ ही कहा कि आम आदमी के जीवन में पेड़ पौधों की बहुत जरूरत है।पेड़ की बेतहाशा कटाई से पर्यावरण असंतुलित हो गया है। जल संकट उत्पन्न हो गई है। जल संकट से बचाव व पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी है।

मौके पर खाड़ा एपीएचसी के वरीय चिकित्सक डॉ नवीन कुमार,जीएनएम ओमप्रकाश कुमार,पीआरएस ललित कुमार,चंदन कुमार,सरपंच मुन्नी देवी, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,बौआ सिंह,आनंद कुमार झा, लक्की कुमार ठाकुर,छोटी मुखिया,मुन्नू कुमार झा,पियूष कुमार एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां