एसटीएफ ने 75 हजार के इनामी ज्ञानेश पाठक को किया गिरफ्तार,

🌑 एसटीएफ ने रखा था 75 हजार का इनाम,ज्ञानेश पाठक हुआ गिरफ्तार।

🌑 पटना,भागलपुर,बांका,झंझारपुर, आरा,बक्सर,गया,अरवल,कहलगांव एवं बिहार के अन्य जिलों में भी था शाखा।

🌑 बिहार के करोड़ों लोग हुए हैं जेकेवी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के ठगी के शिकार।

रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क/पटना।

बिहार समेंत कई प्रदेश के लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले 75 हजार रुपये के इनामी ग्राम-ततारगंज,थाना-घूरपुर, प्रयागराज के रहने वाले ज्ञानेश पाठक को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने बुधवार को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया। 

आरोपी पर कोतवाली,किला थाना में पांच-पांच ठगी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर बरेली पुलिस ने 25 हजार और उत्तराखंड पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ की फील्ड इकाई प्रयागराज की टीम काफी समय से आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित की गई। 

टीम को सूचना मिली कि आरोपी ज्ञानेश महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र में है। टीम ने बुधवार को आरोपी को नागपुर में इंद्रप्रस्थ नगर स्थित साई मंदिर के पास उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह लोगों से धोखाधड़ी और ठगी करने का एक गिरोह चलाता है। उसके गिरोह में आठ लोग शामिल हैं। 

ज्ञानेश ने 2012 में साथियों के साथ मिल कर "जेकेवी मल्टीस्टेट क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड" और "जेकेवी रियल स्टेट डेवलपर लिमिटेड" के नाम से कंपनी खोल रखी थी। जिसका कार्यालय लखनऊ में बनाया था और खुद सोसायटी का अध्यक्ष बना। आरोपी और उसके साथियों ने धन को दोगुना करने का झांसा देकर लोगों के लाखों रुपये जमा कराए। मिल रही सूत्रों की जानकारी से सोसायटी द्वारा उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश,उत्तराखंड, बिहार आदि राज्यों में सौ से अधिक शाखाएं खोल मार्केट से रूपए जमा करवाना शुरू की थीं।

ज्ञानेश

 वर्ष 2018-19 में कंपनी द्वारा रुपये का भुगतान करीब 20 से 25 करोड़ किया, लेकिन,वर्ष 2019-20 से सोसायटी के किसी भी सदस्यों का भुगतान नहीं किया गया और उनका पैसा गबन कर शाखाएं और लखनऊ स्थित प्रधान कार्यालय बंद कर सभी कोर कमिटी के सदस्य यथा अध्यक्ष,सचिव सहित अन्य पदाधिकारी फरार हो गए थे। बताया जाता है कि इसके बाद अपने साथी के साथ ज्ञानेश पाठक खुद रुपये लेकर फरार हो गए। 

मालूम हो कि यूपी,उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों में 39 ठगी के मुकदमे उनपर दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय जेएमएफसी कॉर्पोरेशन कोर्ट नंबर-दो नागपुर में ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया। आरोपी को बरेली पुलिस जल्द ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।

बिहार से क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के नाप पर ठगी कर जमाकर्ताओं के जमा पूंजी को देय ब्याज सहित वापस करने हेतु बिहार के मुख्यमंत्री से बिहार के सैंकडों लोगों ने गुहार लगाई है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां