किसान चौपाल कार्यक्रम में किसानों को बताए गए आधुनिक खेती के गुर
🌑 नयानगर एवं पीपरा करोती में आयोजित की गई खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम।
रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के नयानगर पंचायत अंतर्गत सिंगारपुर पंचायत भवन तथा पीपड़ा करौती पंचायत के सामुदायिक भवन में 9 जूलाई मंगलवार को आयोजक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण "आत्मा मधेपुरा" द्वारा खरीफ फसल किसान चौपाल 2024 आयोजित की गई।
किसान चौपाल कार्यक्रम नयानगर पंचायत के सिंगारपुर पंचायत भवन कार्यालय में मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा की अध्यक्षता में खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उदाकिशुनगंज के कृषि समन्वयक मनीष कुमार तथा किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने खरीफ फसल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
श्री पाठक ने किसानों से किसान सम्मान निधि हेतु पंचायत कृषि कार्यालय में किसान सलाहकार से मिलकर अपना आधार सीडिंग एवं खाता की जानकारी अपडेट कराने की भी अपील की है।
इस मौके पर उपस्थित कृषि समन्वयक मनीष कुमार के साथ सहायक तकनीकी प्रबंधक चंदन कुमार ने उपस्थित किसानों को मोटे अनाज की खेती पर विशेष जानकारी प्रदान की। जबकि खेतों में रासायनिक खाद का उपयोग कम करने, वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने सहित श्री विधि द्वारा धान की खेती, अरहर,मक्का,ज्वार,बाजरा,मड़ुवा,सॉवा, कोदो,चीना,काकुन सहित अन्य फसलों के व्यावसायिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मौसम के बदलते परिवेश में धान की सीधी बुआई,अरहर की उन्नत खेती,मत्स्य पालन सहित कई तकनीकी जानकारी से किसानों को विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए मुनाफे कमाने हेतु प्रेरित किया।
इसके पश्चात मत्स्य पालन हेतु तालाबों का प्रबंधन,तालाब निर्माण,मिश्रित मत्स्य पालन,फसल अवशेष प्रबंधन आदि पर विशेष चर्चा की गई।
इस अवसर पर किसान रंजीत झा, मुकेश झा,आजाद झा, कैलाश मंडल, शिवजी मंडल, नरेश मंडल, सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
वहीं पीपरा करोती पंचायत के सामुदायिक भवन में मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार यादव की अध्यक्षता में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मोटे अनाज,मत्स्य पालन,फसल अवशेष प्रबंधन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई । किसान सलाहकार परमानंद मंडल एवं कृषि समन्वयक कुमार सानू ने किसान चौपाल के बारे में किसान को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर वार्ड सदस्य मीणा देवी,मनीर यादव एवं अन्य किसान उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक