खाड़ा चौक स्थित मां विन्ध्वासिनी की जमीन की पैमाइश शांतिपूर्ण संपन्न
🔴 अंचल अमीन गजेन्द्र कुमार ने की मां विंध्यवासिनी की जमीन की मापी।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर -9 में खाड़ा चौक के समीप स्थापित मां विंध्यवासिनी मंदिर के जमीन का पैमाईश सोमवार को करीब 9 बजे सुबह अंचल अमीन द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। मंदिर के जमीन का पैमाईश अंचल अमीन गजेन्द्र कुमार अपने सहयोगी मनोज कुमार के साथ-साथ बुधामा पुलिस कैंप के पुलिस बल और कैंप प्रभारी जिउत राम की मौजूदगी में किया।
जिसमें मां विंध्यवासिनी मंदिर का खेसरा नंबर-1452 में 5 डिसमिल एवं 1449 में डेढ़ डिसमिल जमीन को खतियान और केवाला को देखते हुए मापी कर दोपहर करीब 12 बजे चारों ओर मौके पर साल-खूंटा गड़वाया गया। जमीन का मापी सैकड़ों ग्रामीणों,स्थानीय प्रशासन और चौहद्दी से सटे पक्षों की मौजूदगी में की गई। वहीं इस मौके पर उपस्थित अंचल अमीन गजेन्द्र कुमार ने कहा कि मां विंध्यवासिनी मंदिर का जमीन का मापी कर मौके पर साल-खूंटा गड़वा दिया गया है। अमीन अंचलाधिकारी को मापी का रिपोर्ट समर्पित करेंगे।
🔴 पुलिस कैंप प्रभारी भी रहे मौजूद:
वहीं मौके पर मौजूद बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम ने कहा कि मां विंध्यवासिनी की जमीन का पैमाईश शांतिपूर्ण तरीके से किया गया। अब वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे कार्य किया जाएगा। जबतक वरीय पदाधिकारी का आदेश नहीं आ जाता है तब तक पूर्ववत काम पर रोक जारी रहेगा।
स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी से उच्च न्यायालय पटना के निर्णय और आदेश से 2005 में मधेपुरा के डीएम ने मां विंध्यवासिनी स्थान के अतिक्रमित जमीन पर आकर अतिक्रमण मुक्त कराया था। लेकिन पुनः अतिक्रमणकारियों द्वारा जमीन अतिक्रमण कर लिया है। इधर 2013 में गांव के ही भुवनेश्वर कुंवर का पुत्र नरेश कुंवर ने मां विंध्यवासिनी मंदिर के नाम से डेढ़ डिसमिल जमीन केवाला किया था जिसको भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर लिया। इसको लेकर कई बार पंचायत में पंचायत भी बैठाया गया लेकिन पार्टी मानने के लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बावजूद मंदिर के जमीन पर जबरन घर भी बनाना शुरू कर दिया था। जिसको लेकर शनिवार को नटवर झा सहित मुखिया,सरपंच एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर अंचलाधिकारी को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आवेदन दिया था। इसी कड़ी में अंचलाधिकारी हरिनाथ राम के आदेश से सोमवार को अंचल अमीन द्वारा मापी किया गया।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अंचल अमिन ने मापी कर साल खूटा गरवा दिया है। अब वरीय पदाधिकारी जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त करवा दें जिससे मंदिर बन सके और चहारदीवारी दिया जा सके। मापी के बाद वहां पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त होने के बाद भवन का चहारदीवारी किया जाएगा। ताकि मंदिर की सुरक्षा बने रहे। पूजा पाठ, रामधुन और अन्य धार्मिक अनुष्ठान कार्यों को करने के लिए मंदिर परिसर में पर्याप्त जगह रहने के बाद भी भक्तों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मंदिर की जमीन की मापी के समय मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच मुन्नी देवी,नंबर झा,राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह,कैलाश मंडल, कैलाश ठाकुर,सहदेव ऋषिदेव, शंभू पासवान,छोटी मुखिया,विजय मंडल, विनोद मंडल,शिव कुमार महतो,अनिल राम,प्रवीण कुमार,जितेंद्र पंडित,बंटी पासवान ,अमर सिंह,उमाकांत सिंह,नवल किशोर सिंह,राजकिशोर राम,चंदन कुमार झा,संजीव कुमार कश्यप,गुड्डू कुमार ठाकुर,सुमन कुमार सिंह,पुष्पम कुमार, इंद्रदेव सिंह,रसूली नोनिया,संजय कुमार सिंह,मुकून सिंह,श्रीनंदन यादव, संजीव कुमार, पिंटू कुमार,नरेश यादव, नवनीत सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक