मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

🔴 मैया जागरण में मधुबनी व सहरसा के कलाकार प्रस्तुत करेंगे अपनी कला और कौशल। 

🔴 मैया जागरण 1 और 2 नवंबर को दक्षिणेश्वरी काली मंदिर खाड़ा के सामने आयोजित होगी।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में दो दिवसीय काली पूजा को लेकर युवा जोशो-खरोश के साथ 15 दिनों से तैयारी में जुटे हैं। विगत कुछ वर्षों से काली पूजा के अवसर पर मैया जागरण बंद रहने के पश्चात इस वर्ष (2024) हो रहे आयोजन को सुनकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। 

इधर मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर  कमिटी एवं मेला कमिटी के अध्यक्ष एवं  सदस्य  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रात-दिन एक कर कार्य में जुटे हैं। 

ज्ञात हो कि खाड़ा चौक से नयानगर जाने वाली मुख्य मार्ग में राजकीय बुनियादी विद्यालय,खाड़ा से पहले मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर अवस्थित है। 

🔴खाड़ा के समाजसेवी रघुनंदन मिश्र है भू-दाता:

बताया जा रहा है कि मां काली मंदिर के लिए वर्ष 2012 में समाजसेवी रघुनंदन मिश्र द्वारा सवा सात धुर जमीन दान में दी गई थी। जिसका सेवायत उनके बड़े भाई कांग्रेस नेता जवाहर मिश्र उर्फ त्रिभुवन मिश्र हैं। ग्रामीणों के द्वारा दक्षिणेश्वरी काली की पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोचारण के साथ प्रतिमा को स्थापित किया गया था। मंदिर के भू-दाता सह मंदिर समिति के अध्यक्ष रघुनंदन मिश्र व उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार ठाकुर के नेतृत्व में हर साल काली पूजा आयोजित की जाती रही है। 

बताते चलें कि मंदिर में काली मां   स्थापित 2012 में की गई थी और 2019 में माता दक्षिणेश्वरी काली की स्थाई प्रतिमा (काले पत्थर से बनी प्रतिमा) ग्रामीणों के सहयोग से मंगवाई गई थी।

खाड़ा के प्रख्यात पंडित मोहनानंद झा की उपस्थिति में बनारस से आए दर्जनों बटुक और पंडितों के द्वारा स्थाई प्रतिमा धूमधाम से यज्ञ के पश्चात स्थापित की  गई थी। तब से यह मंदिर खाड़ा,बुधामा, नयानगर,शाहजादपुर सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों का श्रद्धा व आस्था का केंद्र बना हुआ है। 

अध्यक्ष रघुनंदन मिश्र और मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर बताते हैं कि श्रद्धालुओं (भक्तों) की मन्नतें पूरी होने के कारण खाड़ा की माता दक्षिणेश्वरी काली कम समय में प्रसिद्ध हो गई है। मां के प्रति लोगों का अटूट प्रेम व विश्वास  हर वर्ष बढ़ता जा रहा है और तादाद भी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। काली पूजा के अवसर पर यहां भव्य मेला तथा मैया जागरण का आयोजन भी किया जा रहा है। 

मेला कमिटी के अध्यक्ष निरंजन झा ने कहा कि इस बार काली पूजा के उपलक्ष्य में दो  दिन का मैया जागरण कार्यक्रम भी रखा गया है। प्रोग्राम देने मधुबनी से  मुकेश म्यूजिकल ग्रुप एवं सहरसा से गायक मनोज राजा और गायिका संध्या सरगम की टीम आएगी। मैया जागरण के अवसर पर 1 नवम्बर शुक्रवार एवं 2 नवंबर शनिवार को खाड़ा के भव्य मंच से बेहतरीन प्रस्तुति दी जाएगी। जिसको लेकर मंदिर परिसर में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसको लेकर मेला कमिटी के सदस्य पूर्णत: प्रयासरत हैं और चुस्त-दुरुस्त भी।

इधर खाड़ा पंचायत की सरपंच मुन्नी देवी ने बताया कि मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के निर्देशन में नतनी राजलक्ष्मी को विशाल मंच पर पुरस्कृत किया जाएगा। राजलक्ष्मी ने हाल ही में मुंगेर में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में दूसरा स्थान लाकर अपना गांव पंचगछिया सहित ननिहाल खाड़ा का नाम रौशन की थी। इस अवसर पर राजलक्ष्मी को खाड़ा के इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। इस समय वो भी कला मंच पर अपनी कला प्रस्तुत कर सकती है।

🔴 मैया जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव:

जानकारी मिल रही है कि मैया जागरण के उद्घाटन कार्यक्रम में आलमनगर विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव की उपस्थिति होगी और वो ही कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

🔴 प्रशासनिक आदेश हेतु थानाध्यक्ष को दिया गया आवेदन:

मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर व सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह ने कहा कि मैया जागरण के आयोजनार्थ प्रशासनिक अनुमति हेतु थानाध्यक्ष को आवेदन दे दिया गया है। श्री ठाकुर ने कहा कि मंच व पंडाल की तैयारी जोरों से शुरू है। उन्होंने क्षेत्र के युवा तथा आम लोगों से अपील की है कि इस अवसर पर मेला कमिटी द्वारा आयोजित किए जा रहे मैया जागरण को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सहयोग प्रदान करें। 

कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इस ओर शंकर झा,राधवेन्द्र झा,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,महंत झा,चंदन कुमार झा,संजीव कश्यप,गुड्डू कुमार ठाकुर,पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा,गोपाल झा,ललित नारायण ठाकुर,दीपक ठाकुर,बौवा झा,पारस झा,गौतम गंभीर,राहुल कुमार झा,माधव कुमार झा,आदित्य कुमार लक्की,दिव्यांशु कश्यप,निर्मोद कुमार, गगन,मनीष कुमार मोनू,दीपक, रोहित,पीयूष,रमेश, राजा,रोशन,विघ्नेश, रंगीला,मनीष,सुमंत,जयन्त,अनुज, अजित सहित दर्जनों ग्रामीण व युवा सक्रिय हैं।


Comments

  1. रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज।

    मैया जागरण कार्यक्रम : खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर,किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

    https://dainikajtak.blogspot.com/2024/10/blog-post_25.html

    ReplyDelete

Post a Comment

मान्यवर पाठकमित्र,

आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।

आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।

सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक

Popular posts from this blog

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां