सुखासिनी के जलमीनार में लगे स्टेपलाइजर की चोरी

🔴 खाड़ा पंचायत के सुखासिनी वार्ड-12 में संचालित जलमिनार से स्टेपलाइजर की हुई चोरी। 

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खारा पंचायत स्थित सुखासनी वार्ड नंबर 12 में  हर घर नल का जल योजना से बनी जलमीनार में लगा स्टेपलाइजर (स्टार्टर) की  चोरी कर ली गई। इसके बाद से  पेयजल आपूर्ति बंद हो गया है। चोरी की घटना सोमवार की रात्रि का  बताया  जा रहा है। 

पंप ऑपरेटर संजीत कुमार मेहता ने बताया की हर रोज की तरह रात्रि के 09:00 बजे जलमीनार का गेट में ताला बंद करके सोने गए इधर देर रात्रि में चोर ने ताला तोड़कर कटर से तार को काट कर स्टेपलाइजर की चोरी  कर ली। इधर इस  परिपेक्ष में कनीय अभियंता अली राजा ने कहा पंप ऑपरेटर को थाने में आवेदन देकर प्रथिमिकी दर्ज करवाना चाहिए।  

बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम ने बताया कि अबतक चोरी का आवेदन अप्राप्त है। आवेदन प्राप्त होते ही जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां