बुधामा में आयोजित मैया जागरण कार्यक्रम का मंत्री नीरज सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ,भजन का लोगों ने लिया भरपूर आनंद

🔴 औरंगाबाद से आई प्रसिद्ध गायिका डिंपल भूमि ने कार्यक्रम में भजन की एक से एक दी प्रस्तुति।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत बुधामा पंचायत के गोठ बस्ती बुधामा में अवस्थित मां दुर्गा मंदिर के बगल में मैया जागरण का भव्य आयोजन किया गया। "मैया जागरण" दुर्गा पूजा समिति की ओर से शुक्रवार दिनांक -11 अक्टूबर को आयोजित की गई । जहां  कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.मुकेश कुमार सिंह ने की वहीं मंच संचालन अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय खाड़ा के सेवा निवृत्त प्रोफेसर सह ग्रामीण कला मंच बुधामा के डायरेक्टर अमरनाथ झा उर्फ लाल बाबू ने किया।

🔴विशिष्ट अतिथि (बिहार सरकार के मंत्री) का किया गया सम्मान:

कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पहले प्रो.श्री झा,विशेष रूप से आमंत्रित बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इनके साथ मंच पर पधारे लोजपा (आर) के वरिष्ठ नेता चंदन सिंह,खाड़ा के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,खाड़ा सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,आयोजन समिति के अध्यक्ष सह बुधामा के पूर्व सरपंच मुकेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष विरेन्द्र मिश्र "कन्हैया",सुबोध चौधरी उर्फ गणगण,सीएचओ शकील अख्तर, एवं उपस्थित पत्रकार व अन्य सदस्यों को भी माला पहनाकर स्वागत किया गया।
खाड़ा के वर्तमान मुखिया ध्रुव ठाकुर द्वारा सेवानिवृत्त प्रोफेसर सह मंच संचालक अमरनाथ झा को पुष्प का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

🔴मंत्री ने कार्यक्रम का फीता काट किया शुभारंभ:

कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने गणमान्य लोगों की उपस्थिति में फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन से  लोगों के बीच भाई-चारे व प्रेम बढ़ता है और समाज के युवाओं को अपनी जिंदगी में भी बहुत कुछ सीखने व आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

🔴 गायिका डिम्पल भूमि ने दी बेहतर भजन की प्रस्तुति:

बुधामा में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के औरंगाबाद से आई सुप्रसिद्ध गायिका डिंपल भूमि द्वारा अपने टीम के साथ एक से एक बेहतरीन भक्ति गीतों को गाकर श्रोताओं को मनमुग्ध की गई। मंत्री नीरज भी दर्शक दीर्घा में बैठकर कुछ देर कार्यक्रम का आनंद लेते देखे गए। इनके साथ-साथ दर्शकों ने भी मैया जागरण में भक्ति गीतों का जमकर आनंद लिया।

🔴 समिति के अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की सराहना की : 

आयोजन समिति के अध्यक्ष सह बुधामा के पूर्व सरपंच ने बताया कि समस्त बुधामा ग्राम वासियों के सहयोग व खासकर गांव के  युवा समाजसेवी सह आयोजन सचिव अवधेश मंडल,अजीत कुमार उर्फ साहेब झा,प्रणव कुमार झा,संजीत सिंह,नीरज झा,उमेश मंडल,संजय राम आदि के नेतृत्व में सभी युवाओं ने पिछले कई दिनों से कार्यक्रम को लेकर बेहतर तैयारी की थी। बेहतर कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी सदस्यों को अध्यक्ष ने धन्यवाद दिया।

🔴 बुधामा पुलिस रही सजग :

इधर स्थानीय बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम कार्यक्रम को लेकर अपने पुलिस बल के साथ सजग और सक्रिय दिखे।

कार्यक्रम को लेकर वरीय अधिवक्ता आदित्यनाथ झा उर्फ बौआ जी,संजेश सिंह,पूर्व मुखिया रितेश सिंह रितु,पूर्व उप सरपंच नवकांत झा,उमेश मंडल,गोपी मुखिया,अमिताभ मंडल,अमर कुमार सिंह सहित सभी ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां