विभिन्न दूर्गा मंदिर में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
🔴 नयानगर,बुधामा,खाड़ा और सिंगारपुर में की गई शांति समिति की बैठक आयोजित।
🔴 पंचायत के विभिन्न दुर्गा मंदिर स्तर पर शांति समिति की बैठक हेतु थानाध्यक्ष के कार्य की सराहना की।
रिपोर्ट : दैनिक आजतक डेस्क।
तीन अक्टूबर गुरुवार से आरंभ हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर बुधवार 2 अक्टूबर को उदाकिशुनगंज प्रखंड के विभिन्न भगवती मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना क्षेत्र में दूर्गापूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए प्रशासन बिल्कुल सक्रिय हैं। इसी कड़ी में नयानगर,खाड़ा,बुधामा एवं सिंगारपुर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में शांति समिति की बैठक थाना उदाकिशुनगंज के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने स्वयं आयोजन कमिटी के अध्यक्ष सहित सदस्यों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए।
इस शांति समिति के बैठक में उदाकिशुनगंज के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह,दरोगा जितेंद्र ठाकुर सहित बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी जीउत राम सहित कई अधिकारियों ने भाग लेते हुए बैठक में उपस्थित सभी लोगों से पर्व को लेकर सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बी के सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी सूरत में श्रद्धालु भक्त या आम नागरिक दस बजे रात्रि से छह बजे सुबह तक लाउड स्पीकर का उपयोग नहीं करेंगे। साथ ही डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। अगर किसी तरह की गलत हरकत की जानकारी प्रशासन को मिलेगी तो वरीय पदाधिकारी के अनुसार एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों द्वारा उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष के पंचायत के विभिन्न दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजन समिति के अध्यक्ष,सदस्य और ग्रामीणों के साथ बैठक किए जने पर इस कार्य की सराहना की गई। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा पहली बार देखी जा रही है जो थानाध्यक्ष प्रत्येक दूर्गा मंदिर जाकर शांतिपूर्ण ढंग से दूर्गा पूजा मनाए जाने हेतु अपील कर रहें हैं और निर्देश भी दे रहे हैं साथ ही हुड़दंगी करने वाले को सख्त हिदायत भी दे रहे हैं जो काबिले तारीफ है।
🔴 मोटर साइकिल चालक हो जाएं सावधान:-
थानाध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि पर्व एवम मेले के दौरान नाबालिगों द्वारा मोटर बाइक चलाए पाए जाने पर भी सख्त पाबंदी प्रशासन द्वारा लगाई गई है। सभी अभिभावकों से इसमें सहयोग की पूर्ण अपील की गई। उन्होंने कहा कि नाबालिग द्वारा बाइक चलाने पर उनसे पच्चीस हजार तक का जुर्माना के रूप में वसूल किया जाएगा।
बैठक के बाद बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम एकदम एक्शन मूड में दिखे। उन्होंने साफ कहा कि सभी लोगों को कानून का सम्मान करना चाहिए। थानाध्यक्ष ने जो कुछ भी निर्देशित किया है उसे अक्षरश: जनता पालन करें। उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि हम नाबालिग मोटर बाइक चालकों के साथ निश्चित रूप से मोटर बाइक की कागजात देखेंगे और चालान भी काटेंगे।
इस मौके पर उपस्थित खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,बुधामा सरपंच मनोज कुमार सिंह,राणा झा,उमाकांत सिंह,चंदन कुमार झा,पत्रकार संजीव कुमार कश्यप, गुड्डू कुमार ठाकुर,बद्री केशरी, गोपाल ठाकुर,नवल झा, बिजेंद्र शर्मा,सुबोध चौधरी गणगण,पूर्व पंसस जितेंद्र पंडित, रंजीत सिंह,राहुल सिंह,नीरज झा,मनोज मुखिया, शशिशेखर झा,सहित नयानगर में पूर्व मुखिया अब्दुल अहद,राणा रण बहादुर सिंह, सहित कई गणमान्य लोगों ने भी प्रशासन को हर संभव सहयोग का वादा किया।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक