मुंगेर में आयोजित नृत्य कार्यक्रम के ग्रान्ड फिनाले में राजलक्ष्मी ने दूसरा स्थान पाकर खाड़ा को गौरवान्वित की,मिल रही बधाई

🔴 राजलक्ष्मी खाड़ा की नतिनी है।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत की नतिनी राजलक्ष्मी ने मटका घुमड़ नृत्य कार्यक्रम मुंगेर में दूसरे स्थान पाकर खाड़ा एवं पंचगछिया ही नहीं बल्कि मधेपुरा जिला एवं सहरसा जिला का नाम रौशन की है।

बताते चलें कि राजलक्ष्मी खाड़ा पंचायत की सरपंच मुन्नी देवी व मंजय प्रसाद सिंह की इकलौती बेटी रूपा की प्रथम पुत्री है। इनके पिता नवीन कुमार सिंह सहरसा कोर्ट में एडवोकेट क्लर्क हैं जो पंचगछिया वार्ड नंबर-10,जिला-सहरसा के  रहने वाले है। राजलक्ष्मी सर्वनारायण रामकुमार सिंह महाविद्यालय की बीए पार्ट-2 की छात्रा है।  महाविद्यालय में 21 सितंबर को आयोजित जिला स्तरीय संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम में सर्वप्रथम शामिल हुई थी। जिसमें भरतनाट्यम नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आई थी। इसके पश्चात मुंगेर जिले के कल्याणपुर (दुर्गा मंदिर के पास) में यूथ क्लब द्वारा आयोजित 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त की। जो होम्योपैथिक डॉ.दिनेश चंद्र दुबे द्वारा आयोजित किया गया था। 

इस कार्यक्रम में भागलपुर,कलकत्ता, बनारस,सहरसा,खगड़िया व बिहार के अन्य जिलों से दर्जनों छात्राओं ने भाग ली थी। 

राजलक्ष्मी ने बताई कि इस आयोजित कार्यक्रम में भरतनाट्यम,कत्थक,मटका घुमड़,मिथिला लोक नृत्य के अलावा अन्य नृत्य में छात्राओं ने जलवा बिखेर अपने राज्य,जिले के  महाविद्यालय,गांव सहित परिवार का नाम रौशन की। मुंगेर में आयोजित कार्यक्रम में सहरसा से भाग लेने वाली दो छात्रा शुभलक्ष्मी एवं राजलक्ष्मी रही। जहां इस बार शुभलक्ष्मी को सफलता नहीं मिल सकी वहीं राजलक्ष्मी ने मटका घुमड़ नृत्य में ऑडिसन के बाद सेमी फाइनल और ग्रान्ड फिनाले तक पहुंचकर अन्तिम और फाइनल मुकाबले में द्वितीय स्थान प्राप्त की है। इस अवसर पर राजलक्ष्मी को हरि ॐ होम्यो कल्याणपुर (मुंगेर) द्वारा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ आयोजक ने नृत्यांगना छात्राओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। 

इस उपलब्धि के लिए इन्होंने अपने माता-पिता एवं नाना-नानी तथा गुरूजनों को श्रेय दी है।

खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच मुन्नी देवी और मंजय प्रसाद सिंह ने कहा कि हमलोग भी नतिनी राजलक्ष्मी को इस उपलब्धि हेतु खाड़ा पंचायत में कार्यक्रम कर सम्मानित करेंगे।

इस प्रतियोगिता में प्रशस्ति मिलने पर खाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,पूर्व जिला परिषद प्रवीण आनंद,भूतपूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह,चंदन कुमार झा,पत्रकार संजीव कुमार कश्यप,सुमन कुमार सिंह,गुड्डू कुमार ठाकुर,कुमार राजेश रंजन उर्फ सोना,शंभु प्रसाद सिंह,राकेश रंजन उर्फ मुकून,रविन्द्र कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने राजलक्ष्मी को शुभकामनाएं और बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां