दीपावली विशेष : धनतेरस पर खरीददारों की भीड़ से बाजार में रौनक
🔴 दीपावली से पहले धनतेरस पर बाजारों में रौनक।
🔴 बाजार में दीप,दीये, गणेश-लक्ष्मी की मिट्टी की प्रतिमा एवं कपड़े आदि की खरीदारी से बाजार में सरगर्मी बढ़ी।
पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत खाड़ा व आसपास के इलाके के बाजारों में धनतेरस,छोटी दीपावली एवं दीपावली को लेकर सुबह से ही बाजार के दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई।
धनतेरस के लिए दुकानों में मिट्टी के खिलौने, दीये, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां और सजावट के सामान की बिक्री के लिए दुकानें तैयार देखी गई। खाड़ा में दिपावली को लेकर मंगलवार को धनतेरस पर ज्यादातर मिट्टी के खिलोने,दीया,गणेश व लक्ष्मी जी की मूर्ति, झाड़ू की दुकान लगाया गया। शाम में दुकान पर लोग धनतेरस की खरीदारी बड़ी उत्साह के साथ की।
वहीं धनतेरस को लेकर उदाकिशुनगंज बाजार,बैंक चौक,मेन मार्केट क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के दुकाने सज-धज कर तैयार देखी गई। इस मौके पर बाजार में बंपर खरीदारी का अनुमान है। ग्रामीण इलाके के नयानगर एवं खाड़ा बाजार एवं आदि जगहों पर सुबह से ही खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही थी।
सोने चांदी के ज्वेलरी से लेकर घरों में सजावट के सामान,कपड़ों की दुकान पर ग्राहक खरीदारी कर रहे थे। इस त्यौहार को लेकर दुकानदार भी काफी उत्साहित है। बाजार में मिट्टी से बने दीपक की भी जमकर खरीददारी हो रही थी। इसके अलावा सोने चांदी की ज्वेलरी भी धनतेरस के अवसर पर खरीदना शुभ माना जाता है। इसके चलते भी ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक उमड़ रहे थे। इस त्योहार को लेकर लोगों में भी उत्साह नजर आ रहा था। दुकानों में सामान खरीदने पर ऑफर भी दिया जा रहा था। सजावट को लेकर बाजार की रौनक बढ़ी हुई थी। बाजार के विभिन्न चौक चौराहे पर बर्तन,पटाखा की अस्थाई दुकानें भी सज गई थी। वहीं मिट्टी के दिए,मिट्टी के बर्तन एवं मिठाई के स्टॉल पर मंगलवार को खचाखच भीड़ जमी रहीं।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक