बुधामा पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान,बाइक चालकों में मचा हड़कंप
🔴 बिना उचित कागजात व हेलमेट लेकर नहीं चलने वाले को मिली कड़ी हिदायत।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पुलिस कैंप के सामने पुलिस - प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
बताते चलें कि बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से क्षेत्र में नाबालिग चालकों और बिना हेलमेट बाइक चालकों और बिना कागजात चल रहे बाइकरों के बीच हड़कंप मच गया। यह सघन वाहन चेकिंग अभियान बुधामा पुलिस-प्रशासन द्वारा 7 अक्टूबर दिन सोमवार को करीब दो बजे दिन में बुधामा कैंप के सामने चलाया गया।
वाहन चेकिंग पुलिस कैंप प्रभारी के नेतृत्व में बी एमपी 12 बटालियन के जवानों के सहयोग से खासकर दो पहिया वाहनों की जांच कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अधिकारी द्वारा दिया गया। मोटर बाइक की कागजात, डिक्की,डीएल एवं हेलमेट सहित अन्य कागजातों की जांच करते हुए कैंप प्रभारी द्वारा उन्हें उचित सलाह भी दी गई। वाहन जांच अभियान बुधामा ओपी के समीप एवं क्षेत्र के हाई स्कूल मोड़ के पास तथा अन्य जगहों पर भी लगाई गई।
ओपी अध्यक्ष जीउत राम ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर तथा पर्व त्योहार को लेकर अभी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने सभी वाहन सवारों से उचित कागजात के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट के साथ सफर करने हेतु भी निर्देशित किए। युवाओं को खासकर बिना हेलमेट के चलने पर उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी भी दी गई। इधर वाहन जांच अभियान से क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा। बता दें कि पुलिस प्रशासन बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों पर खास नजर बनाए हुए हैं। कारण बिना हेलमेट सड़कों पर ज्यादातर चालक और सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इसके साथ ही सड़क पर हो रही छिनतई पर भी लगाम लग सकेगी।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक