खाड़ा के सुखासनी नहर पुल दुर्घटना को दे रही है आमंत्रण,लोगों ने की निर्माण की मांग
🔴 पुल की रेलिंग टूटने से गाड़ियां पुल के नीचे कई बार नहर में गिर चुकी है।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
आलमनगर माली चौक मुख्य मार्ग में खाड़ा पंचायत के सुखासनी नहर पुल का स्थिति बदतर है।
जबकि यह नहर पर बने पुल मधेपुरा जिला एवं सीमावर्ती जिला सहरसा व खगड़िया को जोड़ने वाली मुख्य नहर का पुल का रेलिंग कई वर्षों से टूट कर झूल रहा है। मिल रही जानकारी से पुल के दोनों ओर की रेलिंग टूट कर लटक गई है। जिस कारण आने-जाने वाले वाहन के लिये हमेशा खतरा बना रहता है।
ज्ञात हो कि इस आलमनगर-माली पथ पर सुखासिनी नहर पर बने पुल आवागमन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इस पुल से कई जिले सीधे तौर पर जुड़े हैं। ऐसे में पुल की यह दुर्दशा विकास की वर्तमान परिभाषा पर सोचने को मजबूर कर देती है। इस नहर पर बने छोटी पुल से होकर आलमनगर-मधेपुरा-पूर्णियां-भागलपुर ही नहीं अपितु सहरसा-महेशखूंट-खगड़िया-पटना तक के लिए दर्जनों छोटी-बड़ी गाड़ियां रात-दिन चलती है। ऐसे में इस अति महत्वपूर्ण पुल की टूटी हुई रेलिंग लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से कहीं से भी बेहतर नहीं कही जा सकती ।
कई बार इस टूटी हुई पुल के निर्माण हेतु विभिन्न अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद भी अधिकारी,जनप्रतिनिधि व नेताओं का इस टूटी हुई रेलिंग पर ध्यान आकृष्ट नही हो सका हैं। आए दिन मोटरसाइकिल,ट्रेक्टर, ट्रक के चालक और सवार रात के अंधेरे में दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक