बुधामा में मैया जागरण को लेकर तैयारी जोरों पर, उद्घाटन को पहुंचेंगे मंत्री नीरज सिंह
🔴 मैया जागरण में बुधामा आएगी गायिका डिम्पल भूमि।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में नवरात्र में पूजा अर्चना एवं नवमी के पूजा के साथ-साथ मैया जागरण की तैयारी जोड़ों पर है। इसी कड़ी में बुधामा पंचायत में दुर्गा पूजा (शारदीय नवरात्र) के अवसर पर मैया जागरण की तैयारी जोरों पर है।
आयोजन कमिटी के अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा जागरण समिति की ओर से नवमी की रात्रि में प्रसिद्ध गायिका डिंपल भूमि के द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर आयोजन कमिटी के सदस्य नीरज झा,संजीत कुमार सिंह, उमेश मंडल, सचिव अवधेश मंडल, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र कन्हैया, पूर्व मुखिया रितेश कुमार सिंह (रितु),अधिवक्ता आदित्यनाथ झा,नवकान्त झा, सुबोध चौधरी (गणगण),संजय राम,महेश मंडल,सीताराम सिंह,गोपी मुखिया,अमिताभ मंडल,संजेश सिंह सहित सभी कार्यकर्ता और ग्रामीण पूरे मनोयोग से तैयारी में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम स्थल पर बड़े बड़े पंडालों व स्टेज सहित विद्युत कार्य की तैयारी आकर्षक ढंगों से की जा रही है। कार्यक्रम को लेकर सभी ग्रामीणों का जहां सहयोग मिल रहा है,वहीं सभी एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक