गांधी जयंती के अवसर पर पंचायत में आयोजित की गई आम सभा एवं विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई जयंती

🔴 मनरेगा भवन खाड़ा में आयोजित की गई आम सभा।

🔴 शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्थापना दिवस पर बच्चों ने दिखाए कौशल।

🔴 राजकीय बुनियादी विद्यालय सहित तीन विद्यालयों में एक नवनिर्मित कमरे का मुखिया ने किया फीता काटकर उद्घाटन।

रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क ।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

 
🔴 खाड़ा सहित अन्य पंचायतों में जयंती पर आयोजित की गई आम सभा:-

जयंती के मौके पर खाड़ा पंचायत के मनरेगा भवन बरहकोल तथा नयानगर के पंचायत भवन, शाहजादपुर के पंचायत सरकार भवन तथा बुधामा के पंचायत भवन में अपर सचिव पंचायती राज विभाग एवम प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के आलोक में वित्तीय वर्ष 2025 - 26 के ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने हेतु आम सभा आयोजित की गई। 

इसी कड़ी में खाड़ा पंचायत के बरहकोल में अवस्थित मनरेगा भवन में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई। मौके पर ग्राम सभा में उपस्थित सैंकड़ों लोगों को मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा कई विकास योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को नमन करते हुए मुखिया ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए याद किए। 

इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक ललित कुमार,आवास सहायक बबलू कुमार,वार्ड सदस्य रंजीत ठाकुर, राजकिशोर राम,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,सी के झा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इधर सरपंच मुन्नी देवी ने ग्राम कचहरी कार्यालय खाड़ा में न्याय सचिव भास्कर झा की उपस्थिति में आदरणीय बापू तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। 

नयानगर पंचायत भवन एवं शाहजादपुर के पंचायत सरकार भवन तथा बुधामा के पंचायत भवन में मुखिया द्वारा जयंती के अवसर पर जीपीडीपी तैयार करने हेतु आम सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर मुखिया पंकज कुमार सिंह,बुधामा सीएचओ शकील अख्तर,कार्यपालक सहायक सुनिल कुमार,पंचायत रोजगार सेवक सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य जनता मौजूद थे।

बताते चलें कि पंचायत के सभी सरकारी विद्यालयों और गैर सरकारी संस्थाओं में भी बापू के जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।

🔴 शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित:-

शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 2 अक्टूबर को धूमधाम से जयंती समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शशिकांत सुमन की अध्यक्षता तथा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच मुन्नी देवी, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,चंदन कुमार झा,पत्रकार संजीव कुमार कश्यप,गुड्डू कुमार ठाकुर एवं सुबोध चौधरी गणगण आदि गणमान्य अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों ने देशभक्ति गीत तथा स्वच्छता अभियान पर नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया। जहां नाटक मंचन में अन्नू,रुपा रानी,रिया,निशु तथा सोनम ने भाग ली वहीं गायन में सूरज,आर्यन और सोनम तथा भाषण में नीकिता ठाकुर ने इसके साथ ही देश भक्ति गीत पर रौशन कुमार ने रिकार्डिंग डान्स कर  जलवा बिखेर अपना कौशल दिखाकर दर्शकों तथा छात्र-छात्राओं को मनमुग्ध कर दिया। 

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पारस प्रसाद मेहता,अविनाश कुमार,निरंजन कुमार,अभिनंदन कुमार,अभिनंदन पासवान,कुमारी उग्रतारा,शंभू राम,कौशल कुमार,राहुल जोशी,कुमार गौरव,निखिल रंजन,अखिलेश कुमार,पवन कुमार सुमन,प्रभाकर सिंह एवं प्रधान लिपिक पूनम कुमारी मौजूद रहे।

🔴 विद्यालय में नवनिर्मित भवन का मुखिया ने फीता काटकर किया उद्घाटन:-

राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में प्रधानाध्यापक सुभाषचंद्र मिश्रा एवं शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं तथा सरपंच मुन्नी देवी की गरिमामई उपस्थिति में मुखिया ध्रुव कुमार  ठाकुर ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत नव निर्मित एक कमरे के भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सहायक शिक्षक प्रसून कुमार,बैधनाथ झा,भारत भूषण,कन्हैया कुमार विश्वास,अर्जुन कुमार, शारिरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक राज कुमार रमण,शिक्षा सेवक मकुन रजक ने भी बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित की। 

इधर पुरानी बाजार विद्यालय एवं शिनवारा चबियारी विद्यालय में भी मुखिया ने प्रधानाध्यापक संजय कुमार राम व राजू कुमार की उपस्थिति में फीता काटकर एक नवनिर्मित कमरे से युक्त भवन का उद्घाटन किया और जयंती के शुभ अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

बुधामा उच्च माध्यमिक विद्यालय में अवधेश मंडल,मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में शंकर सिंह ने बापू तथा लालबहादुर शास्त्री के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्रा मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां