श्रीराम कथा : सुखासनी में सात दिवसीय श्री राम कथा का होगा भव्य आयोजन, तैयारी जोरों पर

🔴 राम कथा का आयोजन 4 नवंबर से 10 नवंबर 2024 तक होगा।

🔴 व्यास राधेकृपा साक्षी दीदी जी (श्री धाम बृंदावन) के द्वारा भक्तों को श्रवण करने को मिलेगा श्री राम कथा।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार /उदाकिशुनगंज।

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के ग्राम सुखासनी ( जिला-मधेपुरा) एवं काशनगर पंचायत के सुखासिनी,बराही ( जिला-सहरसा) के आम नागरिकों के सर्वसम्मति से श्री श्री 108 श्री राम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। 

आयोजन की निर्धारित तिथि 4 नवंबर से 10 नवंबर 2024 तक बताया जा रहा है। ग्रामवासियों के द्वारा बताया जा रहा है कि श्री धाम बृंदावन बुन्देल खण्ड से व्यास राधेकृपा साक्षी दीदी जी के मुखारबिंद से श्री राम कथा व प्रवचन श्रवण करने को मिलेगा। इस आयोजन को लेकर जहां लोगों में हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है। वहीं ग्रामीणों द्वारा इस सप्त दिवसीय श्री राम कथा को सफल बनाने हेतु रात दिन एक कर तैयारी में जुटे हुए हैं। 

ग्रामीणों से पत्रकार के बातचीत के दौरान बताया गया कि श्री राम कथा के इस अवसर पर प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक आचार्य द्वारा पाठ एवं दोपहर 3 बजे से रात्रि के 8 बजे तक भजन एवं प्रवचन सुनने को मिलेगा। 

इधर आयोजन कमिटी के सदस्य यज्ञ स्थल पर भव्य मंच के साथ-साथ दूर- दराज से आने वाले भक्तजन और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए पंडाल व विधि व्यवस्था को पूर्ण चुस्त दुरुस्त करने में जुटे हुए है। 

आयोजन कर्ता बराही-सुखासनी के समस्त ग्रामवासियों के द्वारा आयोजन स्थल बराही वार्ड नंबर 12  के इमली गाछी के  मैदान में  श्री  राम कथा का भव्य आयोजन के लिए स्थल का चयन किया गया है। आयोजन स्थल पर मौजूद कार्यकर्ता ने यह भी कहा 10 नवंबर को कथा संपन्न होने के बाद 11 नवंबर को गांव के ही मां बिसहरा रास बाल मंडली सुखासनी (बराही) के द्वारा रात्रि में धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा जा सकता है। 

आयोजन स्थल पर मौजूद सिकंदर मेहता, रूपेश कुशवाहा (पूर्व सरपंच),अनिल मेहता,शंभु मेहता,रमन मेहता,बुलेट ठाकुर, अरुण ठाकुर,सुपारी चौधरी,अवध मेहता, कैलाश महंथ,दिलीप मेहता,शंभु मेहता, उमेश पासवान,कारी पासवान,सुबोध मेहता,पप्पू चौधरी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां