बिहार प्रांतीय संतमत सत्संग के लिए श्रद्धालुओं ने की भूमि पूजन
🔴 खाड़ा पंचायत के सुखासनी में सत्संग मंदिर के आगे होने जा रहा है अधिवेशन।
🔴 स्थानीय लोगों ने दिया सहयोग का आश्वासन।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
प्रखंड क्षेत्र के खारा पंचायत अंतर्गत मेन रोड सुखासनी में सत्संग मंदिर के आगे 9 और 10 नवंबर को होने वाली बिहार प्रांतीय संतमत सत्संग अधिवेशन की तैयारी जोर- शोर से चल रही है। इसी क्रम में खाड़ा पंचायत के सुवासिनी में रविवार 13 अक्टूबर 2024 को समय करीब 12 बजे दिन में सत्संग कार्यक्रम स्थल पर भूमिपूजन किया गया। साथ ही सत्संग स्थल पर सत्संग धर्म ध्वजा गाड़कर पूजा अर्चना की गई। इस समय श्रद्धालुओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में श्री सतगुरु महाराज की जय और धार्मिक नारे से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। भूमि पूजन में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रुप में संत श्री ज्ञानी बाबा ने कहा कि सत्संग बड़े भाग्य से मनुष्य को मिलता है। सत्संग से मनुष्य के पाप टल जाते है।
संतमत सत्संग के दूत संत श्री सतीश बाबा और संत श्री अग्वानंद जी महाराज ने कहा कि आयोजन की सफलता के लिए ग्रामवासी सहित बाहर के सत्संग प्रेमि में काफी दिलचस्पी दिख रहा है।
इस बिहार प्रांतीय संतमत सत्संग में प्रधान आचार्य पूज्यपाद ब्रह्मऋषि चतुरानन्द जी महाराज के मुखारबिंद से सद्ग्रंथ प्रवचन सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा। भूमि पूजन में शामिल श्रद्धालुओ के लिए पूजा समाप्त होने के बाद भंडारा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था।
इधर अधिवेशन के आयोजन के लिए जीतनारायण मेहता ने भूमि उपलब्ध कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
वहीं पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने भी इस आयोजन को सफल बनाने हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही।
इस भूमि पूजन के मौके पर उपस्थित राजकुमार मेहता,धीरेंद्र मेहता,अशोक मेहता,प्रेमलाल मेहता,राजेश मेहता, हरिलाल साह,पंकज रजक,अजीत मेहता,रोहित मेहता, जीतनरायण मेहता,पप्पू मेहता आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक