एनजेए स्थापना दिवस : संघ में अनुशासन आवश्यक,संगठित होकर ही पत्रकार लड़ सकता है अपनी लड़ाई : सी.के.झा

🔴 नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस समारोह।

🔴 संयुक्त रूप से केक काटकर मुंगेर में मनाया गया सातवां स्थापना दिवस।

🔴 मंचासीन अतिथियों का पत्रकारों ने किया बुके,अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत।

दैनिक आजतक डेस्क ।

संगठन इसलिए जरूरी है क्योंकि हम सभी एकजूट होकर हमारे उपर अनर्गल प्रहार,अनावश्यक छींटाकशी, अनावश्यक प्रताड़ना,किसी भी स्वतंत्र  आवाज को दबाने का प्रयास किया जाना,गलत आरोप,बेवजह किसी को तंग करना आदि-आदि का एक स्वर व एक बैनर के नीचे विरोध करना और अपनी सही बातों को जनता-प्रशासन के आगे प्रस्तुत करने हेतू एक दूसरे का साथ दें।

बताते चलें कि पत्रकारों की खंडित टोलियों को एकजूट करने और उनके साथ हो रहे जनता-प्रशासन द्वारा भेदभावपूर्ण रवैए के खिलाफ पत्रकारों द्वारा मिलकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन 22 अक्टूबर 2017  को राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया था। इस समय ही बिहार प्रदेश अध्यक्ष का कमान अबोध ठाकुर को भी मिला था। 

इसी संदर्भ में मुंगेर में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एनजेए) का सातवां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित शहिद स्मारक भवन में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर ने तथा मंच संचालन प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा (चंदन कुमार झा) ने  किया। 

मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कमिटी के प्रतिनिधि राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक सिंह मौजूद थे। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदुस्तान (दैनिक अखबार) के जिला प्रभारी राजेश कुमार झा,प्रभात खबर (दैनिक अखबार) के जिला प्रभारी राणा गौरी शंकर सिंह, दैनिक भास्कर (दैनिक अखबार) के जिला प्रभारी सह एनजेए प्रमंडल के अध्यक्ष त्रिपुरारी मिश्रा,दैनिक जागरण (दैनिक अखबार) के प्रतिनिधि मनीष कुमार मौजूद थे। 

कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित पत्रकारों द्वारा मंच पर उपस्थित संघ के पदाधिकारियों व अतिथियों का बुके,अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

स्वागत के उपरांत संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी सह मंचासीन वरिष्ठ पत्रकार और अतिथियों ने संयुक्त रूप से केक काटकर संगठन के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी एवं सभी ने एक दूसरे को केक खिलाकर एनजेए के सातवें स्थापना दिवस को सेलिब्रेट किया। 

इस स्थापना दिवस समारोह के संगोष्ठी के दौरान वर्तमान समय में पत्रकार संघ की जरूरत विषय पर विशेष चर्चा की गई। 

राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने संगठन के मजबूती और प्रत्येक प्रमंडल,जिला तथा अनुमंडल में इसके  विस्तार और बैठक में पत्रकारों की उपस्थिति को अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी लड़ाई बिना एकजूट होकर नहीं लड़ सकते। समय-समय पर पत्रकार द्वारा अपनी ताकत दिखाने हेतु एक जगह एक मंच पर  उपस्थित होने में न हिचकें। उन्होंने कहा कि ऐसे समारोह के अवसर पर पत्रकार द्वारा अपनी संख्या बल को प्रदर्शित कर अपनी परेशानियों को दूर करने हेतु ताकत जरूर दिखाएं।

बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सुनियोजित ढंग से दर्शकों एवं पाठकों तक प्रस्तुत करना चुनौती पूर्ण कार्य है। ऐसे में विभिन्न मीडिया संगठनों में कार्य कर रहे पत्रकारों के हितों तथा उनके अधिकारों की रक्षा की दिशा में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एनजेए) जैसे संगठन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष ने संगठन में पत्रकारों की अनुशासन की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कनिष्ठ पत्रकार अपने सीनियर पत्रकारों का सम्मान करें। उन्होंने ये भी कहा कि संगठन अनुशासन से ही चलता है। इसमें प्रताड़ित हुए पत्रकारों की रक्षा हेतु आवश्यक कदम समय पर उठाए जाते हैं और न्याय भी दिलवाई जाती है। श्री झा ने कहा कि पत्रकार को प्रशासनिक प्रताड़ना के शिकार होने से पहले पत्रकारिता की लक्ष्मण रेखा और खबर लिखने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। खबर में पक्ष-विपक्ष तथा प्रशासन से इसकी पुष्टि की जरूरत पर बल देना पत्रकारों के लिए जरुरी होता है। इसे यदि हम साथ लेकर चलें तो कदाचित हम ऐसे प्रशासनिक अनावश्यक प्रताड़ना से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी लड़ाई संगठित होकर ही लड़ सकता है। इसलिए बैठक में ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों की उपस्थिति अनिवार्य है।

हिंदुस्तान (दैनिक अखबार) के जिला प्रभारी राजेश कुमार झा,प्रभात खबर (दैनिक अखबार) के जिला प्रभारी राणा गौरी शंकर सिंह,दैनिक भास्कर (दैनिक अखबार) के जिला प्रभारी सह प्रमंडल के अध्यक्ष त्रिपुरारी मिश्रा, दैनिक जागरण (दैनिक अखबार) के प्रतिनिधि मनीष कुमार ने कहा कि खबरों के इस व्यापारीकरण के दौर में खबरों की विश्वसनीयता बनाए रखना भी काफी महत्वपूर्ण है। सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा घटना के कुछ अवधि के भीतर ही खबरों का प्रसारण कर दिया जाता है। जिससे कि समाचार पत्रों के लिए अगले दिन इस खबर को पाठकों के बीच उपलब्ध कराना पत्रकारों के लिए चुनौती से भरा होता है। इसलिए प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को खबरों की गहराई में जाकर हर पहलुओं को देखते और समझते हुए समाचार संकलन करना होता है। 

अपनी अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर ने कहा कि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के सभी जिलों में पत्रकारों को संगठित कर उनके हितों की रक्षा की दिशा में लगातार अपना कार्य करता आ रहा है। संगठन से जुड़े सभी सदस्य संगठन के प्रति अपनी वफादारी लगातार सिद्ध करते आ रहे हैं। जिससे कि संगठन का विस्तार पूरे बिहार भर में हो चुका है। 

बैठक में प्रदेश संरक्षक बालदेव प्रसाद सिंह,प्रदेश कानूनी सलाहकार अनिल भूषण, प्रदेश सचिव नवीन झा,धर्मेंद्र कुमार मिश्रा,राजेश कुमार सिन्हा,कोशी प्रमंडल अध्यक्ष शंकर कुमार व अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी बारी-बारी से पत्रकारों को संगठित होने पर विचार रखे और संगठन के कार्य और उद्देश्य पर भी जानकारी दी।

मौके पर मुंगेर जिला अध्यक्ष ललन राज,डॉ सविता नंदन कुमार,संजीव कुमार कश्यप,वशीम अख्तर, अभिषेक आचार्य,जीबछ यादव,अजय कुमार,प्रमोद कुमार यादव,अरुण कुमार भारती,संजीव रंजन,पवन कुमार चौधरी,मनीष कुमार, विनोद कुमार शर्मा, रंजित कुमार ठाकुर,विजय कुमार विच्छूवाला, प्रवीण कुमार प्रियांशु,विजय कुमार झा सहित संगठन के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी एवं पत्रकार मौजूद थे।

Comments

  1. रिपोर्ट : दैनिक आजतक डेस्क।

    एनजेए स्थापना दिवस : संघ में अनुशासन आवश्यक,संगठित होकर ही पत्रकार लड़ सकता है अपनी लड़ाई : सी.के.झा

    https://dainikajtak.blogspot.com/2024/10/blog-post_23.html

    ReplyDelete

Post a Comment

मान्यवर पाठकमित्र,

आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।

आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।

सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां